Ad

Tag: होली

होली और शबेरात में घुस आई बुराईयों से निजात पाने को दुआ करें

झल्लीगल्लां
आमनागरिक

झल्ला

झल्ला

ओए झल्लेया!होली दियां लख लख वधाइयाँ!ओए आज एक साथ दो दो मुकद्दस ध्याड़े हैं!होली पर बुराईयों का अंत करने के लिए होलिका को जलाया जाता है तो गुनाह माफ करवाने के लिए अल्लाह की इबादत करते हुए शबे रात मनाने का चलन है।
झल्लाझल्ला खैर मुबारक जी!वाकई ये दोनों त्यौहार ईमानदारी से मनाए जाएं तो हसाडा भारत स्वर्ग बण जाए।दुर्भाग्य से होली पर रंग फैंकने में बदनीयत और आतिशबाजों के साथ स्टंट बाज समाज के दूसरे वर्गों में जो ख़ौफ़ पैदा करते है उससे त्यौहार के रंग फीके हो जाते हैं ।आओ इन बुराईयों से निजात पाने को दुआ करें

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

[मेरठ]न्यू बचपन किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल आज नन्हे मुन्नों ने रंगों से पहचान करके हर्षोल्लास से होली की मस्तियाँ लूटी|निदेशक डिम्पल जैन ने बच्चों को उपहार भी दिए|प्रधानाचार्या रीमा गोयल त्यौहार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए भाई चारे +सौहार्द अपनाने की प्रेरणा दी |बच्चों को केमिकल वाले रंगों से दूर रहने की सलाह दी गई|खुशबू+आँचल+ गगन दीप+ स्वाति+अम्मारा+अंजू+ आदि ने सहयोग दिया|