Ad

Tag: स्पाइस जेट

बजट करियर इंडिगो एयर लाइन्स के १०% कमांडर पायलट्स एयर एशिया में स्विच ओवर को तैयार

बजट कैरियर और [कथित] लो कास्ट कैरियर के उपनाम से प्राख्यात निजी इंडिगो एयर लाइन्स के लगभग १०%कमांडर पायलट्स के नई आने वाली प्रतिस्पर्द्धी एयर लाइन्स एयर एशिया में जाने की तैय्यारी चल रही है| सूत्रों के अनुसार इंडिगो के कमांडर के वर्तमान पे स्लैब+ असहज कार्य शर्तों से अधिकांश पायलट कमांडर असंतुष्ट हैं और नई कंपनी एयर एशिया द्वारा आकर्षक वेतन मान देने के साथ ही सुविधा जनक कार्य शर्तें दिए जाने की संभावना है इसीलिए इस बड़े स्विच ओवर की सम्भावना है|यदि यह बदलाव फायनल हो जाता है तो अपने जहाजों के बेड़े को बढ़ाने के लिए प्रयासरत इंडिगो एयर लाइन्स के लिए यह नई चुनौती होगी जबकि एयर एशिया को बैठे बिठाए अनुभवी पायलट कमांडर मिल जायेंगे| इसके आलावा एयर एशिया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंडिगो और स्पाइस जेट आदि एयर लाइन्स के लो कास्ट के दावों को चुनौती दे दी है| इस संभावना की पुष्ठी के लिए एयर एशिया और इंडिगो को मेल किये जाने पर कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है|

निजी [२]विमानन कंपनियों के शेयर आज भी नहीं संभले:शुरुआती गिरावट देखी गई

हवाई यात्राओं के टिकटों में भारी कटौती और टाटा संस के इस छेत्र में कूदने से निजी एयर लाइन्स के शेयरों में आज भी शुरुआती गिरावट दर्ज़ की गई| स्पाईस जेट [बी एस ई] को आज अपरान्ह ग्यारह बजे ,३८ .८५ पर ३.९६ % की गिरावट पर देखा गया
स्पाईस जेट का बीते दिन का बंद ४० .४५ रुपये था OPEN PRICE=39.75
जबकि आज सुबह ३९.७५ पर खुला और ग्यारह बजे ३८.८५ पर रहा|
जेट एयरवेज [बी एस ई]का बीते दिन ५८३.२० पर बंद हुए शेयर आज सुबह ५८०.१० पर खुले |और ग्यारह बजे १.६४% तक गिर चुके थे| एन एस ई में भी ग्यारह बजे तक १.९१% गिरावट देखी गई|
जेट एयरवेस द्वाराटिकटों में कटौती के बाद सस्ती हवाई यात्रा देने के लिए कंपनियों में हौड सी मच गई है|यहाँ तक की राष्ट्रीय कंपनी एयर इंडिया ने भी ४०% तक कटौती करने को तैयार दिख रही है|इसके अलावा विदेशी कंपनी एयर एशिया भी टाटा और अरुण भाटिया के साथ जॉइंट वेंचर में आ रही है|इसीलिए एविएशन के छेत्र में कुछ नया क्रांतिकारी घटने की भविष्य वाणी की जाने लगी है|
सेंसेक्स भी ११ :०८ बजे तक १९४७६ .६७ और निफ्टी =५८९५ .१० पर देखा गया |सोना रुपये २९३४५/= पर ही चमकता हुआ देखा गया [१० ग्रम]

घरेलू एयर लाइन्स द्वारा टिकट्स सस्ते करने की घोषणा के साथ शेयरों में भी गिरावट दर्ज़

