Ad

Tag: Aadhaar

Cabinet Clears Rs 10,000 Crore FAME II Scheme

[New Delhi]Cabinet Clears Rs 10,000 Crore FAME II Scheme
The Union Cabinet has cleared a Rs 10,000-crore programme under the FAME-II scheme for promotion of electric and hybrid vehicles, Finance Minister Arun Jaitley said Thursday.
The Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid) and Electric Vehicles (FAME) scheme with an outlay of Rs 10,000 crore over a period of three years will be implemented with effect from April 1, 2019.
The main objective of the scheme is to encourage faster adoption of electric and hybrid vehicles by way of offering upfront incentive on purchase of electric vehicles and also by way of establishing necessary charging infrastructure for EV, Jaitley told reporters here
Arun Jaitely .Also informed that Reservation Will Be Applicable in J&K
Apart from this It is also informed that Farmers will get 2nd Instalement Of Kisan Samman Scheme Without AADHAAR

Top Court Protects Validity Of AADHAAR

[New Delhi]Top Court Protects Validity Of AADHAAR
The apex court’s five-judge Constitution bench said Aadhaar means unique and it is better to be unique than being best.
The first of the three judgements was pronounced by Justice A K Sikri.
Justice Sikri pronounced the judgement for himself, Chief Justice Dipak Misra and Justice A M Khanwilkar.

डॉ लक्ष्मीकांत ने राशनकार्ड को आधार से लिंक करने में लेटलतीफ”डीएसओ”को लताड़ा

[मेरठ,यूपी] डॉ लक्ष्मीकांत ने राशनकार्ड को आधार से लिंक करने में लेटलतीफ”डीएसओ”को लताड़ा
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई ने डीएसओ आफिस घेरा
डा.वाजपेयी आज सोमवार को दर्जनों समर्थकों के साथ जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा के केवल 80 % कार्डों का ही आधार लिंक हुआ है
शहर के पूर्व विधायक ने धांधली की आशंका व्यक्त करते अपात्र लोगों को से विभाग की मिलीभगत का आरोप भी लगाया

उ.प्र.में आधार कार्ड २५% तक पहुंचा ,यह आंकड़ा ५ करोड़ है

[नई दिल्ली]उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड का आंकड़ा ५ करोड़ के पार पहुंचा |यह प्रदेश की आबादी का २५% हैं
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने उत्तर प्रदेश की एक-चौथाई आबादी का पंजीकरण कर लिया है यह आंकड़ा ५ करोड़ के पार जा पहुंचा है उत्तर प्रदेश की कुल 19.95 करोड़ आबादी (2011 की जनगणना के अनुसार) ,दूसरे चरण. में २५% अर्थार्त 05 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड के लिए पंजीकरण किया जा चुका है।
पंजीकरण का कार्य विभिन्न गैर-सरकारी पंजीयकों (बैंकों, एनएसडीएल आदि) के जरिए मार्च, 2014 में शुरू किया गया था।
योजना आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस समय उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में 55 पंजीकरण एजेंसियों द्वारा तैनात 5000 पंजीकरण किटों के जरिए प्रतिदिन ढाई लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। यूआईडीएआई कुछ और पंजीकरण किटों की तैनाती के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा है ताकि जल्द से जल्द अधिकतम पंजीकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

आधार कार्ड ने डेढ़ हजार करोड़ मिलते ही बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया

आधार कार्ड ने बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया|
आधार योजना के लिए जब से बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है तभी से आधार कार्ड का महत्व भी बढ़ गया है|
अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए राशन कार्ड की जगह आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाने लगी है| देश के सबसे बढे रिज़र्व बैंक ने इस माह के तीसरे हफ्ते के प्रारम्भ में एक परिपत्र जारी किया है जिसके अनुसार बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक के वाई सी के रूप में जिन छह दस्तावेजों[ड्राइविंग लाइसेंस + पासपोर्ट+पैन+वोटर आई डी+ राज्य सरकार के राशन कार्ड+की जरुरत थी अब उनमे से राज्य सरकार के स्थान पर केंद्र सरकार के दस्तावेज को शामिल किया गया है और केंद्र सरकार का ताजा ताजा डॉक्यूमेंट आधार ही है|सम्भवत इसीलिए तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद आधार कार्ड बनाने के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों में कार्ड बनवाने वालों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है \
फोटो में दर्शाया गया शिविर मेरठ में हैं इस शिविर में बिजली नहीं होने के कारण कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और कड़ी दुपहर में आयोजकों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|