Ad

Tag: Aaj Ka Satire

मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे तो क्या अब भी????

उत्साहित #संघी
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए अब हसाडे रणबांकुरों ने अयोध्या के बाद मथुरा में कृष्णजन्मभूमि को आजाद करवाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है।अब वहां भी विशाल जन्मभूमि मन्दिर बनने की राह आसान हो गई है।बस अब 30 सितंबर को न्यायाधीश महोदय हसाडे अपील स्वीकार करलें तो हसाडा पुराना सम्मान +गौरव लौट आएगा।
#झल्ला
मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे तो क्या अब भी????
शाह जी! अयोध्या में तो मर्यादाएं काम आई लेकिन मथुरा में श्रीकृष्ण ने तो सभी भेद अपनाए थे ।तो क्या आप लोग भी????

पीएमएनआरएफ जिस उद्देश्य के लिए बना था उसे भजपा भी भूली

#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!इन कांग्रेसियों ने 1947 के रिफ्यूजियों के कल्याण के लिए #पीएमएनआरएफ फण्ड में पैसे बटोरे और उसे एक ही परिवार की संस्थाओं में खपाने का घोर अपराध किया ।अब हसाडे माननीय नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने इस कलंक से छुटकारा पाने के लिए पीएम केअर फण्ड बनाया तो पूरी संसद ही सर पर उठाने को उतावले हो गए ।और तो और अपने हुक्मरानों को खुश करने के लिए पूरे #हिमांचलप्रदेश को ही गालियाँ देने लग गए
#झल्ला
Polish_20200920_055745850ओ मेरे चतुर सेठ जी! पीएमएनआरएफ जिस उद्देश्य के लिए बना था उसे भजपा भी भूली
आप लोग संसद में भी ये तो स्वीकर कर रहे हो कि #पीएमएनआरएफ रिफ्यूजियों के लिए बनाया गया था लेकिन आज भी हजारों रिफ्यूजी परिवार अपने हक के #कंपनसेशनक्लेम के लिए दर दर भटक रहे हैं और यह फण्ड पड़ा पड़ा चौड़ा हो रहा है और आप लोग भी खामोश हैं

कॉरोनानुसरों से पस्त पँजांब “कांग्रेस” और “आप” मे नूरा कुश्ती

#कोरोनापीड़ित पंजाबी
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
#कॉरोनानुसरों से अस्पताल वाले धनाढ्य हो रहे हैं हम लोग एक लाख ₹ रौजाना देकर भी शव लाने को अभिशिप्त है। मोये #कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर अपने प्रियजनों को विदाई छोड़ो घर मे पंडित+काम वाली बाई भी आने को तैयार नही है ।इस महामारी में ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कुछ सकारात्मक करने के बजाय आपस मे ही उलझ रहे हैं और हमारे जख्मो पर नमक छिड़क रहे हैं।खाक हो जाएंगे हम इनको खबर होने तक।
#झल्ला
भापा जी!आप जी का यह दर्द जायज है।दरअसल पंजाब और दिल्ली प्रदेश में हालात पर सरकारों का नियंत्रण नही दिख रहा। कैप्टेन साहिब आखरी सियासी पारी खेल रहे हैं।हर तरफ भयावह आपदा को सुनहरी अवसर में तब्दील करने की हौड़ है यूपी भी इस दौड़ में आगे है।
ऐसे में हमारा ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर चीन और भारत की तरह मुल्क में भी नूराकुश्ती जरूरी है

लोकल को वोकल ग्लोबल करने वाले लोकल पीड़ितों की ही सुन लो

राजस्थान में सुशासन के लिए "कलम" को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

राजस्थान में सुशासन के लिए “कलम” को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

