Ad

Tag: हाई ब्लड प्रेशर के दैत्य से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हाई ब्लड प्रेशर के दैत्य से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान

विश्व भर में आज का दिन स्वास्थय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है|विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO] द्वारा इस वर्ष के लिए हाई ब्लड प्रेशर[उच्च रक्त चाप ] की थीम दी गई है|ब्लड प्रेशर की समस्या दिनों दिन बढती जा रही है|बूढ़े या अधेड़ ही नही बल्कि युवा भी हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं|इसीलिए इस विश्व व्यापि समस्या के पार्टी जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाई ब्लड प्रेशर के विरुद्ध यह युद्ध छेड़ा है|
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO]अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष एक नई थीम की घोषणा करता है|चिकित्सकों द्वारा बताया जाता है कि हाईपरटेंशन [हाई ब्लड प्रेशर] को अनदेखा किया जाये तो हार्ट अटैक +किडनी फेल्यौर और यहाँ तक कि अँधापन का अभिशाप लग जाता है|
एल एल आर एम् मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने सन्देश में बीमारी के प्रति जागरूकता और उससे बचाव को जरुरी बताया है|कहा गया है कि [प्रिवेंशन इस बेटर देन क्यौर ]डा, अग्रवाल के अनुसार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ समाज में मसीहा की तरह होता है इसीलिए इस व्यवसाय से जुड़े मसीहाओं को अपना दाईत्व पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए और इसके साथ ही समाज को भी केवल चिकित्सक के भरोसे बैठने के बजाय सवयम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना भी लाजमी है|