Ad

Tag: 510ABW/S

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |