Ad

Tag: शब्द और स्पर्श

इन्द्रियां पाप कर्म से दूर होकर शुभ कर्मों में प्रवृत्त होकर कीर्ति वाली हों ; गीतोपदेश

राग द्वेष विमुक्तेस्तु विषयानिन्द्रियैश्चरन।
आत्मवश्यैर्विधेयात्मा प्रसादमधिगच्छति।
भाव: भगवान श्री कृष्ण श्रीमद्भगवत गीता में अर्जुन को इन्द्रियों के विषय सुख का वर्णन करते हुए कहते हैं – पांच ज्ञानेन्द्रियों के रूप,रस,गंध,शब्द और स्पर्श ये पांच विषय हैं जिनके सेवन से सुख की अनुभूति होती है । सुख से अनुराग हो उठता है , अनुराग से आसक्ति और जिससे विवेक खो जाता है क्योंकि मनचाही नहीं हो पाती तो वह अविवेकी होकर पापकर्म को प्रदत्त होता है । अतः निरंतर सुख की कामना रखने वाले को विषयों के प्रति संयम और इन्द्रियों का निग्रह करना आवश्यक है । इसलिए साधक को अंतर्यामी परमात्मा से प्रार्थना करनी चाहिए कि मेरी इन्द्रियां पाप कर्म से दूर होकर शुभ कर्मों में प्रवृत्त होकर कीर्ति वाली हों ।
श्री कृष्ण का गीतोपदेश ,
प्रस्तुती राकेश खुराना