Ad

Tag: 12TughlakRoad

बिजली+पानी कटने के बाद चौ.अजित सिंह१२ तुगलकरोड बंगला खाली करने को राजी हुए

[नई दिल्ली]
बिजली+पानी कटने के बाद चौ.अजित सिंह१२ तुगलकरोड बंगला खाली करने को राजी हुए
१२ तुगलक रोड स्थित कोठी के बिजली+पानी के कनेक्शन काटे जाने के अगले दिन [रविवार] को चो.अजित सिंह ने सरकारी आवास खाली करने का आश्वासन दे दिया है |समाचार एजेंसी के अनुसार यह सरकारी आवास २५ सितम्बर को खाली किया जाएगा| यह आवास खेल मंत्री को एलॉट किया गया है
लोक सभा में हारने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह समेत करीब 30 सांसदों के आवास पर बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए है क्योंकि उन्होंने ये बंगले निर्धारित अवधि तक खाली नहीं किए हैं। ये सरकारी आवास १८ जून तक खाली किये जाने थे
लोकसभा सचिवालय ने 265 पराजित सांसदों को नोटिस देकर 18 जून तक सरकारी मकान खाली करने का आदेश दिया था पर इनमें से कई पूर्व सांसदों ने आज तक मकान खाली नहीं किए। जिसके फलस्वरूप लोक निर्माण विभाग ने इनमें से 30 सांसदों के बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए। इनमे संप्रग सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह भी शामिल हैं|
सूत्रों के अनुसार सिंह के इस आवास पर जेनरेटर बिजली की व्यवस्था की गई है + पानी की भी वैकल्पिक व्यवस्था है।
यह बंगला यूपीए-2 सरकार के कार्यकाल के दौरान आवंटित हुआ था। लेकिन वे इसमें 36 सालों से रह रहे हैं। यह बंगला उनके पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 1978 में आवंटित हुआ था। गए बुधवार को शहरी विकास मंत्रालय की टीम 12 तुगलक रोड बंगले का कब्जा लेने पहुंची थी मगर वहां पर अजित सिंह के लोगों ने सरकारी मुलाजिमों को बंगले के भीतर घुसने तक नहीं दिया।
अजित यूपीए सरकार के उन चार मंत्रियों में से हैं, जो स्थानीय निकाय की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी सरकारी घर खाली नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सर्वोच्च अदालत [एस सी]ने बीते वर्ष एक फैसले में कहा था कि नवनिर्वाचित सांसदों को एक महीने के भीतर सरकारी आवास मिलना चाहिए।इस न्यायिक आदेश का पालन तभी हो सकता है जब पुराने एम पी आवास खाली करें| प्राय देखा गया है कि पूर्व सांसदों के मकान खाली नहीं होने के कारण नए सांसदों को मकान नहीं मिल पाता हैजिस कारण उन पर अतिरिक्त खर्चा किया जाता है
गौरतलब है कि पूर्व मंत्रियों और सांसदों द्वारा आवास खाली नहीं करने से नए सांसदों और मंत्रियों को आवास उपलब्ध कराने में परेशानी आ रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। वहीं, अजित सिंह के घर का बिजली पानी काटे जाने से उनके समर्थक नाराज हैं। उनका कहना है कि एक पूर्व मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार गलत है। उनके मुताबिक भाजपा बदले की भावना से यह काम कर रही है।
अजीत सिंह को जुलाई में ही घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। यह बंगला नए खेल मंत्री को अलॉट किया गया है।