Ad

Tag: शेयर बाज़ार

भारतीय शेयर बाज़ार ने नए साल की सर्दी में भी तेज़ी का अहसास कराया

भारतीय शेयर बाज़ार ने तेज़ी का अहसास कराया

सर्दी में जकडे आये नए साल में भारतीय शेयर बाजारों ने तेज़ी की गर्मी का अहसास कराया |नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से हुई और आज मंगलवार को साल के पहले ही दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.74 अंकों की तेजी के साथ 19,513.45 पर खुला और 154.10 अंकों यानी 0.79 %की तेजी के साथ 19,580.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,623.76 के ऊपरी और 19,508.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीते साल पहले के बंद स्तर से सेंसेक्स मंगलवार को 26.70 % ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार 30 दिसम्बर 2011 को सेंसेक्स 15,454.92 पर बंद हुआ और आज बाज़ार खुला |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 5,937.65 पर खुला और 45.75 अंकों यानी 0.77 % की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,963.90 के ऊपरी और 5,935.20 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाज़ार ने झटका खाया: sensex down with 211.92 Points and nifty 68.70

देश के शेयर बाजारों में आज शुक्रवार को गिरावट दर्ज़ की गई| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.92 अंकों की गिरावट के साथ 19,242.00 पर और निफ्टी 68.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,847.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.37 अंकों की गिरावट के साथ 19,394.55 पर खुला और 211.92 अंकों यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19,242.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,394.55 के ऊपरी और 19,221.12 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,888.00 पर खुला और 68.70 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 5,847.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,888.00 के ऊपरी और 5,841.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (3.51 फीसदी), धातु (1.80 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.66 फीसदी) और बिजली (1.63 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में रियल्टी और धातु क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा

शेयर बाज़ार ने झटका खाया:

५५.०६ रही
[१] सेंसेक्स 211.92 अंकों की गिरावट के साथ 19,242.00
[२]>निफ्टी 68.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,847.70
[३]बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.37 अंकों की गिरावट के साथ 19,394.55 पर खुला और 211.92 अंकों यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19,242.00 पर बंद हुआ।
[४]सेंसेक्स ने 19,394.55 के ऊपरी और 19,221.१२
[५]नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 5,888.00 पर खुला और 68.70 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 5,847.70

बाज़ार का एरो लगातार हरा रंग [ऊपर] दिखाने के बाद आज लाल रंग[नीचे] में तब्दील हो गया|

सरकार के आर्थिक सुधार से जुड़े फैसलों की घोषणा करने की वजह से लगातार हरा एरो[ऊपर] दिखाने वाला इंडेक्स आज लाल रंग[नीचे] में तब्दील हो गया| शुरुआत में बाजार में तेजी दिखी लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू होने से गिरावट का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स 120 अंक की गिरावट के साथ 18,938 के स्तर पर यानि 0.63%और निफ्टी 41 अंक गिरकर 5,747 के स्तर परअर्थार्त ०.७०%पर बंद हुआ।निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू होने और मुनाफावसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई। निफ्टी 5800 के स्तर के ऊपर खुला। इसके बाद बाजार में मजबूती पर कारोबार होने लगा लेकिन अचानक निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू होने की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार अपने-आप रुक गया। इस दौरान निफ्टी 5800 के स्तर के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 18,757 और निफ्टी 4888 लाल निशान पर चले गये। दरअसल एमके ग्लोबल के 59 गलत सौदों की वजह से निफ्टी में सर्किट फिल्टर लागू हो गया, जिससे एक्सचेंज का कारोबार रुक गया था।९.५५ से १०.०५ तक कारोबार प्रभावित रहा हालाँकि एनएसई के स्पष्टीकरण के बाद 10:05 बजे बाजार में दोबारा खरीद-बिक्री शुरू हो गयी और बाजर वापस हरे निशान पर लौट आया लेकिन जल्द ही अपनी बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया। इस दौरान अनेकों निवेशकों को भारी हानि होने के भी समाचार हैं|

बाज़ार का एरो लगातार हरा रंग [ऊपर] दिखाने के बाद आज लाल रंग[नीचे] में तब्दील हो गया|

शेयर बाजारों में आज शुक्रवार को उछाल देखा गया

देश के

शेयर बाजारों में आज शुक्रवार को उछाल देखा गया

इससे निवेशकों में उत्साह रहा| बाज़ार पंडितों के अनुसार यह उछाल अन्तराष्ट्रीय संकेतों के बल पर हुआ है| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.24 अंकों की तेजी के साथ 18,762.74 पर और निफ्टी 53.80 अंकों की तेजी के साथ पर 5,703.30 मनोवैज्ञानिक स्तर पर बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.48 अंकों की तेजी के साथ 18,704.98 पर खुला और 183.24 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 18,762.74 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,869.94 के ऊपरी और 18,698.51 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 5,684.80 पर खुला और 53.80 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 5,703.30 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,735.15 के ऊपरी और 5,683.45 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 13 में से मात्र एक सेक्टर रियल्टी में 0.37 फीसदी की गिरावट देखी गई।
शुरुआती कारोबार में ही बाजार में तेजी देखने को मिली। हालाँकि दोपहर के कारोबार में बाजार की तेजी में थोड़ी कमी आयी। लेकिन बाजार में दिन भर मजबूती पर ही कारोबार होता रहा।