Ad

Tag: रॉक गार्डन

ओड़िशा में भी बनेगा एक रॉक गार्डन

चंडीगढ़ की तर्ज पर ओड़िशा में भी एक रॉक गार्डन बनेगा जिस के निर्माण पर ७ करोड़ रुपयों की लागत आएगी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्तावित रॉक गार्डेन अंबापुआ इलाके में बनाया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही 50 लाख रूपए मंजूर कर दिए हैं।
बरहमपुर विकास प्राधिकरण [बीडीए] द्वारा इस परियोजना का कार्यान्वयन होगा
चंडी गढ़ को रॉक गार्डन की सौगात देने वाले ९० वर्षीय पद्मश्री नेकचंद के लिए यह निश्चित ही प्रसन्नता का विषय होगा कि उनके द्वारा स्थापित रॉक गार्डन कि तर्ज पर एक और नायाब शाहकार बनने जा रहा है |गौरतलब है कि चंडीगढ़ के रॉक गार्डनको बनवाने में औद्योगिक +शहरी कचरे का इस्तेमाल किया गया है। पर्यटक यहाँ की मूर्तियों+मंदिरों +महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जातें हैं।हर साल इस गार्डन को देखने हजारों पर्यटक आते हैं। गार्डन में झरनों और जलकुंड के अलावा खुला मंच भी है जहाँ सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती रहती हैं