Ad

Tag: Aam Aadmi Party (AAP) l

AAP Opens 7th List With 5 Candidates ;Pb Polls

(Chd,Pb) AAP Opens 7th List With 5 Candidates ;Pb Polls
As per Aam Aadmi Party (AAP) Lalli Majithia has been given a ticket from the Majitha assembly seat.Majithia left Congress party and joined the AAP on January 1.
At present, the Majitha seat is represented by Akali leader Bikram Singh Majithia.
Ajay Gupta will contest from Amritsar Central seat, Kashmir Singh Sohal from Tarn Taran, Surinder Singh Sodhi from Jalandhar Cantt and Baljit Kaur from Malout
The total number of candidates announced by Punjab’s main opposition party has now reached 101.

Punjab has 117 assembly seats.

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर

[नयी दिल्ली] सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में “आप” ने किये घ्रणित राजनितिक हस्ताक्षर |
बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में “आप” के विवादित नेता अमानतुल्ला खान ने ना केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया वरन सांसद मनोज तिवारी को मंच से गिराने के लिए स्वयं तिवारी को धक्का भी दिया ।
स्थानीय सांसद मनोज तिवारी को धक्का देकर मंच से गिराने का घ्रणित प्रयास किया गया | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार यह ‘‘अप्रत्याशित’’ था | भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आज घोषणा की थी के वोह स्थानीय सांसद हैं इसीलिए स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री का स्वागत करने उनसे पहले स्थल पर पहुंचेंगे |

एलजी+एमसीडी पर 15000 करोड़ की भूमि के घोटाले का आरोप

[नई दिल्ली] दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” ने एलजी और एमसीडी पर भूमि घोटाले का आरोप लगाया
बुधवार को आप पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी [आप]के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि दिल्ली की भाजपा शासित निगम में भाजपा के आशीर्वाद से दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा भूमि घोटाला हुआ है। नॉर्थ एमसीडी की एडिशनल कमिश्नर रेनू जगदेव की चिट्ठी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ दिल्ली में स्थित खैबर-पास गांव इलाके के नज़दीक स्थित 95 एकड़ ज़मीन का एक टुकड़ा जिसकी अनुमानित कीमत 15000 करोड़ है, अवैध तरीके से कुछ निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के इरादे से एक प्राइवेट बिल्डर को दे दिया।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि चूँकि ये सरकारी संस्थान उप-राज्यपाल साहब के अधीन आते हैं, तो ये संभव ही नहीं है कि इसकी जानकारी उपराज्यपाल साहब को नहीं है। *इस पूरे प्रकरण की जानकारी दिल्ली के उप-राज्यपाल साहब के साथ-साथ एमसीडी के कमिश्नर और अधिकारियों और भाजपा के सचिव साहब को भी थी। तो सवाल ये उठता है कि भाजपा इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है।
आतिशी मारलीना ने भाजपा, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव के समक्ष कुछ सवाल रखे…
१]ये 95 एकड़ ज़मीन किसकी थी और किसने ये ज़मीन प्राइवेट बिल्डर को दी?
२]क्या भाजपा, उप-राज्यपाल और मुख्य सचिव को इस महा-घोटाले की जानकारी नहीं थी?
३]क्या इस ज़मीन का आबंटन बिना भाजपा, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव की जानकारी के दिल्ली मेट्रो को कर दिया गया?
४]वो कौन सा अधिकारी है जिसने इस ज़मीन के आबंटन को मंज़ूरी दी?
५] भाजपा से लेकर सभी संसथान इस महा घोटाले पर चुप क्यों हैं?
आप नेताओं ने पूछा के इस ज़मीन के 15000 करोड़ रूपए किस-किस की जेब में गए?
फाइल सिंबॉलिक फोटो

“AAP” Axed Its “Vishwas”

Dr Kumar Vishwas[New Delhi] “AAP” Axed Its “Vishwas”
The AAP today appointed its national treasurer Deepak Bajpai as the party’s in-charge for the Rajasthan Assembly elections replacing dissident Kumar Vishwas, Elections in Rajasthan are due later this year.
As per “”AAP national spokesperson Ashutosh, Kumar Vishwas was not able to devote time for election preparations due to his preoccupations,
Vishwas has been openly critical of the AAP leadership specially after he lost out in the Rajya Sabha nominations last month.