हवाई यात्रा के टिकटों की कीमतों को यकायक कम करके एक नई संभवत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया जा रहा है| इससे प्रथम द्रष्टि में यह यात्रा एयर लाइन्स की इकोनोमी बूस्ट करने वाली साबित हो सकती है और आज सुबह शेयरों में कुछ बढोत्तरी भी दिखाई दी मगर किराए को सबसे कम २२५०/= तक एनाउंस किये जाने पर जेट एयरवेज के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए|बीते दिन ५८९ .३० पर बंद हुए बी एस ई के शेयर आज सुबह ५९२/= पर खुले तो जरूर मगर १.०४% की गिरावट के साथ ५८३.२० पर बंद हुए|एन एस ई में भी ०.७०% की गिरावट के साथ ५८४.७५ पर बंद हुए|
[२]सस्ते हवाई यात्रा की दौड़ में शामिल दूसरी एयर लाइन्स स्पाइस जेट के शेयरों की एन एस ई में पिछले एक माह से ट्रेडिंग के रिकार्ड नहीं हैं बी एस ई में २.१८% की गिरावट रही
४१.३५ रुपये के बीते दिन के बंद के बाद आज सुबह ४१.७० पर खुला मगर साँय चार बजे तक ४०.४५ रुपये पर ही रुका दिखाई दिया|
हवाईयात्रा में सस्ताई की यह जंग को अभी और बढाने के आसार दिख रहे हैं| इंडिगो और गो एयर आदि कम्पनियाँ भी बिना शोर शराबे के टिकट सस्ते करने की बात करने लगी है|एयर इंडिया द्वारा इसी मार्ग का अनुसरण करने की घोषणा करने की भी संभावना है|इन सबसे ऊपर भारत में एयर लाइन्स के प्रारम्भिक जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह भी पुनः इस छेत्र में कूदने के तैय्यारी में लग गया है|इनकी प्राथमिकता २ और ३ टियर शहरों में उड़न भरने की होगी यही सरकार की नीति भी है|इसीलिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा मुहैय्या करवाने का ताज ओडने वाले इंडिगो और स्पाइस जेट आदि की यह बादशाहत हवा में ही उड़ती दिखाई देने लग गई है|

पहले में पहले में की तकरार में स्पाईस जेट के २०० यात्रियों की जान जोखिम में डाली

दो पायलेटों की पहले मैं पहले की तकरार में स्पाईस जेट के दो प्लेन हवा में ही आपस में टकराने से बाल बाल बचे| दोनों प्लेन में सवार लगभग २०० यात्रियों की जान से यह खिलवाड़ इंदौर के एयरपोर्ट पर हुआ| आरोप है कि दोनों पायलट हवा में ही एक दूसरे सिर्फ इसलिए भिड़ गए क्योंकि वो पहले लैंडिंग करना चाहते थे। इस झगड़े के दौरान विमान आपस में टकराने से बच गए। ये दोनों विमान एक ही कम्पनी स्पाईस जेट के बताये गए हैं| बताया जा रहा है की दोनों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने एक साथ लैंडिंग की अनुमति दे दी थी। ऐसे में दोनों विमान पांच मिनट के अंतराल पर वहां उतरे। पहले लैंड कराने वाले विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल इंदौर को उसी समय आपत्ति दर्ज करवा दी कि एटीसी अधिकारे हमेशा की तरह इसे भी सामान्य घटना बता रहे हैं।
बुधवार रात साढ़े आठ बजे भोपाल से आने वाला स्पाइस जेट का विमान एटीसी से लैंडिंग की अनुमति मिलने पर लैंडिंग की तैयारी में था। उसी समय इसी कंपनी का एक और विमान आसमान में दिखाई दिया जो दिल्ली से आया। यह पांच हजार फीट की ऊंचाई पर था। उसे भी उतरने की अनुमति दे दी गई। इस पर उक्त विमान ने भी सर्कल लेना (गोल घेरा) शुरू कर दिया। यह देख पहले विमान का पायलट घबरा गया। गुरुवार को पायलट ने दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाई।
इंदौर एयरपोर्ट पर पहले लैंडिंग को लेकर जब दोनों पायलट झगड़ रहे थे तब उनके विमान करीब 3700 फीट की दूरी पर थे। इस दौरान उनके विमान टकराने वाले ही थे कि दोनों ने अपने अपने विमान को उलटी दिशा में मोड़ लिया।

File Photos