Ad

Tag: 68th Session of the United Nations General Assembly

डॉ मन मोहन सिंह ने बराक ओबामा की भारत से मित्रता की रूचि पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया

भारत के प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत से मित्रता की पहल पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया | पी एम् ने वाशिंगटन पहुँच कर कहा कि भारत के विकास में अमेरिका बेहद महत्पूर्ण कूटनीतिक+व्यापारिक+निवेशक+तकनीक साझेदार देश है और प्रेजिडेंट बराक ओबामा के शासन काल में इस मित्रता को गाढा करते हुए अनेकों नए आयाम दिए गए हैं|

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, on April 26, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, on April 26, 2013.


इस विजिट में भी इसे आगे बढाने पर विचार विमर्श किया जाएगा|अन्तराष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था के साथ साउथ ईस्ट एशिया+ मिडिल ईस्ट+वेस्ट एशिया आदि मामलों पर भी चर्चा की जायेगी|
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह आज काल संयुक्त राष्ट्र के सम्मलेन में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका[USA ]गए हुए हैं|यहाँ पाकिस्तान और अमेरिका के न्रेतत्व से उनकी महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं|बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी[ civil nuclear technology ]+व्यापार+निवेश+ रक्षा +आतंक वाद +
के छेत्र महत्त्व पूर्ण परिणाम निकलने की संभावना है|इससे पूर्व डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया स्थित अमेरिकन वाइट हाउस से भी प्रेस सेक्रेटरी जे कार्नी [ Jay Carney ]ने डॉ सिंह और ओबामा की मुलाक़ात के महत्त्व को स्वीकार किया है|
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being interacting with the media on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, for bilateral meeting with US and 68th Session of the United Nations General Assembly, on April 26, 2013.

डॉ मनमोहन सिंह ने जम्‍मू- कश्‍मीर के कठुआ सांबा क्षेत्र में हीरानगर पोलिस थाने और रसद सेना के शिविर पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ सांबा क्षेत्र में हीरानगर थाने और रसद सेना के शिविर पर आज सवेरे हुए आतंकी हमले की निंदा की है।
उन्‍होंने कहा कि इस जघन्‍य आक्रमण की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्‍होंने इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और बहादुर सेना तथा पुलिस के अधिकारियों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की है। पी एम् ने कहा कि यह शांति के दुश्‍मनों द्वारा उत्‍तेजना और पाश्विक कार्य की एक और कड़ी है। हम आतंकवादी हमले का मुकाबला करने और उसे परास्‍त करने के लिए दृढ़संकल्‍प है, जो सीमा पार से प्रोत्‍साहन प्राप्‍त करना जारी रखे हुए है। इस प्रकार के आक्रमण हमें रोक नहीं पाएंगे और बातचीत की प्रक्रिया के जरिये सभी समस्‍याओं का समाधान ढूंढ़ने के हमारे प्रयासों को विफल करने में सफल नहीं होंगे। डॉ सिंह वर्तमान में अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं वहां उन्होंने पाकिस्तान के अपने समकक्ष से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की भी करने की घोषणा की हुई है|

रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटनी

ने भी आज जम्‍मू में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सुरक्षा चौकियों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है।
श्री एंटनी ने इस घिनौने हमले में शहीद हुए अधिकारियों और जवानों के परिवार वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था आतंकवादियों से कठोरता से निपटने में कोई कोर कसर नंही छोड़ेगी।
[File]photo caption
Dr. Manmohan Singh arrives at the Frankfurt International Airport, on his way to New York to attend the 68th Session of the United Nations General Assembly,