केजरी के भरोसेमंद ठाकुर सिसोदिया पंजाब में “आप” की गिरावट को भी संभालेंगे

[नयी दिल्ली] केजरीवाल के भरोसेमंद “सिसोदिया” पंजाब में भी “आप” को संभालेंगे
आम आदमी पार्टी [आप] ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने पंजाब में पार्टी की ढीली पड़ती पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया है।
इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में हाल ही हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पार्टी ने संगठन के स्तर पर यह फैसला लिया है।पंजाब विधानसभा चुनाव तक राज्य में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह थे
पार्टी अमृतसर ,पटिआला,जालंधर में खाता भी नहीं खोल पाई
पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली था। पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक आप सांसद भगवंत सिंह मान है।
फाइल फोटो

Kejriwal’s Cluster President Umesh Verma Joins Swaraj Of Yogendra

[New Delhi] Kejriwal’s Cluster President Umesh Joins Yogendra’s Swaraj India
AAP’s JJ Cluster Cell President Umesh Verma today joined the newly launched political outfit Swaraj India, led by Yogendra Yadav.
Verma said the Arvind Kejriwal government had “promised” to regularise unauthorised colonies in a year, but that is yet to take place.
Verma, who was earlier with the BJP before joining the AAP ahead of Delhi Assembly polls, said even the Delhi government’s policy on JJ cluster was also flawed.
Speaking at a joining ceremony here, Yadav said the AAP government started the work of regularising the illegal colonies, but did not complete it.
Swaraj India, is trying to make in roads in AAP’s bastion and has also made its intention of contesting MCD polls this year.

Kejriwal’s Swati Booked For Making 85 AAP Workers “Maalaamaal”

[New Delhi]Kejriwal’s Swati Booked For Making AAP’s 85 Workers “Maalaamaal” .An FIR against DCW chief Maliwal Is Lodged
The Anti Corruption Branch has registered an FIR against DCW chief Swati Maliwal in connection with alleged irregularities in recruitment in the women’s panel.
“A case under sections 13(D) of Prevention of Corruption Act, 409 (criminal breach of trust) and 120B (punishment of criminal conspiracy) of the IPC has been registered against Maliwal,”
Former DCW chief Barkha Shukla Singh, Lodged a complaint alleging that several AAP supporters were given plum posts in the women’s panel.
Singh, in her complaint, had listed the names of 85 people who, she claimed, got jobs “without requisite credentials”.
The ACB had been probing the matter for the last two-three months and based on the questioning of Maliwal’s employees, it was found that due procedure “was not followed in appointments,” Total of 91 appointments were found to be made without allegedly following due process.
Yesterday, Maliwal was interrogated for over two hours by ACB officials in connection with the allegations made by Barkha Singh.
Maliwal was also handed over a questionnaire seeking her reply to 27 queries within a week’s time.
Maliwal termed the probe as an “attempt” to “silence” the women’s panel that has been raising a lot of questions.
“In one year, we have handled 11,500 cases and attended 2.25 lakh calls on helpline number 181.
The former DCW chief handled only one case.
Maliwal had alleged that Singh also appointed members to the panel during her tenure despite handling only one case in eight years.
“We followed the due process for appointing members to the panel. While she (Singh) appointed wives of IAS and IPS officers without giving an advertisement for recruitment.
We have all the documents and we will give them to the ACB,” she had said.

वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया

[संगरूर,पंजाब] वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया |उन्होंने कहा के आप का यह मकान जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा
पंजाब में आमद दर्ज करा रहे आम आदमी पार्टी [आप] को ‘सिद्धांतहीन नेताओं का समूह’ बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि इस पार्टी के भीतर जारी ‘रस्साकशी’ को देखते हुए 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले ही यह पंजाब के राजनीतिक क्षेत्र से ‘खत्म’ हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस रस्साकशी की वजह से आप विधानसभा चुनावों से पहले ही इस राज्य के राजनीतिक पटल से गायब हो जाएगी।’’
अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में बादल ने कहा, ‘‘ उस पार्टी की नियति क्या हो सकती है जिसके दो सांसद और एक संयोजक एवं कई अन्य नेता एक के बाद एक करके पार्टी छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि ‘ताश के पत्तों का मकान’ जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा

