Ad

Tag: शहरी विकास मंत्रालय

दिल्ली में कनाट प्लेस और खान मार्किट हों वाहन मुक्त :वैंकेया नायडू

[नई दिल्ली] कनाट प्लेस और खान मार्किट होंगे वाहन मुक्त
केंद्रीय मंत्री नायडू ने हवाई अड्डे -कनॉट प्‍लेस सड़क को विश्‍व स्‍तर के अनुभव वाली सड़क बनाने और कनॉट प्‍लेस, खान मार्किट को ‘वाहन मुक्‍त जोन’ बनाने के लिए कहा है
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने एनडीएमसी की स्‍मार्ट सिटी योजना की प्रगति की समीक्षा की
केन्‍द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की स्मार्ट सिटी योजना कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की इस क्षेत्र में मौलिक परितर्वतन लाने की दिशा में कई निर्देश दिए, ताकि एनडीएमसी अन्‍य स्‍मार्ट शहरों के लिए भी एक प्रकाश स्‍तंभ के रूप में कार्य कर सके।
श्री नायडू ने वायु प्रदूषण और यातायात की भीड़ के बारे में चिंता व्यक्त एनडीएमसी से कनॉट प्‍लेस और खान मार्किट को वाहन मुक्‍त जोन में परिवर्तित करने के लिए कहा और इसके लिए यातायात प्रबंधन, पार्किंग और अंतिम छोर तक संपर्क के लिए आवश्यक योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और दिव्‍यांग व्यक्तियों के लाभ के लिए विद्युत वाहनों की शुरूआत करने का सुझाव दिया।
एयरपोर्ट से कनॉट प्लेस तक सड़क के बुरे रखरखाव के बारे में चिंता जाहिर करते हुए उन्‍होंने निर्देश दिया कि एनडीएमसी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस सेक्‍शन को स्‍मार्ट सड़क में तबदील करने के लिए आवश्‍यक प्रयास करने चाहिए और इस कार्य में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, सड़क के साथ–साथ लैन्ड्स्कैपिंग जैसे सभी आवश्‍यक प्रावधान शामिल किये जाएं, ताकि ये सड़क विश्‍वस्‍तर की लगी। उन्होंने गुणवत्ता युक्‍त फुटपाथ और बिना मोटर वाहन मुक्‍त परिवहन संरचना की जरूरत पर जोर दिया। एनडीएमसी क्षेत्र में सभी सड़को को स्मार्ट खंब, स्मार्ट बस स्टॉप, स्मार्ट पार्किंग, स्‍मार्ट पैदल यात्री क्रॉसिंगों, पैदल और साइकिल रास्ते, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, 3 डी ज़ेबरा क्रॉसिंग, और स्टील फर्नीचर आदि की व्‍यवस्‍था के साथ स्मार्ट बनाया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने यह भी सुझाव दिया कि जाम, यातायात का रास्‍ता बदलने के सुझाव, मौसम, प्रदूषण और अन्‍य सार्वजनिक जानकारी सहित यातायात प्रवाह के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए सभी प्रमुख स्‍थलों पर डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएं। उन्‍होंने एफएम और सामुदायिक रेडियो के माध्यम से सतत आधार पर ऐसी जानकारी प्रसारित करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि पूरे एनडीएमसी एरिया में वाईफाई सुविधा उपलब्‍ध कराई जाई जानी चाहिए

शहरी भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रवासियों को आमंत्रण के साथ सीपीडब्‍ल्‍यूडी के अकर्मण्य इंजीनियर बर्खास्‍त