उत्साहित छेत्रीय#पत्रकार
ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने ऐतिहासिक जयपुर को भव्य #पत्रिका प्रवेश द्वार का लोकार्पण करके दैनिक पत्रिका की जय जय करा दी ।ओए मोदी जी ने इस वर्चुअल समारोह में फरमाया कि
‘भारत के स्थानीय उत्पाद आज ग्लोबल हो रहे हैं। भारत की आवाज भी और ज्यादा ग्लोबल हो रही है। दुनिया भारत को और ज्यादा गौर से सुनती है। हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति है। ऐसे में भारत के मीडिया को भी ग्लोबल होने की जरूरत है।’’
ओए अब तो हम लोकल पत्रकार भी ग्लोबल हो ही जायेंगे ।
#झल्ला
Polish_20200905_090428954बेशक भारतीय ₹ की आवाज आधुनिक हथियारों के विकसित सौदागरों के दिलों में गूंजने लगी है लेकिन लोकल पीड़ितों की आवाज तो दिल्ली के तख्त तक भी नही पहुंच रही ।उसे भी तो सुनो बेशक आज नही तो कल

मुल्क कोरोना से त्रस्त ,नेतागण पाद मारने में या फिर भौंकने में व्यस्त

#चिंतितसमाजिकचिन्तक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओये जिधर देखो कॉरोनानुसरों ने उधम मचा रखा है ।अस्पतालों मे इस आपदा को अवसर बना डाला है ।अस्पतालों में रिपोर्ट का नेगेटिव पॉजिटिव खेल चल रहा है ।
एक लाख ₹ तक रौजाना वसूले जा रहे हैं फिर भी मरीज वापिस घर के बजाय श्मशान पहुंचाए जा रहे है
#झल्ला
Clipart-Cartoon-Design-14वाकई! भापा जी!!
कोरोना को तो लोगों ने मख़ौल समझ रखा है और ये जालिम #लुधियाणां से #मेरठ तक मरीजों को निगलता जा रहा है और कमबख्त डकार भी नही ले रहा
।नेतागण या तो पाद मारने में या फिर एक दूसरे पर भौंकने में ही व्यस्त हैं

आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा?

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!ये विपक्षियों ने क्या अंधी मचा रखी है
ओए हसाडे धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने मजबूती से #संसद का #मानसूनसत्र 14 सितंबर से शुरू करवाने का निर्णय लिया है तो ये बिना पेंदी के विपक्षी #प्रश्नकाल को ही उछालने में लग गए ।ओए कोविड के खतरों से सारे बचाव करने के बाद शुरू करे जा रही संसद में अतारांकित प्रश्न भी पूछे जा सकते है मगर ये लोग तो प्रश्नकाल में शोरमचाने पर ही तुले हैं
#झल्ला
सेठ जी! ये बताओ कि मुझ जैसे आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा???

राजनीति को खिलौना समझ रहे बच्चों को घर पर ही खिलौने दे दो

उत्साहित #भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! वोह मारा पापड़ वाले को !
ओए! 68 वीं #मनकीबात में हसाडे धाकड़ प्राइममिनिस्टर माननीय नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने स्थानीय #खिलौनों के निर्माण में वृद्धि के लिए आवाज बुलंद कर दी ।
मोदी जी के इस आह्वाहन पर स्टार्ट-अप और नए उद्योगपति खिलौना उद्योग से बड़े पैमाने पर जुड़ जाएंगे ।बच्चों को भी नए नए खिलोने मिलेंगे और उन्हें मोबाइल +टीवी से छुट्टी मिलेगी
#झल्ला
#सेठ जी! राजनीति को खिलौना समझ रहे बच्चों को घर पर ही खिलौने दे दो
आप जी की ये गल तो ठीक है । आज कल बच्चे भी राजनीति के खेल को समझने लगे है और नेताओं के खेल को बिगाड़ने लगे हैं । इसीलिए उन्हें घर पर ही खिलौने देना उचित रहेगा

जर्जर भजपाई नेताओं की खप्पचियाँ बदलने की कवायद शुरू

#भाजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओये हसाडे प्रदेश के नये नवेले अध्यक्ष #स्वतन्त्रदेवसिंह जी ने स्वतंत्रता से छह छेत्रों की कमान की घोषणा करते हुए पश्चिमी छेत्र युवा मोहित बेनीवाल के हवाले कर दिया है
#झल्ला
सेठजी! ये तो जर्जर भजपाई नेताओं की खप्पचियाँ बदलने की कवायद है
पश्चिम में जनता के दिल और दिमाग से उतर चुके जर्जर नेतृत्व को पुनः खड़ा करने के लिए खपच्चियों को बदलना भी तो बेहद्व जरूरी है