AAP Field LS’s Unsuccessful Contestends For Punjab Assembly Also

[New Delhi]AAP Field Lok Sabha’s Unsuccessful Contestends For Punjab Assembly
AAP released first list of 19 candidates for Punjab Polls 17
Senior lawyers H S Phoolka and
Himmat Singh Shergill
figure in the first list of 19 candidates released by the Aam Aadmi Party today for Punjab Assembly elections scheduled early next year.
Former BSP MP Mohan Singh, a Dalit face, who had joined the AAP in June, will contest from Ferozepur rural.
Cyclist Poolkha, who had unsuccessfully contested Lok Sabha polls from Ludhiana on an AAP ticket, will be party candidate from Dakha.
The senior lawyer had led a campaign to get justice for the 1984 anti-Sikh riots victims and could be a strong contender for being projected as the party’s chief ministerial face.
Shergill will contest from SAS Nagar Mohali.
He had also unsuccessfully contested on AAP ticket from Anandpur Sahib Lok Sabha constituency.
Interestingly, the list was announced in the absence of Kejriwal, who is on a vipassana sojourn.
AAP’s Punjab co-convenor Durgesh Pathak is also away, attending a vipassana course.
The party intends to replicate the Delhi story in Punjab.
When it contested its maiden election in the national capital in 2013, AAP had declared candidates way before the polling schedules were announced. According to a party leader, this gives the party an edge over others in terms of campaigning.

अमानतुल्ला को केवल 1दिन की पुलिस हिरासत लेकिन”आप”हथियाएगी विज्ञापन चलाने को पूरा सप्ताह

‘[नई दिल्ली]अमानतुल्ला को केवल 1दिन की पुलिस हिरासत लेकिन”आप”हथियाएगी विज्ञापन चलाने को पूरा सप्ताह
आप’ विधायक अमानतुल्ला खान केवल एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए लेकिन केजरीवाल को मिल गया विज्ञापन चलने को एक पूरा सप्ताह|अभी तक किसी भी अदालत ने आप के भरष्ट+अपराधी विधायकों को किसी भी मामले में क्लीयर नहीं किया है उसके उपरान्त भी “आप” के मुखिया अरविन्द केजरीवाल अपने विधायकों के समर्थन में विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप की राजनीती करते आये हैं |अमानतुल्लाह खान के मामले में भी केजरीवाल ने ट्वीट वार शुरू कर दिया है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गुजरात सी एम् आनंदी बेन तक जा पहुंचे हैं |आशा की जा रही है के आने वाले दिनों में अल्पसंखयकों को लुभाने के लिए विज्ञापन वार भी शुरू हो ही जाएगा |गौरतलब हे के शिकायकर्ता भी अल्प संख्यक समुदाय से ही है |
गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी [आप] के विधायक अमानतुल्ला खान को एक स्थानीय अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया ।
खान पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह बार-बार बिजली गुल होने की शिकायत लेकर विधायक के आवास पर गई थी तो उन्होंने उसे जान से मारने की कोशिश की ।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने ओखला से विधायक खान को उस वक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया जब दिल्ली पुलिस ने शिकायत की छानबीन के सिलसिले में उनकी हिरासत की मांग की ।
इसके विरोध में कई लोगों को साकेत अदालत के बाहर नारेबाजी करते देखा गया ।
दिल्ली वक्फ वोर्ड के अध्यक्ष खान को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया ।
कल ही खान ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया था कि पुलिस महिला पर ‘‘दबाव’’ बना रही है कि वह उनके खिलाफ गलत बयान दे ।
पुलिस के मुताबिक, 22 जुलाई को महिला ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया था ।
महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह विधायक के आवास से लौट रही थी तो एक वाहन ने उसे कुचलने की कोशिश की और खान उस वाहन में बैठे थे ।
इससे पहले, महिला ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया था कि जामिया नगर स्थित ‘आप’ विधायक के आवास में एक युवक ने 10 जुलाई को उसे गाली दी थी और धमकी देते हुए कहा था कि यदि उसने मामले का राजनीतिकरण बंद नहीं किया तो उसे जान से मार डाला जाएगा ।
बाद में जामिया नगर थाना में आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
महिला के बयान के बाद एफआईआर में धारा 308 [गैर-इरादतन हत्या की कोशिश]जोड़ी गई ।
महिला ने तीन पुलिस शिकायतें दर्ज कराई थीं और आरोप लगाया था कि उसे अज्ञात लोगों से धमकी मिल रही है जिसके बाद उसे सुरक्षा मुहैया कराई गई थी ।