Ad

Tag: लोक सभा स्थगन

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।