Ad

Tag: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्‍बल

कोविड पीड़ित डाक कर्मचारियों को ₹ 10 लाख की क्षतिपूर्ति

(नईदिल्ली)डाक कर्मचारियों को ₹ 10 लाख की क्षतिपूर्ति
कोविड-19 परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) सहित सभी डाक कर्मचारियों को कर्तव्य निवर्हन के दौरान बीमारी का शिकार हो जाने पर 10 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा।
ये दिशानिर्देश संकट की समाप्ति तक पूरी अवधि तक के लिए लागू रहेंगे।
डाक विभाग अनिवार्य सेवाओं के तहत आता है
ग्रामीण डाक सेवक सहित डाक कर्मचारी ग्राहकों को मेल डिलीवरी, डाक घर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा देने, एईपीएस सुविधा के तहत किसी भी बैंक और किसी भी शाखा से ग्राहकों के दरवाजे तक धन की निकासी को सरल बनाने के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, डाक घर स्थानीय राज्य प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क कर देश भर में कोविड-19 किट, फूड पैकेट, राशन एवं अनिवार्य दवाओं आदि की प्रदायगी भी कर रहे हें।

रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये

[नई दिल्ली]रवि शंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016 प्रदान किये
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी रवि शंकर प्रसाद ने कल विशिष्‍ट विजेताओं को ‘डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार’ प्रदान किये।
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजिटल इंडिया द्वारा पुरस्‍कारों का पहला संस्‍करण आयोजित किया।
उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को प्‍लेटिनम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है।
वहीं, गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के ई-परमिट और पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार जीतने में सफल रहे हैं।
ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी में भारत के महापंजीयक कार्यालय ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीतने में सफल रहा है, जबकि राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने रजत पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।
सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए माईगव (MyGov) ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार हासिल किया है, जबकि रजत पुरस्‍कार कोयंबटूर शहर नगर निगम को प्राप्‍त हुआ है।
ज्‍यूरी च्वाइस सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को हासिल हुई।
स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सूरत नगर निगम ने जीता। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम और वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान ट्रैकिंग सिस्टम – मदुरै निगम को क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार हासिल हुये हैं।
सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को हासिल हुआ। मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीता, जबकि रजत पुरस्‍कार विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को प्राप्‍त हुआ।
पी. पी. चौधरी द्वारा एक व्‍यापक सरकारी सेवा पोर्टल भी लांच किया गया।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री पी. पी. चौधरी, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव श्रीमती अरुणा सुंदरराजन, मुख्‍य वैज्ञानिक सलाहकार आर. चिदंबरम, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव श्री अजय कुमार, एनआईसी की डीजी श्रीमती नीता वर्मा; श्रीमती अल्‍का मिश्रा, एसटीडी और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं एनआईसी के वरिष्‍ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे

श्री माता वैष्णोदेवी शक्तिपीठ में वाई-फाई[१०००वां]हॉटस्पॉट आज से शुरू

[नई दिल्ली,जम्मू ]श्री माता वैष्णो देवी शक्ति धाम में वाई-फाई हॉटस्पॉट आज से शुरू::यह १०००वां हॉटस्पॉट है
केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज माता वैष्णो देवी धाम में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।
अब देशभर के देवी भक्त माँ वैष्णो देवी के आसपास से सुविधाएं पा सकेंगे।
यह 1000वां वाई-फाई हॉटस्पॉट है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को आधुनिक बनाने की सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में यह प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रासंगिक है क्योंकि आज दूरसंचार क्षेत्र इसी तरह ही प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अपना नेटवर्क उन्नत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, इसमें 21000 बीटीएस की क्षमता और बढ़ाई गई है। इसके अलावा 13000 बीटीएस को भी शामिल किया जाएगा जिसका बीएसएनएल अपनी 3जी सेवाओं में इस्तेमाल करेगा।
इस के अंतर्गत देशभर के सभी धार्मिक, पर्यटन और महत्वपूर्ण स्थलों को सीधे जोड़ा जाना है। समूचे देश में योजना के पहले चरण में 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित करने का प्रस्ताव है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad launched the new initiatives of BSNL including Wi-Fi at Vaishno Devi & mobile network enhancement plan, at a function, in New Delhi on March 17, 2016.
The Secretary, DeitY, Shri J.S. Deepak and other dignitaries are also seen.

