[नयी दिल्ली] ४९ दिन पूरे होते ही”आप”पार्टी पर हमले भी तेजहुए:प्रशांत भूषण ने समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोपलगाया
दिल्ली की सरकार के ४९ दिन पूरे होते ही “आप” पार्टी पर हमले भी तेज हो गए हैं|पार्टी ने जहां इन दिनों स्वाभाविक रूप से अपनी उपलब्धियों का बखान किया है वहीँ विरोधियों ने सरकार को पूर्ण विफल बताने और समर्थकों का भरोसा तोड़ने वाली पार्टी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |कांग्रेस के अजय माकन ने “आप”की सरकार को पूरी तरह विफल बताया है |
पार्टी के योगेंद्र यादव और खुद को पार्टी की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई से हटाए जाने के कुछ दिन बाद बागी आप नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए उन पर आप को ‘आलाकमान आधारित’ पार्टी बनाने और लाखों समर्थकों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।अरविन्द केजरीवाल को लिखे खुले पत्र में भूषण ने आरोप लगाया है कि समर्थकों के साथ धोका करने के लिए अरविन्द केजरीवाल को भगवान और इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा |इतने अच्छे बहुमत को हासिल करने के बावजूद “आप” पार्टी को कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों के ट्रेडिशनल मार्ग को अपनाया जा रहा है जबकि क्लीन सरकार की अपेक्ष की गई थी
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी “आप” ने आज दिल्ली में अपनी सरकार के 49 दिन पूरे किए । इस दौरान केजरीवाल सरकार ने बिजली+पानी सब्सिडी+दिल्ली डायलॉग कमीशन का गठन सहित कई अन्य अहम निर्णय किए ।
इस अवधि में अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई और अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजन को एक करोड़ रूपए के मुआवजे का ऐलान किया गया।
Recent Comments