Ad

Tag: सुबोध कुमार गुणवंतलाल शाह

गुजरात उच्च न्यायालय में तीन नए न्‍यायाधीश नियुक्त किये गए

गुजरात उच्च न्यायालय में तीन नए न्‍यायाधीश नियुक्त किये और राजस्थान के एक न्यायाधीश का तबादला इलाहाबाद किया|
गुजरात उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍
भारत के राष्‍ट्रपति‍ ने देश के संवि‍धान के अनुच्‍छेद 217 की धारा (1) में दी गई शक्‍ति‍यों का प्रयोग करते हुए गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश (1) न्‍यायमूर्ति‍ श्री सुबोध कुमार गुणवंतलाल शाह (2) न्‍यायमूर्ति‍ श्री सतीश हेमचंद्रा वोरा, (3) न्‍यायमूर्ति‍ श्री धनश्‍याम रघुमानल उधवानी को गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। ये नि‍युक्‍ति‍यां उनके संबंधि‍त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की ति‍थि‍ से प्रभावी होंगी।
इसके अलावा न्‍यायमूर्ति‍ श्री राजेंद्र धीरजलाल कोठारी को गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का अपर न्‍यायाधीश, 12 नवंबर 2014 से प्रभावी एक वर्ष की अवधि‍ के लि‍ए गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश बनाया गया |
राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति‍ श्री दि‍नेश महेश्‍वरी का स्‍थानांतरण इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में किया गया |
राष्ट्रपति ने मुख्‍य न्‍यायाधीश की सलाह से न्‍यायमूर्ति‍ श्री दि‍नेश महेश्‍वरी को यह नि‍र्देश दि‍या है कि‍ वे 21 जुलाई, 2014 को या इससे पहले इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में अपना कार्यभार ग्रहण करें।