Ad

Tag: वाइट हाउस

बराक ओबामा की प्रशासनिक कुशलता से अमेरिका के विकास की गाडी फिर से पटरी पर लौट रही हैं

वाशिंगटन द्वारा अमेरिकन गवर्नमेंट को हाईजेकड किये जाने के उपरांत भी अब अमेरिकन ग्रोथ प्रगृति पर आ गई हैइसके लिए ओबामा प्रशासन को श्रेय दिया गया है|गवर्नमेंट शट डाउन के बाद बेशक विकास में बाधा आई थी लेकिन ओबामा प्रशासन की कुशलता से अब पुनः विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई है |
व्हाईट हाउस से तीन ग्राफिकस जारी हुए हैं इनमे अमेरिका की ग्रोथ प्रदर्शित की गई है जिसके अनुसार मात्र
[१]अक्टूबर महीने में २०४००० नौकरियां दी गई है
[२]बीते ४४ महीनों में ७.८ मिलियन नौकरियां प्राइवेट सेक्टर्स में आई हैं
[३] बजट घाटे[डेफिसिट]को ५०%कम करके ४.१%पर लाने में सफलता मिली है |
वाइट हाउस के सौजन्य से

अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं

ओबामा केअर के सौजन्य से अब अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं | प्रेसिडेंट ओबामा के एक सहायक डेविड सिमस के अनुसार पहली अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अफोर्डेबल केअर एक्ट यंग जेनेरेशन के लिए बेहद लाभ कारी साबित हो रहा है | हेल्थ &ह्यूमन सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ इन्शुरन्स मार्किट प्लेस के आधे यंग एडल्ट लाभार्थियों को मात्र प्रति माह ५० $ का भुगतान ही करना होगा| एडवोकेसी ग्रुप [Jesse Lee ] जेस्सी ली ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि यंग अमेरिकन्स बड़ी संख्या में अफोर्डेबल केअर एक्ट के समर्थन में आ गए हैं|जनरेशन प्रोग्रेस की ऐनी जॉनसन [ Anne Johnson ] का दावा है कि यह स्कीम और अफोर्डेबल हो सकेगी|

अमेरिकन शट डाउन बिना वर या श्राप के फ़िलहाल टल गया,भारत में होता तो बिना शक कहते ये तो नूरा कुश्ती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अमेरिकन डेमोक्रेट चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाड़े डायनामिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा का कमाल+ रिपब्लिकन्स ने भी मान लिया हसाडा जलाल + कर्ज सीमा संकट टल गया +ओये १६ दिन के शट डाउन का खत्म हो गया धमाल|अब तो हसाडी इकॉनमी एक बार फिर दुनिया के सर चढ़ कर बोलेगी|

झल्ला

अरे मेरे नहाते धोते साहब जी इस शट डाउन का कोई वर या श्राप नहीं दिख रहा| ना तो ओबामा केयर पर कोई सहमती बनी और ना ही इसे वापिस लिया गया उलटे $ 24 billion का नुक्सान अलग हो गया अगर यही भारत में होता तो इसे सरकार और विपक्ष की आपसी मिली भगत कहा जाता |नहीं समझे अरे भाई नूरा कुश्ती

अमेरिका में सत्ता रुड डेमोक्रेट्स ने ओबामा केयर नीति के समर्थन में अपने विरोधी रिपब्लिकन्स पर जवाबी हमले तेज किये

अमेरिका में सत्ता रुड डेमोक्रेट्स ने ओबामा केयर नीति के समर्थन में अपने विरोधी रिपब्लिकन्स पर जवाबी हमले तेज किये| राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थकों ने ऍम अमेरिकन्स से सपोर्ट के लिए अभियान छेड़ा हुआ है|
अमेरिका में सत्ता रुड डेमोक्रेट्स ने अपने विरोधी रिपब्लिकन्स पर जवाबी हमले तेज कर दिए हैं| ओबामा केयर को लेकर शुक्रवार को रिपब्लिकन्स के विरोध को डेमोक्रेट्स ने इसे अपने विरोधियों की मनोग्रहीत पुराणी राजनीतिक मानसिकता बताया |
शुक्रवार को रिपब्लिकन्स ने ओबामा केयर नीति के अंतर्गत दिए जाने वाले फंड के विरोध में सरकार को ठप्प करने की धमकी दी| इसे मिडिल क्लास विरोधी मानसिकता बताते हुए दकियानूसी कुछ रिपब्लिकन्स पर निशाना साधा है|
CourtesyWhiteHouse

रिचर्ड कोर्द्रय बने नए कंज्यूमर वाच डॉग :ओबामा ने दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ Consumer Financial Protection Bureau. ] के निदेशक पद के लिए रिचर्ड कोर्द्रय[ Richard Cordray ] के नाम पर सहमती प्रदान करने के लिए दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया|
इस ब्यूरो[ CFPB ] के माध्यम से .छात्र और उनके अभिभावकों के लिए स्टूडेंट लोन+क्रेडिट कार्ड की शर्तों को समझना आसान किया जाएगा| बुजुर्गों के साथ ठगी करने वाले कर्ज दाताओं को हतोत्साहित किया जा सकेगा| इससे वास्तविक व्यापारी और उपभोक्ताओं को सामान रूप से लाभ होगा \
courtesy White House

