Ad

Tag: सब्सिडी “आधार

महाराष्ट्र में एक छोटा पाकिस्तान: खुदा खैर करे

महाराष्ट्र में एक छोटा पाकिस्तान:

भारत की अखंडता के साथ नक्शों पर छेड़छाड़ की पाकिस्तान और चीन के अलावा अमेरिका और रूस की पुरानी आदत रही है यहाँ तक की देशी पाठ्य पुस्तकों में भी कभी कभाग नक्शों में गलती पकड़ी जाती रही है|और इसका विरोध समय समय पर होता रहा है| मगर भारत सरकार के एक राज्य महाराष्ट्र में सरकारी विभाग द्वारा एक विशेष इलाके को छोटा पाकिस्तान की मान्यता दे दी गई हैयह अपने आप में हास्यास्पद,उतेजक और राष्ट्र विरोधी तो है ही तुरंत रिसल्ट ओरिएंटेड जांच का विषय भी है |महाराष्ट के समाचार पात्र सामना में एक समाचार फोटो के साथ छापा गया है जिसके अनुसार ठाणे के नालासोपारा के एक इलाके को जारी किये जा रहे बिजली के बिलों पर एड्रेस के स्थान पर छोटा पाकिस्तान लिखा जा रहा है|
छोटा पाकिस्तान के रूप में मान्यता देकर वहां आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भी बनाए जा रहे हैं|इसकी शिकायत किये जाने पर अब राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड ( एमएसईबी ) से कहा है कि वह अपने बिलों में ठाणे के नालासोपारा के संतोष भवन इलाके का नाम ‘ छोटा पाकिस्तान ‘ प्रकाशित करने की ‘ गंभीर लापरवाही ‘ के मामले की जांच करे। आयोग के अध्यक्ष मुनाफ हकीम ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है , ‘ यह गंभीर मुद्दा है। कृपया इसकी जांच करें और आयोग को अपनी रिपोर्ट से अवगत कराएं। ‘ पत्र ने उन्होंने कहा है , ‘ हमें बताएं कि किस स्तर पर उस इलाके को छोटा पाकिस्तान लिखने के निर्देश दिए गए।
नाला सोपारा के संतोष भवन इलाके के लोगों को कुछ समय से अपने घरों के बिजली बिलों में इलाके का नाम छोटा पाकिस्तान लिखा हुआ मिल रहा है। बोर्ड पिछले कम से कम 14 माह से बिजली बिल ऐसे ही भेज रहा है। बोर्ड ने कहा है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह लापरवाही कहां हुई है। यह मामला आधार कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रकाश में आया।गौरतलब है की आधार कार्ड केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी यौजना है जिसके आधार पर भविष्य में सभी प्रकार की सब्सिडी भी दी जानी है ऐसे राष्ट्रीय “आधार ” का आधार इतना खोकला हो तो शासन और प्रशासन की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक ही हैं| कांग्रेस शासित इस प्रदेश में और पाकिस्तान के नाम पर ही बिफर पड़ने वाली शिव सेना की इस विषय में चुप्पी के मायने भी निकाले जाने होंगें |