Ad

Tag: लेलिन की मूर्ति का विखंडन

त्रिपुरा के पश्चात् मूर्ति विखंडन की घटनाओं की निंदा करते हुए केंद्र से तत्काल कार्यवाही के आदेश

[नई दिल्ली]|त्रिपुरा के पश्चात् मूर्ति विखंडन की घटनाओं की निंदा करते हुए केंद्र से तत्काल कार्यवाही के आदेश
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर नाराजगी जताते हुए इनकी रोकथाम के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से परामर्श किया |
गृह मंत्रालय ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए राज्‍यों से कहा है कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाएं। ऐसी घटनाओं में लिप्‍त लोगों के खिलाफ संबंधित नियमों के अंतर्गत मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
देश के कुछ इलाकों से मूर्तियों की तोड़-फोड़ की घटनाओं की शिकायत मिली है।
मालूम हो के त्रिपुरा में वाम दलों का गढ़ ध्वस्त होने के पश्चात् वहां लेनिन की मूर्ति को ढा दिया गया ,जिसे लेकर वामपथियों के साथ ही समूचा विपक्ष भाजपा सरकार के विरुद्ध एकजुट हो गया है| लेनिन रूस के वामपथि विचारधारा के कट्टर नेता थे| भाजपा नेताओं का कहना है के अभी भी त्रिपुरा में वामपंथी केयरटेकर सरकार है इसके बावजूद घटना पर तत्काल नोटिस लेते हुए कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं |गौरतलब हे के जिस क्रेन से लेलिन की मूर्ति को गिराया गया उसका ड्राईवर गिरफ्तार कर लिया गया है चूँकि यह जमानती अपराध था सो उसे जमानत मिल चुकी है |