Ad

Tag: स्वराज इंडिया

एमसीडी द्वारा टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी और दिल्लीवासियों से धोखा – स्वराज इंडिया

[नई दिल्ली]एमसीडी द्वारा टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव जनविरोधी और दिल्लीवासियों से धोखा – स्वराज इंडिया
दिल्ली की उत्तरी और पूर्वी नगर निगम द्वारा प्रोपर्टी टैक्स में बढ़ोत्तरी के साथ साथ नागरिकों पर नए तरह के टैक्स लगाने के प्रस्ताव को स्वराज इंडिया ने जनविरोधी बताया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि आम जनता द्वारा दिये जा रहे टैक्स में कटौती करने का चुनाव-पूर्व वादा करने वाली बीजेपी ने वादा पूरा करने की बजाए यू-टर्न लेकर दिल्लीवासियों को धोखा दिया है। पहले से ही महंगाई, जीएसटी और कमज़ोर अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे लोगों पर एमसीडी द्वारा किया गया एक भद्दा मज़ाक़ है।
पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी निगम ने बेटरमेंट टैक्स और प्रोफ़ेशनल टैक्स के नाम से दो नए तरह के कर लागू करने का प्रस्ताव रखा है। भारी महंगाई झेल रहे तरह तरह के करों से त्रस्त आम जनता की जेब पर ये एक गहरा प्रहार है।
अनुपान ने निगम के पास फंड की कमी के तीन मुख्य कारण बताये हैं |
१]वर्तमान टैक्स वसूली में ढिलाई
२]निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार
३]चौथे वित्त आयोग की सिफ़ारिश अब तक लागू नहीं किया जाना

नवगठित स्वराज इंडिया ने दिल्ली में सत्तारूढ़”आप”पर जबरदस्त हमला किया

[नई दिल्ली]नवगठित स्वराज इंडिया ने दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” पर जबरदस्त हमला किया
स्वराज इंडिया ने राशन की दुकान में चल रही कालाबाजारी को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया है
11 अक्टूबर को दिल्ली में वजीरपुर के सावन पार्क में स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता रविन्दर निगम ने सरकारी राशन की दुकान में चल रही एक बड़ी कालाबाज़ारी को रंगे हाथ पकड़ा।
गरीब लोगों को के लिए आई चीनी की बोरियाँ प्राइवेट परचून की दुकान पर पहुँचाई जा रही थी।
स्वराज इंडिया वजीरपुर के कार्यकर्ताओं व स्थानीय महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुँचने के बाद पुलिस चीनी वाले उस रिक्शा ठेले को जब्त कर थाना ले गई। बाद में पुलिस ने मामला खाद्य निरीक्षक (FSO) के पाले में धकेल दिया । खाद्य निरीक्षक को थाने बुलवाया गया उन्होंने कोटेदार के रजिस्टर में कई प्रकार की खामियां ढूंढ़ी
जब इस बात की शिकायत स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता से की गई तो उन्होंने लिखित में शिकायत देने की बात कही। दुःखद बात यह है क़ि जब आज फिर से कोटेदार ने अपनी दुकान खोला तो विरोध करने वाली उन सभी महिलाओं को राशन देने से बिलकुल मना कर दिया और धमकाया कि जो करना है कर लो, सब को अपने जेब में रखता हूँ। साथ ही, जिस ठेले को पुलिस जब्त कर थाने ले गई थी वह भी कोटेदार आज अपने यहाँ ले आया।जिसे लेकर स्वराज इंडिया ने आप + कोटेदार+पोलिस में मिलीभगत का आरोप लगाया
और घटना की निंदा की है। ह