Ad

Tag: Aam Aadmi Party (AAP) l

AAP’S Ousted Gandhi To Show Strength Through Shaheed e Azam Bhagat singh

[Chandigarh]AAP’S Ousted Gandhi Errects To Show Strength Through Shaheed e Azam Bhagat singh
Professor Jagmohan Singh,nephew of shahid e Azam Bhagat singh,a committed democratic and human rights fighter and
Dr Dharamvira Gandhi AAP MP from Patiala
Youth from Punjab and several other states to assemble in Chandigarh for demanding to change the name of Chandigarh International Airport to Shaheed Bhagat singh International Airport
So Gandhi And Prof Singh have extended their whole hearted support to Shaheed Saman Rally being organised by YOUTH FOR INDIA, YOUTH FOR SHAHEED –E-AZAM
Naveen Dadri youth leader Punjab, Naveen Chander(Delhi University)Dheeraj Tohana (Haryana), Rahul (Madhya Pradesh) and Mrs. Shalini Malvia (Panchkula), on Sunday Oct 11,2015, to focus on the demands:-
1]To press upon the central Govt. to include all martyrs from revolt of 1857 to 1947 as in the official list of martyrs of Indian freedom struggle.
2]To build a memorial at India Gate in memory of our National Martyrs
3]To grant land and funds for constructing a complex comprising of an auditorium, library and research centre in memory of great Martyrs, in New Delhi.
4]To pressurize the Govt. to stick to the ideas of Shaheed Bhagat Singh and abandon pro-imperialist policies and maintain communal harmony in the country according to the ideology of Shaheed Bhagat Singh and other martyrs.
5] To built public opinion to pressurize central government to declare Chandigarh International Airport as Shaheed-E-Azam Bhagat Singh International Airport.
As Per Dr Gandhi both Punjab and Haryana Assembly have already passed a resolution to name this Airport in the name of Shaheed Bhagat Singh. They why this betrayal.

आम आदमी पार्टी[आप]ने भाजपा की शिकायत दिल्ली पोलिस कमिश्नर से की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]ने भाजपा की शिकायत पोलिस कमिश्नर से की
दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे के नेतृत्व में आज पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी से मिले। इस बैठक में उन्होने बीजेपी नेताओं द्वारा सरकारी अधिकारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और इसपर पुलिस की निष्क्रियता का मुद्दा कमिश्नर के सामने उठाया।
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता करण सिंह तंवर द्वारा एनडीएमसी अधिकारी को धमकी देने के मामले में और भाजपा सांसद उदित राज के लोगों द्वारा डीएम की पिटाई के मामले में पुलिस कमिश्नर से बात की और पार्टी ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। ।मुलाकात के बाद पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया पुलिस इस मामले में गलतबयानी कर रही है। पुलिस कह रही है सरकारी अधिकारी ने अब तक करण सिंह तंवर के खिलाफ अब तक कोई शिकायत नहीं दी है। पर दुर्वयवहार के शिकार दलित अधिकारी ने बताया है कि वो दो बार पुलिस को शिकायत दे चुके हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
पाण्डेय ने आरोप लगाया के पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के आयोजन को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारण दिखा कर अनुमति नहीं दी। सरकार और पार्टी ने तब पुलिस से सहयोग किया और कार्यक्रम निरस्त कर दिया। अब दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जब दिल्ली सरकार ने कार फ्री डे का आयोजन किया तब एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने अडंगा लगा दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदूषण कम करने जैसा मुद्दा जो हर दिल्लीवासी के स्वास्थय से जुडा है, राजनीति के चलते पुलिस की हठधर्मी का शिकार हो रहा है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि हालांकि पुलिस कमिश्नर श्री बस्सी को उम्मीद है कि पुरूस्कारस्वरुप उन्हें किसी सीमान्त प्रदेश का राज्यपाल बना दिया जाएगा लेकिन अगर भाजपा ने उन्हें भी धोखा दिया तो उन्हें भी दिल्ली में ही रहना पड़ेगा और प्रदूषण झेलना पड़ेगा।
पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा गया

“आप”को पंजाब में जो ५०% बचा है उसी में शुक्र मनाना चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये असंतुष्टों की असलियत सामने आ ही गई|ओये हमने इन्हें पार्टी से निकाला तो इन्होने अपनी अलग पार्टी बना ली ओये ये धरमवीर गांधी और हरिंदर पाल सिंह खालसा नाम के दो सांसद डॉ दलजीत के साथ मिल कर पंजाब में क्या भाड़ झोंक लेंगे?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान आपजी से दिल्ली नहीं सम्भल रही ऐसे में पंजाब को क्या संभाल पाओगे ?इसीलिए जो बचा है उसी में शुक्र मनाओ

दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू

[दादरी, नयी दिल्ली,लखनऊ]दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू गोमांस की अफवाह पर दादरी में हुई एक हत्या पर भी सियासत गरमा गई है|भाजपा+सपा+बसपा+आप पार्टी अपने अपने तरकश से तीर चलाने लग गए हैं| गौरतलब है के उत्तरप्रदेश में गोहत्या पर प्रतिबंध है।केंद्र ने भी यूं पी सरकार से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है |
गोमांस खाने की अफवाह के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट..पीटकर हत्या किये जाने का समाचार आया है जिसे लेकर उपजे तनाव के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा ने आज इस घटना को ‘‘एक हादसा’’ करार देते हुए सांप्रदायिक रंग न देने की ताकीद की। हालांकि इस घटना को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ सपा के बीच आरोप..प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी किए जाने के बीच इखलाक के हताश परिजन ने कहा कि और हमले की आशंका को देखते हुए वे उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इस गांव को छोड़कर जाने की योजना बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शर्मा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसे :घटना: सांप्रदायिक रंग दिए बगैर एक हादसा समझा जाना चाहिए। मेरा मानना है कि किसी गलतफहमी से यह घटना हुई और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ कानून को सच्चाई से काम करना चाहिए।’’ परिवार के लोगों के गोमांस खाने की अफवाह के बाद सोमवार की रात को 200 लोगों की भीड़ ने इखलाक के घर पर हमला किया और पीट..पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान इखलाक का 22 वर्षीय पुत्र दानिश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाके में तनाव के बीच सत्तारूढ़ पार्टी ने इखलाक की हत्या के लिए भाजपा पर प्रहार करते हुए 2017 विधानसभा चुनावों से पहले इस पर जानबूझकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया ताकि मतदाताओं का ध्रुवीकरण किया जा सके।
राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बड़े पैमाने पर हिंसा भड़का रही है। मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।’’
सपा नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में ‘‘जंगलराज’’ के लिए उत्तरप्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में जंगलराज है और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकार पेशेवर अपराधियों और माफिया को शह देती है। राज्य में पूरी तरह अराजकता है
“आप” ने दादरी की इस जघन्य हत्या पर शर्मा को बख्रास्त करने की मांग की है
आप: पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की तरह भाजपा की ‘सांप्रदायिक साजिश’ का हिस्सा है।
आशुतोष ने दिल्ली के निकट दादरी इलाके में कथित तौर पर गौमांस खाने को लेकर 50 साल इखलाख की हत्या किए जाने की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह ‘देश को तोड़ने’ के लिए भाजपा द्वारा रची गई ‘साजिश’ का हिस्सा है।
’’ आशुतोष ने कहा, ‘‘अब, भाजपा इसको राजनीतिक रंग दे रही है और स्थानीय भाजपा विधायक इसे उचित ठहरा रहे हैं और पंचायत बुला रहे हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मिलकर खेल रहे हैं।’’ आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकन वैली में एक तरह की छवि पेश कर रहे थे और दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से कुछ किलोमीटर पर जघन्य अपराध हो रहा था।
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब हमारे यहां इस पर राजनीति होगी कि कोई क्या खाता है।’’
उधर लखनऊ से बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजक एवं अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है।
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है .. पुलिस की विफलता के साथ साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि दादरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं मगर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कौन कहे, नरम रूख अपनाती दिखती है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अखिलेश यादव सरकार ना तो खुद कार्रवाई करती है और ना ही स्थानीय स्तर पर सिविल और पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने दे रही है। इसका खास कारण यह है कि प्रदेश की सपा सरकार का यह मानना है कि अराजकता, दंगा फसाद, बलात्कार और हत्याओं के माहौल में ही वह जिन्दा रह सकती है। कानून व्यवस्था और शांति का माहौल उसे कतई पसंद नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना ने सपा तथा भाजपा एवं संघ की आपसी मिलीभगत के साथ साथ वर्तमान अखिलेश सरकार की लचर और बेलगाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि हर जघन्य घटना को रूपये में तौलना अखिलेश सरकार की खास खराब आदत बन गयी है क्योंकि उसे लगता है कि पीडितों की न्याय की अभिलाषा को रूपये में तौला खरीदा जा सकता है। यह एक सामंती एवं अमानवीय मानसिकता है और बसपा इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है

“आप” के एचएस फुल्का ने अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा

[दिल्ली,लुधिआना] “आप” के एचएस फुल्का ने भी अपने इस्तीफे का ठीकरा नरेंद्र मोदी के सर ही फोड़ा| गौरतलब है के पिछले दिनों एचएस फुल्का ने आप पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था |जिसे लेकर भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही को निशाना लगाया था इसीका जवाब फुल्का ने दिया है
एडवोकेट फुल्का की दलील के अनुसार उन्होंने मोदी सरकार का रवैया और 84 नरसंहार के पीड़ितों के लिए न्याय के प्रति उदासीनता को लेकर इस्तीफा दे दिया है।
पिछले दिनों फुल्का ने अपनी “आप” पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया था|इसके लिए भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा था के अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही के खिलाफ इस्तीफ़ा दिया गया है |गौरतलब है के फुल्का १९८४ के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत हैं|
भाजपा के इन आरोपों को फुल्का ने गलत बताया
मोदी सरकार पर दंगों के मुख्य आरोपी सज्जन कुमार +जगदीश टाइटलर को सजा नहीं दिलवा पाने केआरोप भी लगाये गए हैं केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलने और पार्टी में व्यवस्तता के कारण इस्तीफा देना पढ़ा

“आप”पार्टी के एच एस फुल्का ने सहारनपुर के दंगों को उ प्र. सरकार की नाकामी बताया

“आप ” पार्टी ने सहारनपुर के दंगों को प्रदेश सरकार और पोलिस की नाकामी बताया और साम्प्रदायिकता के विरुद्ध बिल को पास करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की आप पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरविंदर सिंह [एच एस] फुल्का ने कम्युनल वायलेंस के खिलाफ राज्य सभा में आठ वर्षों से लंबित बिल को पास किये जाने की मांग उठाई|श्री फुल्का ने प्रदेश सरकार और पोलिस दंगों के दौरान मात्र मूक दर्शक बने रहने का आरोप भी लगाया | श्री फुल्का ने बताया कि कहा जा रहा है कि पोलिस फ़ोर्स कम थी और दंगाई संख्या में ज्यादा थे इसीलिए दंगे रोकने को प्रभावी कदम उठाने में पोलिस असफल रही |उन्होंने इस यह दलील को अस्वीकार्य करते हुए सहारनपुर के सुप्रीडेन्टेन्ड आफ पोलिस[ SP] को तत्काल सस्पेंड किये जाने की मांग की श्री फुल्का १९८४ के दंगों के सिख पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रसिद्द हैं |

.