Ad

Tag: 16thLokSabha

हैं !आज कही हिंदी दिवस तो नहीं हैं?नरेंद्र मोदी हिंदी तो सुषमास्वराज ने संस्कृत में शपथ ली

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये १६ वीं लोक सभा में हसाडे १५ वें पी एम सोणे नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने हिंदी में शपथ ग्रहण करके सबको चौंका दिया |उनके बाद तो कांग्रेसी सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी को भी हिंदी में ही शपथ लेनी पड़ गई| ओये हसाडे मोदी जी ने फरमाया भी है कि वे यहीं पर ही नहीं रुकेंगे संयुक्त राष्ट्र की सभा में भी हिंदी में ही बोलेंगे |यारा अब तो हसाड़ी मातृ भाषा+राष्ट्रभाषा+प्रदेशभाषा हिंदी को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस मिल ही जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जीपहले ये बताओ कि आज हिंदी का कोई विशेष दिवस तो नहीं है ना ?वरना तो आप जी के माननीय अटल बिहारी वाजपई ने भी कभी हिंदी में ही शपथ ग्रहण की थी उसके बाद तो सब कुछ अंग्रेजी ही अंग्रेजी हो गया |हाँ वैसे अब कि बार एक नई बात जरूर हुई है
साध्वी उमा भारती के अलावा + विदेश मंत्री सुषमा स्वराज+ और हेल्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन तक ने डेड लैंग्वेज कही जा रही भाषा संस्कृत में शपथ ली है |अगर ये तेवर कायम रहे तो ठीक है वरना तो ठीक है ही |

सोलहवीं लोकसभा की पहले दिन की बैठक में लोकतांत्रिक सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाई दिए

यधपि सोलहवीं लोकसभा की पहली बैठक आज गोपी नाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई लेकिन इस पहली बैठक ने सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाए |१६वी लोकसभा की आज की बैठक केंद्रीय मंत्री मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
नवनिर्वाचित 16वीं लोकसभा की आज राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई पहली बैठक का नजारा[ scenario] १५वी लोकसभा से एकदम उल्टा [contrasts] था।
१५ वीं लोकसभा में विपक्ष में बैठने वाली भाजपा अब पूर्ण बहुमत हासिल करके राजग के अपने सहयोगी दलों के सदस्यों के साथ १६ वीं लोक सभा के सत्ता पक्ष[Treasury benches] की सीटों पर विराजमान थी।
जबकि अब तक की सबसे कम 44 सीटों पर सिमटी कांग्रेस के सदस्य विपक्षी बेंच पर बैठे थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी बेंचों पर पीछे की तरफ बैठे नजर आये।
वह पार्टी सहयोगी असरार उल हक +शशि थरूर के साथ नौंवीं पंक्ति में बैठे थे।
विपक्ष की आगे की पंक्तियों में सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे+कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+ एम वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा आदि बैठे थे|
गांधी परिवार के ही वरूण गांधी सत्ता पक्ष भाजपा में होने के बावजूद पीछे की बेंच पर बैठे नजर आये।
पहले दिन की कार्यवाही शुरू करते हुए प्रोटेम स्पीकर :अस्थायी अध्यक्ष: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि आज हम एक पुनीत अवसर पर एकत्र हुए हैं। नयी लोकसभा निर्वाचित हुई है। देश और जनता का हमारे उपर व्यापक उत्तरदायित्व है।
इस लोक सभा में आज के दिन शपथ लेने वाले वोह एक मात्र सांसद थे |अगले २४ घंटे तक वोही एक मात्र शपथ प्राप्त सांसद रहेंगे |

डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल नाकाम होने पर इस्तीफे की कांग्रेसी फिल्म भी फ्लॉप हुई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया , हसाडे नेताओं की दरिया दिली देख माननीय सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी ने १६ वी लोक सभा के लिए हुए चुनावों में मिली हार के लिए सरकार और पार्टी की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाते हुए ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पदों से इस्तीफा दे कर त्याग का नया उदहारण प्रस्तुत कर दिया है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजाणा सपा+बसपा+लेफ्टिस्ट आदि पार्टियों की हार सेइनके मुखिया के इस्तीफे की उठ रही मांग से बचने के लिए चेन्नई में डी एम के एम के स्टालिन+ जे डी यूं के नितीश कुमार और यहाँ तक के मुंबई में आम पार्टी की उपाध्यक्ष राखी सावंत ने भी इस्तीफा दिया है लेकिन स्टालिन ने इस्तीफा वापिस ले लिया +नितीश कुमार ने अपने खासुलखास मांझी को तख्तनशीं करके रिमोट अपने हाथ में लेलिया+और अब आपजी की कांग्रेस की सी डब्लू सी की स्क्रीन पर यही इस्तीफा फिल्म चलाई गई| जिसके बाद आप लोगों ने एक स्वर में इस्तीफा देने वाली अपनी अध्यक्षा को ही हर फैसले के सारे अधिकार दे दिए |झल्लेविचारानुसार पहले आप लोगों ने बेचारे डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल चली जिसे समर्थन नहीं मिलने पर अब इस्तीफे की सियासी फिल्म चलाई गई| यह भी फ्लॉप ही साबित हुई है|

१६वीं लोकसभा में अगर एक पत्थर भी उछला तो किसी न किसी दागी माननीय के सर ही गिरेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

देसी खोजी चिंतक

ओये झल्लेया, देख तो ,१६वी लोक सभा भी साफ़ सुथरी नहीं रही |ओये इस संसद में भी अगर एक पत्थर उछालेंगे तो किसी न किसी दागी माननीय के सर ही गिरेगा |
लानत है १५ लोक सभा के मुकाबिले इसमें ४% अधिक माननीय दागी शपथ लेने वाले हैं | और तो और नई राजनीती की शुरुआत करने का दावा करने वाली भाजपा में तो सबसे ज्यादा ९८/२८१ माननीय दागी हैं| ओये नई संसद का प्रत्येक तीसरा सांसद अपराधिक छवि वाला दागी है |
नेशनल इलेक्शन वाच [एन ई डब्लू]+एसोशिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स [ऐ डी आर]ने इन्ही सांसदों के चुनाव शपथ पत्राों का पोस्ट मार्टम करके उछाला है कि एक तिहाई सांसद [१८६] दागी सांसदों में से ११२ के खिलाफ ह्त्या जैसे गंभीर आरोप हैंओये अब हसाडे सोणे मुल्क का क्या होगा ?

झल्ला

भापा जी भाजपा के बनने जा रहे पी एम नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के लिए कहा था कि संसद में दागी सांसदों का कोई स्थान नहीं होगा |सभी दागियों के मामले सुप्रीम कोर्ट के हवाले कर दिए जायेंगे ,अब चुनाव जीत गए हैं पी एम बनने वाले हैं सो देखेंगे हम लोग कि इन दागी माननीयों के खात्मे के लिए क्या मोदी अपने ४४ इंच के सीने को ५६ इंच तक फुला पाएंगे ?

नरेन्द्र मोदी को मिली रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं

१६ वी लोक सभा के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत से रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा+पाकिस्तान के नवाज शरीफ के साथ+बांग्ला देश की पी एम शेख हसीना के अलावा+चीन+श्रीलंका ने भी नरेंद्र मोदी को जबरदस्त जीत की बधाई भेजी हैं |
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस जीत पर नरेंद्र मोदी को आज बधाई दी और उन्हें बांग्ला देश आने को इस आग्रह के साथ आमंत्रित किया कि वह अपनी राजकीय विदेशी यात्रा का आगाज बांग्लादेश से करें।
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके के हवाले से “भाषा” ने बताया कि राजपक्षे ने मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी और उन्हें श्रीलंका के दौरे के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका भाजपा की जीत का स्वागत कर रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजपक्षे सरकार के कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के साथ संबंध बिगड़ गए थे। पाकिस्तान के वर्तमान सुप्रीमो नवाज शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बधाई दी है प्रेजिडेंट ओबामा ने बधाई सन्देश के साथ टेलीफोन पर ही वाशिंगटन आने का निमंत्रण भी दिया है
.गौरतलब है कि भाजपा के पी एम पद के उम्मेदवार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एन डी ऐ को जहां 336 सीटें दिलवायी वहीं भाजपा को भी पहली बार अपने बूते पर शुद्ध रूप से पूर्ण बहुमत मिल गया है जिसके फलस्वरूप कांग्रेस का अभी तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन दर्ज हुआ है| कांग्रेस विरोधी लहर पर सवार होते हुए गुजरात के 63 वर्षीय मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी को भारत के विभिन्न छेत्रोँ में मजबूत स्थिति में ला खड़ा है
Source
BJP
Bureau