“The Millennial”Mark Zuckerberg Offered Innovative Help To Serve Humanity In India

“The Millennial”Mark Zuckerberg Offered Innovative Use Of Facebook To Serve Humanity In India
Facebook CEO Mark Zuckerberg “The Millennial” calls on Indian PM And I T Minister
The founder and CEO of Facebook, Mr. Mark Zuckerberg, called on the Prime Minister Shri Narendra Modi on Friday
They discussed a wide range of issues revolving around the innovative use of Facebook as a platform to engage with a large audience in the service of humanity.
The Prime Minister spoke to Mr. Zuckerberg about the Swachh Bharat Mission. It may be recalled that that the Prime Minister shared his ‘Why Clean India’ (Before) and ‘My Clean India’ photo along with a video on Facebook on October 3rd, 2014. Mr. Mark Zuckerberg said that Facebook wants to work with the Government of India in the fields of healthcare and education, providing a range of services to the people. Mr. Zuckerberg added that Facebook will help in the creation of the Clean India Mobile App and that it would be launched soon. This would give a strong impetus to the Swachh Bharat Mission.
They also talked about the Digital India initiative. Mr. Zuckerberg said that he is extremely excited about the Digital India initiative of the Government of India. Prime Minister asked Mr. Zuckerberg to identify some domains of Digital India where Facebook can get involved and help.
During the meeting the Prime Minister pointed that a lot of terrorist elements are using social media platforms to recruit members to join them. This is unfortunate and that we need to think of the role social media can play to stop terror, he added.
Shri Modi recalled how he used social media during campaigns such as tracking the missing children, during his tenure as Chief Minister of Gujarat and how it gave wonderful results. The Prime Minister appealed to Mr. Zuckerberg to promote India’s rich tourism potential through Facebook. He asked Facebook to look at how to enhance Internet literacy along with Internet connectivity.
Mark Also met Ravi Shanker P rasad Minister for I T And Discussed Various Social Issues
Photo Caption
The CEO of Facebook, Mr. Mark Zuckerberg calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on October 10, 2014.

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पांच लाख पृष्‍ठों वाला पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी की धरोहर पर पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज महात्‍मा गांधी की धरोहरों से संबंधित पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला एक पोर्टेल राष्‍ट्र को समर्पित किया।डॉ मन मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी विरासत पोर्टल इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया में गांधीजी को सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी-चालित पहल है। यह महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्य और विचारों पर सर्वाधिक प्रमाणिक खुले स्रोत संग्रहालय में से एक बनाने की आकांक्षा के साथ तैयार किया गया है। मुझे विश्वास है कि यह आने वाली पीढ़ियों, खासतौर से दुनियाभर के युवाओं के लिए बहुमूल्य स्रोत होगा। उन्होंने कहा कि यह स्व-प्रमाणित सत्य है कि ज्ञान समावेशी प्रक्रिया होनी चाहिए जहां सीखने के लिए बाधाएं व्यवस्थित रूप से खुल जाती हैं। सिर्फ विचारों के मुक्त प्रवाह के लिए प्रतिबद्ध समाज ही ज्ञान के युग का नेतृत्व करने की उम्मीद कर सकता है। हमारी सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, भारतीय डिजिटल पुस्तकालय, टैगोर पर वैरियोरम और गांधी विरासत पोर्टल सभी इस सफर में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh launching the Gandhi Heritage Portal, at a function, in New Delhi on September 02, 2013.

पांच लाख प्रमाणित पृष्‍ठों वाला यह पोर्टेल संस्कृति मंत्रालय ने 7.50 करोड़ रूपये की लागत से साबरमती आश्रम संरक्षण एवं स्‍मारक ट्रस्‍ट अहमदाबाद से तैयार कराया है।
इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी की आकृति युक्‍त और गैर-आकृति युक्‍त धरोहरों को दर्शाया गया है। इस पोर्टेल में महात्‍मा गांधी के लेखन को तीन भाषाओं [१]अंग्रेजी[२] हिन्‍दी और [३]गुजराती में वर्गीकृत किया गया है। इसमें अंग्रेजी के 100 खंड+ हिन्‍दी के 97 + गुजराती के 82 खंड हैं। इन खंडों में महात्‍मा गांधी के [अ]हिंद स्‍वराज[आ]दक्षिण अफ्रीका में सत्‍याग्रह[इ] आत्मकथा अथवा सत्‍य के साथ मेरे प्रयोगों की कहानी[ई] यर्वदा मंदिर से और अना‍सक्ति योग के रूप में उनका [उ]गीता का अनुवाद शामिल है।
पोर्टेल समर्पण समारोह में संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्‍बल, प्रधानमंत्री के नवाचार सलाहकार डॉ. सैम पित्रौदा, नारायण देसाई, श्री कार्तिकेय साराभाई और संस्‍कृति सचिव श्री रविन्‍द्र सिंह भी उपस्थित थे।