Ad

Tag: 12th Pravasi Bharatiya Divas

मोदी ने आज फिर मन मोहन सिंह पर चुटकी ली और प्रवासी भारतीयों को लुभाया

प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंदर मोदी आज कल डॉ मन मोहन सिंह पर चुटकी लेने से कोई अवसर नहीं छोड़ते आज भी मोदी ने मन मोहन के आशावादी भाषण के संदर्भ में चटकी लेते हुए कहा कि वाकई हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं।उनका इशारा चुनावों के बाद कांग्रेस की हर और भाजपा की जीत से था

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाने साधे और भाजपा के लिए प्रवासियों को आकर्षित करने का प्रयास भी किया न्यू |दिल्ली में प्रवासी भारतियों के लिए ६ जनवरी से सम्मलेन चल रहा है बीते दिन प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी सम्बोधित किया था डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के मध्य नजर कहा कि ‘‘हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं”
, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रवासी भारतीयों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया और कहा कि देश ‘‘बेहतर भविष्य’’ की ओर बढ़ रहा है और वर्तमान के बारे में निराश होने या भविष्य के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव परिणाम पर ध्यान दिए बिना वे एक बार फिर भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सामर्थ्य को प्रदर्शित करेंगे । इस पर चुटकी लेते हुए आज नरेंदर मोदी ने कहा किप्रधान मंत्री ने कल सही कहा था कि हम वाकई अच्छे भविष्य की और बढ़ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार पांच महीनों में यह अच्छा समय आ जायेगा उनका इशारा २०१४ में चुनावों की तरफ था जिसे सुन कर सभागार में ठहाके गूँज गए|
अपने भाषण के अंत में मोदी ने बताया कि देश में इमेरजेंसी लगने पर दुनिआ भर में फैले प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका विरोध किया था और उसके बाद जब अटल बिहारी वाजपई ने परमाणु विस्फोट कराया तो उस समय समय भी प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका समर्थन किया था|
Photo Caption
The Deputy Chairman, Planning Commission, Shri Montek Singh Ahluwalia, the Union Minister for Overseas Indian Affairs, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri Oommen Chandy, the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Chief Minister of Meghalaya, Mukul Snagma, at the 12th Pravasi Bharatiya Divas ‘Engaging Diaspora Connecting Across Generation’, in New Delhi on January 09, 2014.[1]