Ad

Tag: 24th National Photo Contest

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में चिन्‍मय,संतोष कुमार,रिशभ को पहले तीन पुरुस्कार दिए गए

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में चिन्‍मय,संतोष कुमार,रिशभ को पहले तीन पुरुस्कार दिए गए
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई के फोटो प्रभाग ने सभी के लिए टिकाऊ ऊर्जा’ नामक शीर्षक से 24वीं राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयौजन किया |

 राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता


ऑल इंडिया फाइन आर्ट एवं क्राफ्ट सोसाइटी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आयौजित इस प्रतियोगिता में संयुक्‍त्‍ सचिव, श्री अनुराग श्रीवास्‍तव ने विभिन्‍न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किये एवं फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
रंगीन श्रेणी में कोलकाता के श्री चिन्‍मय भट्टाचार्य, मिदनापुर(ई) के श्री संतोष कुमार जेना, इंदौर के श्री रिशभ मित्‍तल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं त़ृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त किेये। इनके अलावा सर्वश्री शेषाद्री मोइत्रा, उदयपुर; क्रेतन सोनी, धार; शिब नारायण आचार्य, जम्‍मू; पियूष रागणेकर, इंदौर; बनवारी आर.राजपूत, अहमदाबाद; प्राची तिवारी, इंद्रौर; सोमनाथ मुखोपाध्‍याय, बीरभूम; देवेन्‍द्र शर्मा, पूरनजीत गंगोपाध्‍याय, कोलकाता; प्रशान्‍त बिश्‍वास, कोलकाता को रंगीन श्रेणी में सराहना पुरस्‍कार प्रदान किये गये।
13 राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 105 प्रतियोगियों से 439 फोटोग्राफ प्राप्‍त किये गये। प्रथम पुरस्‍कार के लिए 25,000 रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार के लिए 20,000 रूपये और तृतीय पुरस्‍कार के लिए 15,000 रूपये की राशि तथा सराहना पुरस्‍कार के लिए 5,000 रूपये की राशि निर्धारित की गई है।
फोटो कैप्शन [१]The Joint Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Anurag Srivastava, the Director General, CAG, Shri Govind Bhattacharjee and the Director, Photo Division, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Debatosh Sengupta jointly lighting the lamp to inaugurate the 24th National Photo Contest on the theme of Sustainable Energy for All, in New Delhi on August 22, 2013.