[नई दिल्ली] शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने आधुनिक शहरी भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया और प्रशासनिक सुधारों का परिचय देते हुए सीपीडब्‍ल्‍यूडी के वरिष्‍ठ इंजिनियर [इलेक्ट्रिकल] को ड्यूटी से २४ साल तक गैर हाजिर रहने पर बर्खास्‍त भी किया
शहरी विकास मंत्री एम वेकैंया नायडू ने अनुशासनहीनता के लिए सीपीडब्‍ल्‍यूडी के वरिष्‍ठ अधिकारी को बर्खास्‍त किया और मामले में देरी के लिए जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए
शहरी विकास मंत्री श्री नायडू ने केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग- सीपीडब्‍ल्‍यूडी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी को अवैध रूप से ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के लिए सेवा से बर्खास्‍त करने का आदेश दिया है। मामले की जांच में कार्यकारी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) श्री ए. के. वर्मा के जान-बूझकर कर ड्यूटी से गैर हाजिर रहने का पता चलने पर श्री नायडू ने यह निर्णय लिया।
श्री ए. के. वर्मा ने 1980 में सहायक इंजीनियर के तौर पर विभाग में सेवा की शुरूआत की थी। वह वर्ष 1990 दिसम्‍बर में अर्जित अवकाश पर चले गए और उसके बाद सेवा में नहीं लौटे। वह अवकाश बढ़ाये जाने के लिए आवेदन करते गए, जिसे स्‍वीकार नहीं किया गया और उन्‍हें कार्य पर लौटने के लिए कहा गया। सितम्‍बर, 1992 में जांच बैठा दी गई।
विभाग की कार्य प्रणाली के अनुसार और जिम्‍मेदारी तय करने के लिए श्री वेकैंया नायडू ने मंत्रालय का पद भार संभालने के बाद मामले की सतर्कता और अनुशासनात्‍मक पुनर्समीक्षा करने और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। इस बीच श्री वर्मा वापस लौट आए हालांकि उन्‍हें सेवा से बर्खास्‍त करने के निर्देश श्री नायडू ने जारी किए हैं। श्री नायडू ने वर्ष 2007 से मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए जिम्‍मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय करने को भी कहा है।
श्री एम वैंकेया नायडू ने 1200 बिलियन अमरीकी डॉलर की नई शहरी योजनाओं में निवेश के अवसरों का शुभारंभ किया और आधुनिक शहरी भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया
उन्होंने कहा महात्‍मा 100 साल पहले के आंदोलन के नेता थे, जबकि श्री मोदी आज के नेता हैं

सीपीडब्ल्यूडी ने किया 53 शहरों के पौने दो लाख मकानों की शिकायतों को 6घंटे में निबटाने का वायदा

सीपीडब्ल्यूडी ने किया 53 शहरों के पौने दो लाख मकानों की शिकायतों को 6घंटे में निबटाने का वायदा
सीपीडब्ल्यूडी के मेंटिनेंस चार्टर’ में 53 शहरों के पौने दो लाख मकानों की आपातकाल और छोटी शिकायतों का निस्तारण 6 घंटे से 3 दिन के भीतर करने का वायदा किया गया है |
सीपीडब्ल्यूडी ने बेहतर सेवा और वितरण बढ़ाने के लिए पहली बार ‘मेंटिनेंस चार्टर’ की शुरूआत की
देशभर में किए जाने वाले रखरखाव के कार्यों में उपभोक्ता संतुष्टि के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) द्वारा ‘मेंटिनेंस चार्टर’ लागू किया गया है, जिसमें विभिन्न शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण निर्धारित किया गया है। पहली बार लागू किए गए इस चार्टर को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वैंकेया नायडू ने मंजूरी दी है।
सीपीडब्लूडी देशभर के 53 शहरों में सामान्य पूल रिहायशी आवास के तहत 1,76,000 मकानों का रखरखाव करता है।
इसके अतिरिक्त कुल 22,60,000 वर्ग मीटर कार्यालय क्षेत्रफल का रखरखाव भी सीपीडब्लूडी द्वारा किया जाता है।
आवासीय और गैर आवासीय भवनों जिनमें प्रसिद्ध स्मारक और राष्ट्रपति आवास, संसद भवन, उच्चतम न्यायालय, अस्पताल, महाविद्यालय, खेल परिसर आदि जैसे महत्वपूर्ण भवनों के रखरखाव का कार्य भी सीपीडब्लूडी द्वारा किया जाता है।
मेंटिनेंस चार्टर के तहत विभिन्न शिकायतों के निपटारे की समय सीमा की सूचना सार्वजनिक करेगी। इसका विवरण इस प्रकार है:
क्र. सं.== शिकायत की प्रकृति==================================================शिकायत निस्तारण की समय सीमा
1].आपातकालीन (नाली जाम, बिजली और जल आपूर्ती सुचारू करना, खराब स्विच, पौधों में पानी, बाड़े की कटिंग, मेनहोल्स आदि)=====6 घंटे
2].छोटी शिकायतें (नालियों की सफाई, पानी ओवरफ्लो, पाइपलाइन और स्वच्छता अधिष्ठापन, आंतरिक तारें आदि)===============3 दिन
3]मुख्य शिकायतें (आंतरिक तारें, दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत आदि=========================================30 दिन
4].समयबद्ध सेवाएं (सफेद कपड़े धोना, चित्रकला, पानी के टैंक की सफाई आदि)======================================60 दिन
5]टाइप-I टाइप-IV मकानों कों (सुरक्षा और सुरक्षा बढ़ाने आदि का प्रमुख कार्य) सुधार कार्य===============================60 दिन
6]टाइप-V और उससे ऊपर के मकानों का उन्नयन========================================================= 75 दिन

