Ad

Tag: 15August

ऐतिहासिक मेरठ ने भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सैलूट किया

Global City Gangannagar Celebrating 15 August

Global City Gangannagar
Celebrating 15 August

[मेरठ]ऐतिहासिक मेरठ ने भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सैलूट किया |ऐतिहासिक मेरठ में भी स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है|
सेवानिवृत फायर अफसर एम के शर्मा ने प्रत्येक वर्ष की भांति आज भी गंगा नगर के ग्लोबल सिटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मिठाइयां बांटी|उनके इस भावपूर्ण आयोजन में ग्लोबल सिटी की समिती+वरिष्ठ नागरिक मंच+युवा समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |इस अवसर पर फायर अफसर शर्मा ने अग्नि शमन विभाग में भी वन रैंक वन पेंशन की वकालत की
Global City On 15 August

Global City On 15 August


कंकरखेड़ा निवासी और दीवान पब्लिक स्कूल के युवा छात्र अनमोल आनंद ने भी हमेशा की तरह अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अपनी भावनाओं का सराहनीय प्रदर्शन किया| इसके आलावा घंटाघर को भी दुल्हन की तरह लाइटों से सजाया गया है
Anmol Anand In Kankerkhera

Anmol Anand In Kankerkhera

दिल्ली वासियों के लिए १५ अगस्त को फ्री बस सेवा:कहीं मेरठ वाला हाल ना हो जाये

[नई दिल्ली]दिल्ली वासियों के लिए के अच्छी खबर आई है |यह खबर १५ अगस्त के लिए ही है |दिल्ली परिवहन निगम [ DTC ]ने १५ अगस्त के लिए निशुल्क बस ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैय्या कराने का एलान किया है|
स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के दिन राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दिल्ली परिवहन निगम :डीटीसी की बसों में दिल्ली वासी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यूं पी में भी रक्षा बंधन १० अगस्त के लिए पर्याप्त बस सर्विस का दवा किया गया था लेकिन बसों की संख्या अपर्याप्त होने के फलस्वरूप बसों में सवार होने वालों में मारामारी होती रही| इसीलिए डी टी सी को इससे बचने के लिए बसों के साथ सवारियों के लिए भी उचित व्यवस्था करनी होगी
इसके साथ ही पहली बार ऐतिहासिक लाल किले पर आम जनता के लिए करीब 10,000 सीटें उपलब्ध होंगी यहाँ लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम पहले संबोधन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त होगा भाषा के अनुसार आम जनता दर्शक दीर्घा में लाल किले के दाहिने हिस्से में बैठेगी। उनकी बगल में करीब उतनी ही संख्या में तिरंगे के रंगों में सजे स्कूली बच्चे होंगे।
फोटो कैप्शन
एन सी आर के मेरठ में रक्षा बंधन १० अगस्त के दिन ट्रांसपोर्ट मिसमैनेजमेंट | बसों में सवार होने के लिए मारामारी