Ad

Tag: AakshVani

डिजिटलाइज्ड “श्रीरामचरित्र मानस” के साथ ही शायद अब श्रीराम को अयोध्या वाला निवास भी मिल जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां! ओये हसाडे सोणे पीएम नरेंद्रभाई दामोदर दास मोदी ने राम चरित्र मानस के डिजिटल स्वरुप को लांच कर दिया है |ओये प्रधान मंत्री ने कह दिया है कि इसकी एक प्रति विश्व भर से भोपाल में आने वाले हिंदी विशेष्ज्ञों को दे दी जाये और तो और उन्होंने आकाशवाणी के ९ लाख घंटे के रिकॉर्ड खजाने पर कॉलेजों में रिसर्च कराने को भी कह दिया है |ओये भगवान राम के परिवार द्वारा स्थपित भारतीय परिवार के मूल्यों की गंगा देश +विदेश +घर +घर में बहने लगेगी

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी !आप जी की बात तो ठीक ही लग रही है |टीवी सीरियल रामायण+महाभारत+चाणक्य के बाद डिजिटलाइज्ड रामचरित्र मानस से वांछित लाभ जरूर मिलेंगे|हो सकता है डिजिटलाइज्ड “श्रीरामचरित्र मानस” के साथ ही शायद अब श्रीराम को अयोध्या वाला निवास भी मिल जाये

बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात”

[नई दिल्ली]बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात” बोर्ड परीक्षाओं को चुनौती समझने के बजाय अवसर बना कर उत्सोत्सव मनाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह आह्वाहन किया|पीएम ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए, तभी संकल्प सिद्ध कर सकते हैं।स्थिर इच्छा ही संकल्प बनती है, संकल्प और पुरुषार्थ से सिद्धि होती है। परीक्षा के समय भूत और भविष्य की चिंता न करके वर्तमान पर ध्यान लगाएं।पीएम ने शिक्षण संस्थाओं में भी परीक्षा से पूर्व प्रत्येक माह परीक्षा उत्सव मनाने पर बल दिया|उन्होंने कोर्स पर आधारित डिबेट+कार्टून प्रतिस्पर्धा+कवि सम्मलेन करने सेपरीक्षाओं के तनाव को काम करने की भी सलाह दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर अपने पांचवें कार्यक्रम में आज परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से अपने दिल की बात साझा की।
पीएम श्री मोदी ने छात्रों से कहा कि परीक्षा क्षमता प्रदर्शन करने के लिए नहीं वरन खुद की क्षमता पहचानने के लिए है इसीलिए परीक्षा को दुनिया को दिखाने के लिए चुनौती के रूप में नहीं लेना चाहिए,परीक्षा को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए।
पीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव मत पालिए।परीक्षा को बोझ बनाने के बजाय पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दें।
श्री मोदी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की क्षमता की तुलना दूसरों से न करें|इससे बच्चों पर दबाव आता है |
पीएम ने छात्रों को अपने साथ अपनी स्पर्धा करने का उपदेश दिया इसके लिए उन्होंने पोल वॉल्टर बुबका की सफलता का उदाहरण भी दिया उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के अभाव में अंधविश्वास पनपने लगता है।
पीएम मोदी ने कहा,”आपका भविष्य उज्ज्वल होगा,तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा”।
उल्लेखनीय है कि देश के सभी राज्यों में कुछ दिनों बाद ही10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। मन की बात कार्यक्रम को पूर्व भांति सुबह नहीं वरन रात ८ बजे रिले किया गया सम्भवत क्रिकेट के वर्ल्ड कप मैच के चलते यह परिवर्तन किया गया

करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण का समय मिला

चुनावी फण्ड में करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को 2014 के आम चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय दियागया है|गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी फण्ड के नाम पर करोड़ों रुपये इकठ्ठा करती हैं यहाँ तक आजकल डिनर के लिए निमंत्रण भी बेचा जा रहा है ये पार्टियां आये दिन महंगे महंगे विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं ऐसे में सरकारी माध्यमों पर निशुल्क सेवा पर पुनर्विचार जरूरी हैं
लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के 2014 के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मान्‍यताप्राप्‍त राजनीतिक दलों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर चुनाव प्रसारण का समय तय किया है
निर्वाचन आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव और कुछ विधान सभाओं के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय तय कर दिया है। इसके लिए आयोग ने 14 मार्च, 2014 को आदेश संख्‍या 437/टीवीएस/2014/एलएस जारी किया है।
राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर चुनाव-प्रसारण के लिए कुल 580-580 मिनट मिलेंगे जबकि इन्‍हीं राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर क्षेत्रीय स्‍तर के आकाशवाणी और दूरदर्शन के केन्‍द्रों पर कुल 880-880 मिनट मिलेंगे। ये राष्‍ट्रीय दल हैं-[१]बीएसपी, [२]बीजेपी[३] सीपीआई, [४]सीपी-एम[५] भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस [६]राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
इसी तरह, 47 राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर संब‍ंधित आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर कुल 1795-1795 मिनट मिलेंगे। इन चुनाव-प्रसारणों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी है।