Ad

Tag: 210BMeerut

केंट बोर्ड ने करोड़ों रु से निर्मित अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया

210 b [मेरठ,यूपी]केंट बोर्ड ने अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया|केंट की बेशकीमती भूमि पर बने आलिशान अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया| केंट बोर्ड के बुलडोजर ने अनेक लोगों को बेरोजगार किया इन्वेस्टर बर्बाद किये |सांसद राजिंदर अग्रवाल के वायदों को स्वाह किया और केंट बोर्ड अधिकारी अनुज सिंह के कारनामों को उजागर किया |ध्वस्तीकरण की फोटो में खड़ी अनेकों बहुमंजिला इमारतें साफ नजर आ रही हैं |इनके अस्तित्व के पीछे के छिपे हाथों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं
पिछली बार ९ जुलाई २०१६ को भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई थी लेकिन उसमे अनुज चौधरी की नासमझी में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी उसके पश्चात् प्रशासन दबाब में आ गया और कार्यवाही दो साल तक ठन्डे बस्ते में रही|इस दौरान व्यपारियों ने सभी दरों तक अपनी फर्याद पहुंचाई |सांसद राजिंदर अग्रवाल ने तो इन्हें केंद्र और रक्षा मंत्रालय तक के सब्ज बाग़ दिखाए लेकिन आज सभी झूठे साबित हुए |आज सुबह से ही छेत्रको छावनी में तब्दील कर दिया गया |प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया |पोलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी चाकचौबंद रहे |
केंट बोर्ड के कटर और बुलडोजर चल गए |

२१०बी के दुकानदारों का सासंद+केंट बोर्ड के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष

[मेरठ,यूपी]२१०बी के दुकानदारों ने शासन+प्रशासन के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष जताया
थाना सादर बाज़ार के क्षेत्र स्थित कोठी नो॰ 210 B के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण में बची दुकानों को बचाने को लेकर संघर्षरत व्यापारियों ने आज मौके पर अनेको बोर्ड लगाए|बोर्डों में भाजपा के सांसद राजिंदर अग्रवाल और केंट बोर्ड के दागी अधिकारी अनुज सिंह के खिलाफ नारे लिखे हुए थे | आरोप है के अनुज चौधरी ने पहले तो ये अवैध दुकाने बनवा दी अब उन्हें उजड़ने के लिए कमर कैसे हुए हैं जबकि सांसद राजिंदर अग्रवाल पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ हुए है केवल आश्वासन देकर ही अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने में लगे हुए है |

File photo

File photo

एक बैनर पर लिखा है माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी के बोल,व्यापारियों की दुकानें तोड़ दो, उन्हें उजाड़ दो | इसके अलावा अनेकों लोगों ने अनुज सिंह को व्यपारियों का हत्यारा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है
आज इन दुकानों को गिराया जाना था अब ये ध्वस्तीकरण आगामी सोमवार 23अप्रैल को हो सकती है।
Meerut Cantonment Board Ready For Action File Photo

Meerut Cantonment Board Ready For Action
File Photo

२१०-बी की सील तोड़ कर दुकानदारों ने सीईओ की गिरफ़्तारी मांगी

210 b cant ki shop ko seel lagana ja rahi hai cant boad ki teem (1)[मेरठ,यूपी]२१० बी की कानूनी सील तोड़ कर व्यपारियों ने सीईओ की गिरफ़्तारी की मांग की
मेरठ छावनी में सदर घण्टाघर के समीप विवादित कोठी नंबर २१० बी में बनाये गए आर आर माल को तोड़ने के लिए न्यायालय के आदेश के बावजूद भारी मलबे को हटा कर कानूनी सेल को तोड़ कर ७ फरवरी से दुकाने खुलनी शुरू हो गई | आज दुकानदारों ने खुली दुकानों के बाहर बैठ कर हाथों में प्लेकार्ड ले रखे हैं जिन पर लिखा है”केंट के एग्जीक्यूटिव अफसर राजिव श्रीवास्तव को गिरफ्तार करो”
इस पर केंट बोर्ड की फौज को आदेश न देना ,जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान,की चुप्पी के खिलाफ सुगबुहाट शुरू हो गई है |खबर लिखे जाने तक केंट बोर्ड का अमला ऊपरी आदेश के अभाव में कार्यालय में ही रुका हुआ है

मेरठ का अनाधिकृत२१०बी मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह जलने से बचा:ध्वस्तीकरण टाला

[मेरठ,यूपी]मेरठ का अनाधिकृत २१०बी मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह जलने से बचा
छावनी के सदर थाना के अंतर्गत घंटाघर के ठीक सामने स्थित विशाल कोठी संख्या २१० बी में अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने के लिए प्रशासन बिना पूरी तैयारी के पहुँच गया |छेत्र वासी बड़ी संख्या में विरोध में सामने आ गए| ध्वस्तीकरण अभियान को ईद तक टालने की घोषणा करके अधिकारी अपने कार्यालयों में लौट गए|
201बी जहां कभी डी ऐ वी स्कूल हुआ करता था +हरियाला बाग़ हुआ करता था ,वहां अब आरआर माल+और अनाधिकृत भवन बने हुए है |न्यायालयों में ये लोह केस हार चुके हैं और निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए जा चुके हैं |अनेको बार मौके का मुआयना हो चूका है यहां तक के ड्रोन से फोटोग्राफी भी करवा ली गई है |अनेकों बार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए अभियान चलने की घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन हरबार व्यवस्था खली हाथ ही लौटती रही है १९ जून को भी इसीकी पुनरावृति हुई| छेत्र वासी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे जिनका सामना करने के लिए पर्याप्त फ़ोर्स नहीं थी |यदि कार्यवाही होती तो शायद मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह यहां भी टकराव हो सकता था लेकिन फ़िलहाल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को ईद तक टाल दिया गया है |

मेरठ घंटाघर के सामने खड़े हुए अवैध होटल अलकरीम को उसके मालिक ने खुद ढहा दिया

[मेरठ,यूपी]मेरठ घंटाघर के सामने खड़े हुए अवैध होटल अलकरीम को उसके मालिक ने खुद ढहा दिया |अब यक्ष प्रश्न है के इतने महत्वपूर्ण+व्यस्त छेत्र में अवैध निर्माण को अनदेखा करने या उसमे भागेदारी करने वाले अधिकारीयों+जनसेवकों के विरुद्ध कार्यवाही कब होगी
बेशक डिफेन्स की भूमि पर मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी बिल्डिंग+ मेरठ के २१० बी के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके बावजूद मेरठ शहर में एक अवैध निर्माण को उसके ही मिल्क ने ढहा दिया
होटल अल करीम को उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद ही तोड़ दिया।
यह नजारा देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई।
गौरतलब हे के होटल के ध्वस्तीकरण पर एमडीए ने अभी हाल में कार्रवाई करने का प्रयास भी किया था लेकिन स्टे होने के चलते ध्वस्तीकरण को रोकना पड़ा था|