Urban Development Minister Adopts a Ravaged Fishersmen Village for Rehabilitation

[New Delhi]Central Minister M.Venkaiah Naidu Adopts a Ravaged Village for Rehabilitation.Announces One month Salary And Rs 25 Lakhs From MP Fund
Urban Development Minister Shri M.Venkaiah Naidu has adopted ‘ChepalaUppada’ village of Visakhapatnam district in Andhra Pradesh for rehabilitation and development in the aftermath of recent cyclone ‘Hudhud’ that ravaged north coastal districts of the state.
This fishermen village and the surrounding hamlets were severely affected by the cyclone. Visakhapatnam Steel Plants contributed Rs.5.00 cr whereas Shri Naidu has decided to donate his one month salary besides a contribution of Rs.25.00 lakhs from MPLADS funds for rebuilding of ‘ChepalaUppada’ village and adjoining hamlets. Resources will also be mobilized from other sources like Trusts and NGOs in this regard. Nellore based ‘SwarnaBharati Trust’ offered Rs.10.00 lakhs for rehabilitation of this village.
Over the last two days, Shri Venkaiah Naidu has extensively toured the cyclone affected areas of north coastal Andhra Pradesh for an assessment of the ongoing rehabilitation efforts. He convened a meeting of representatives of over 20 central government departments and agencies at Visakhapatnam and reviewed the measures being taken for restoration of different kinds of services to the public. He also reviewed the progress on the rehabilitation front with Collectors of Visakhapatnam, Vijayanagaram and Srikakulam districts. Shri Naidu also discussed the situation with Andhra Pradesh Chief Minister Shri N.Chandrababu Naidu.
During his discussions with AP Chief Minister, Shri Venkaiah Naidu suggested that a separate entity may be created for integrated development of Visakhapatnam with representation from the central government for promoting ‘Smart City’ features.
Shri Venkaiah Naidu spoke to Finance Minister Shri ArunJaitely over phone and urged him to direct the concerned for speedy settlement of insurance claims and rescheduling of bank loans of all the cyclone affected. Shri Jaitely assured Shri Naidu that needful would be done.
Expressing concern over soil erosion of beaches of Visakhapatnam, Shri Venkaiah Naidu said, this issue will be taken up with the union environment ministry for taking long term measures. He directed the municipal authority to take necessary awareness generation measures for preventing littering of beaches as part of ‘Swachh Bharat Mission.’ He also participated in the cleaning of beaches along with local people.