व्हाईट हाउस में सेकंड एन्नुअल किड्स स्टेट डिनर में नन्हे शेफ्स [ chefs ]की धूम रही

व्हाईट हाउस में आज नन्हे शेफ्स [ young chefs ]की धूम रही| ५४ नन्हे शेफ्स की रेसिपी[ recipes ] के लिए एपिक्युरियस हेल्दी लंच टाईम चैलेंज [Epicurious’ Healthy Lunchtime Challenge] के विजेताओं को आज व्हाईट हाउस में सेकंड एन्नुअल किड्स स्टेट डिनरके लिए प्रथम महिला मिशेल[ First Lady Michelle Obama ] द्वारा स्टेट डाईंग रूम में आमंत्रित किया गया था|
[१] इस अवसर पर नन्हे मुन्ने पत्रकारों से प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने वार्ता भी की|इस अवसर पर अनेकों रोचक घटनाएं भी घटी|प्रथम महिला के साथ ही प्रेजिडेंट [2]ओबामा के आगमन की खबर सुन कर किचन में कार्य कर रहे व्हाईट हाउस के सभी शेफ्स आश्चर्य चकित हो गए और खड़े होकर मुख्य अतिथि को हेलो कहा|
[३]राचेल क्रो [ Rachel Crow ]ने आकर्षक गीत सुना कर सभी कोमंत्र मुग्ध कर दिया|अनेकों बच्चों ने स्टेज पर चढ़ कर उनके साथ डांस भी किया

[४]स्वादिष्ट स्वास्थ्य वर्धक डिनर की सर्वत्र प्रशंसा की गई| [५]बच्चो को स्टार ट्रीटमेंट मिला[६] नए दोस्त बनाये गए[

बराक ओबामा ने सुसेन राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करके विदेश नीति पर पकड़ मजबूत की

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुसेन राइस[ Susan Rice ] को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। इससे व्हाईट हाउस की पकड़ अमेरिका की विदेश नीति पर मजबूत हो सकेगी|सुसेन फिलहाल संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं। टॉम डॉनिलन जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देंगे।सुसेन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में टॉम डॉनिलन[ Tom Donilon ] का स्थान लेंगी, व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ओबामा ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र में राइस का स्थान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से जुड़ी रहीं सामंथा पॉवर लेंगी। राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने के इस निर्णय से रिपब्लिकन[विपक्षी] सांसद नाराज हैं। ओबामा ने राइस को ‘निडर’ + न्याय +मानवीय सम्मान के साथ काम करने वाली देशभक्त बताया है । सुसेन पर बेनगाजी में अमेरिकी नागरिकों पर हमले के बारे में देश को भ्रमित करने का आरोप है|इसी आरोप के चलते उन्हें विदेश मंत्री नही बनाया जा सका|
48 साल की राइस इस नियुक्ति के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे करीबी घेरे में आ जाएंगी, यह जगह अब तक टॉम डेनिलॉन के पास थी. डेनिलॉन चार साल तक यह जिम्मेदारी उठाने के बाद इस साल जुलाई में पद से हट रहे हैं.
राइस ने 2008 में राष्ट्रपति के चुनाव अभियान के साथ उनके साथ काम करना शुरू किया था हालांकि वह उसके पहले से ही उनकी और उनके कई सलाहकारों की करीबी दोस्त हैं. ईरान और उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों की बड़ी पैरोकार रही हैं. राइस ने लीबिया के विद्रोहियों को गद्दाफी के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों की सैन्य मदद के लिए भी काफी दबाव बनाया. वह बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति काल में भी सुरक्षा मामलों से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं|

बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया के लिए यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने न्याय पालिका की मजबूती बनाये रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया की यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया केलिए यूं एस .अपील न्यायालय [Court of Appeals] में तीन सदस्यों को नामित किया है|व्हाईट हाउस के रोज गार्डन[ Rose Garden ] में दिए संबोधन में ओबामा ने बीते दिन रोबर्ट लीओन विल्किंस [ Robert Leon Wilkins, ]+कार्नेलिया नीना पिल्लार्ड [ Cornelia “Nina” Pillard,]और पेट्रीशिया अन्न मिलेट [ Patricia Ann Millett. ]के नामो की घोषणा की |डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सिर्किट की अदालत को अमेरिका में दूसरा महत्वपूर्ण स्थान का गौरव हासिल है|
ओबामा के अनुसार सही न्याय प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए अदालतों में रिक्तियां [ short-staffed ] नही होने देना चाहिए|डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सर्किट में तीन रिक्तियां हैं इन्हें भरने के लिए वर्तमान नामांकन किया गया है|
गौरतलब है के कैतलिन हल्लिगन [Caitlin Halligan,] ने इस्तीफा दिया है | २०१० में प्रेजिडेंट ओबामा ने ही इन्हें नामित किया था लेकिन सीनेट ने ढाई साल तक कन्फर्म नहीं किया इसी कारण इन्होने इस्तीफा दे दिया|अब ग्यारह सीटों वाली इस कोर्ट में तीन रिक्तिया हो गई|प्रेजिडेंट ओबामा ने स्वस्थ्य डेमोक्रेसी के लिए[१] कार्यकारिणी[ executive, ][२]वैधानिक [ egislative ][३] न्यायपालिका [ judiciary ]की शक्तियों के महत्त्व को अलग अलग बनाये रखे जाने पर जोर दिया|
COURTESY
White House