Ad

Tag: सलमान खान

सलमान खान को 5 साल की जेल पर रोक लगी और खान के घर के बाहर हुई ईद+दिवाली

[मुंबई]सलमान खान को 5 साल की जेल पर रोक लगी और खान के घर के बाहर हुई ईद+दिवाली
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को पांच साल की जेल पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाई और इसी ख़ुशी में खान के घर के बाहर मनी ईद और दिवाली | मुंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए आज हिट एंड रन मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई पांच साल की सजा पर रोक लगा दी है और दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील के लंबित रहने तक उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।अब सलमान खान को तीस हजार का बांड भरना होगा |३०००० रुपये की हैसियत वाले व्यक्ति को जमानत के रूप में प्रस्तुत करना होगा

सलमानखान को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया

[मुंबई]सलमानखान[४९] को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया परिवार ने प्राथनायें की |कोर्ट ने यह माना के दुर्घटना के समय सलमान स्वयंबिना लाइसेंस के गाढ़ी चला रहे थे और नशे में भी थे |लेकिन अभी तक इरादतन हत्या का आरोपी नहीं माना है अभिनेता को दस वर्ष तक की कैद हो सकती है |जबकि इस पर बॉलीवुड का लगभग २०० करोड़ रूपया इन्वेस्ट हुआ है संजय दत्त के पश्चात बोली वुड के लिए यह एक बढ़ा झटका हो सकता है |
सलमान खान को हिट एंड रन मामले में अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने दलीलें सुनना शुरू किया |सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।
.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की । इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है ।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।

फिल्मो से जुड़े विवाद जब तक है जान + सन ऑफ सरदार और ‘खिलाड़ी ७८६ के लिए लक्की होंगें ?

कहा जता है कि विवाद फिल्मों के लिए लकी साबित हो रहे हैं इसीलिए तीन बड़ी फिल्मों से विवाद जुड़ने से इन फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही हिट होने की भविष्य वाणी होने लगी है| जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के साथ खिलाड़ी ७८६ को लेकर विवाद जुड़ गए हैं|जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के रिलीज किये जाने के मामले में शह और मात के खेल में अजय देवगन को पहली मात मिल गयी है। अजय देवगन जिस बात को आधार बनाकर कोर्ट गए थे कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है। देवगन ने अपनी याचिका में यशराज फिल्म्स पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के हीरो शाहरुख़ खान पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया|कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ ऐक्टर अजय देवगन की इस याचिका को खारिज कर दिया है।
वर्तमान में अजय देवगन को सरवाईवल के लिए जल्द ही एक अदद हिट फिल्म चाहिए और उधर यश चोपड़ा की मृत्यु के पश्चात शाहरुख़ खान की भावनाएं भी फिल्म से जुड़ी है|इसीलिए ये दोनों ही अपनी फिल्म पहले और ज्यादा से जयादा स्क्रीन पर रिलीज चाहते हैं| लेकिन इस छेत्र में यश बैनर आगे निकल गया है|
सीसीआई ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई आधार नहीं है। यश जौहर प्रोडक्‍श्‍ान ने अपनी स्थिति का अनुचित लाभ नहीं उठाया है। उन्होंने उतने ही प्रयास किए हैं जितने की कोई भी ग्रुप अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए करता है। अजय देवगन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने सीसीआई में अपील दायर कर कहा था कि यशराज फिल्म्स ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाते हुए एक्जिबिटर्स से कहा है कि वे शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ के लिए ज्यादा स्क्रीन उपलब्ध कराएं। ये दोनों फिल्मे पंजाबी कल्चर बेस्ड है इसीलिए इनमे दर्शकों के बाँट जाने का खतरा माना जा रहा है| सम्भवत इसीलिए जब तक है जान के वितरक+निर्माता और प्रोमोटर्स कोई रिस्क न लेकर ज्यादा से जयादा स्क्रीन बुक करा रहे है|जाहिर है ऐसे में सन आफ सरदार के लिए स्क्रीन कम पड़ रही हैं|

फिल्मो से जुड़े विवाद जब तक है जान + सन ऑफ सरदार और ‘खिलाड़ी ७८६ के लिए लक्की होंगें ?


यह दोनों ही फिल्में दीवाली के दिन रिलीज हो रही हैं। सन आफ सरदार और जब तक है जान की इस लड़ाई में अब सलमान खान भी कूद पड़े हैं। सलमान और शाहरुख में पुराना छत्तीस का आंकड़ा है|ऐसे में यश राज फिल्म और अजय देवगन फिल्म में खींचतान के चलते सलमान ने भी अजय से अपनी दोस्ती निभाते हुए अजय के कंधे पर बंदूक रख सीधा निशाना शाहरुख पर साधा है।इस पूरी लड़ाई के चलते अजय देवगन ने कहा कि मैं विलन नहीं हूं।अजय देवगन का कहना है कि मुझे मालूम है कि कानूनी नोटिस के बाद मुझे विलन का रोल निभाना पडे़गा। सन आफ सरदार और जब तक है जान के बीच यह निष्पक्ष लड़ाई है। मैं चाहता हूं दोनों फिल्में अच्छा काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म

‘खिलाड़ी 786’ पर मनसे का विरोध

के एक सीन को फिर से शूट किया जाना था। इसके लिए मुंबई के कॉलेज में फिल्म का सेट लगाया गया। इस सीन में अक्षय कुमार की भूमिका नहीं थे। सूत्रों के अनुसार जिस समय फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आकर शूटिंग रोकने की बात कही। उन्हें इस फिल्म के नाम पर आप‌त्ति है। टाईटल में ७८६ के अंकों को इस्लाम में पाक माना जाता है| शूटिंग में मौजूद लोगों ने विवाद को आगे न बढ़ाते हुए शूटिंग रोक दी। अब यह देखना है कि अक्षय कुमार इस मामले को किस तरह से ‌निपटाते हैं। मनसे के कार्यकर्ता पहले भी अलग-अलग वजहों से कई फिल्मों की शूटिंग रोकते रहे हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म सात दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म के नाम की वजह से अक्षय कुमार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिल्म के प्रमोशन के लिए आमंत्रित कर रखा है। उनका कहना है कि यह नाम इस्लाम के लिए पाक है।