[नई दिल्ली]फर्जी डिग्री के आरोपी मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” पार्टी अब अदालत से बचने के लिए डैमेज कंट्रोल में लग गई है|
फर्जी डिग्री विवाद के कारण आम आदमी पार्टी[आप]की छवि को गहरा धक्का लगने के बीच पार्टी अब दागी जितेन्द्र सिंह तोमर को पार्टी से बख्रास्त करने पर विचार कर रही है क्योंकि कहा जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री से जुड़े इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासे परेशान हैं।
अब कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर शीर्ष न्रेतत्व को अंधेरे में रखा गया।एक दिन पूर्व तक आशुतोष और कुमार विश्वास तोमर की गिरफ्तारी को लेकर पोलिस के विरुद्ध नारे लगाते फिर रहे थे लेकिन अदालत से पोलिस को रिमांड मिलने एके बाद से पार्टी के तेवरों में नरमी आई है |टीवी चैनलों पर भी आशीष खेतान सरीखे प्रवक्ता जोर शोर से अरविन्द केजरीवाल का बचाव करते हुए नजर आये|आशीष खेतान ने तो यहां तक कह दिया कि नेता की फर्जी डिग्री जांचने का उनके पास कोई विशेष उपकरण ही नहीं है |इसके अलावा सूत्रों के अनुसार अब तोमर के बचाव में अदालत जाने से भी बचा जा रहा है |नेताओं के अनुसार इस मुद्दे को “आप” के नए बने आंतरिक लोकपाल के समक्ष भेजा दिया गया है |
जहां “आप” पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ आरोपों पर विवादों से जूझ रही है, वहीं पार्टी से टूटकर बने पृथक समूह “स्वराज अभियान” ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक अधिकार’’ खो दिया है।
महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण नेतृत्व वाले स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य मारूति भापकर ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्रियों – जितेंद्र सिंह तोमर और सोमनाथ भारती से जुड़े विवादों ने ‘‘केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के नैतिक दिवालियेपन’ को दिखाया है।
भापकर ने मीडिया से कहा”तोमर से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद अपनी पहली राष्ट्रीय परिषद बैठक में यादव और भूषण की आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया था।
Tag: Aam Admi Party
गैर कानूनी डिग्री के आरोपी कानून मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” डैमेज कंट्रोल में लगी
AAP Released Second List of candidates For elections For 16Th Lok Sabha
Aam Aadmi Party Has Released Second List of candidates to contest in the up coming elections For 16Th Lok Sabha
Grand Son Of Mahatma Gandhi Rajmohan Gandhi Has Been Fielded to face Son Of Ex C M Sheila Dikshit , Sandeep Dikshit [ Sitting Congress MP in East Delhi]
Party leader Manish Sisodia in a press conference said that the names will be put on the website for five days for public scrutiny. The general public may send its complaints and/or suggestions, Second List Is As Under;
1]. Rajmohan Gandhi – AAP candidate from East Delhi, Delhi
Rajmohan Gandhi is an eminent scholar and journalist. Grandson of Mahatma Gandhi and C. Rajgopalachari, Shri Gandhi is a biographer and a research professor at the Center for South Asian and Middle Eastern Studies, University of Illinois at Urbana-Champaign, USA. He is also a Scholar in residence at Indian Institute of Technology Gandhinagar. He was also the convener of the all-party joint committee of both houses addressing the condition of Scheduled Castes and Scheduled Tribes in Parliament.
2]. Shekhada Atulbhai Govindbhai – AAP candidate from Junagrah, Gujarat
Shekhada Atulbhai Govindbhai is an engineer by training. He is an active Janlokpal campaigner and leader of Farmers’ Land Acquisition Andolan in Junagarh. He is a strong proponent of good governance.
3]. Naveen Jaihind – AAP candidate from Rohtak, Haryana
An eminent social worker, Naveen led the movement for Right to Information Act in Haryana and campaigned for Swaraj in the state. He has been organising blood donation camps and body organ donation pledge camps. Under the name “Jaihind” he formed an organisation of students on 15th. August 2006. Naveen has been associated with Janlokpal movement right from the beginning.
4].Balwinder Kaur – AAP candidate form Kurukshetra, Haryana
She is a member of Bhartiya Kisan Union. She was lodged in jail for eight days for her struggle for farmers rights. She is also president of Pharunijattan Mahila Mandal.
5]. Poonam Chand Ratti – AAP candidate form Sirsa, Haryana
Shri Ratti retired from fire brigade department in 2013. He’s a well known social worker. He worked tirelessly for the cause of pensioners and safai karmcharis.
6]. Yudhbir singh Khyalia – AAP candidate from Hisar, Haryana
A retired IAS officer, Sh Khyalia, has done his PhD on “Management of safe blood transfusion” and MA in public administration His name was listed in Limca Book of Records, 1998 edition for organizing “Rakt Daan Jaagran Mela”. He was also awarded with “Mother Teresa Memorial Award” and was lected President of Indian Society of Blood Transfusion & Immunohaematology (ISBTI), India in the year 2009.He has been actively involved in total sanitation and literacy campaign.
7]. Jaisingh Thekedar – AAP candidate from Sonipat, Haryana
He is an advocate by profession and president of BAR association for last two years. He is an active social worker for last 8 years. He was secretary of Arya Pratinidhi Sabha. He was sarpanch of kasanda village and president of gaushala. He has been involved in the movement against land acquisition.
8]. Dr. Rajan Sushant – AAP candidate from Kangra, Himachal Prasad
He is ex MP from kangra. He played an active role in Jaypee Pond Dam rehablitation, farmer and worker movements and has been jailed many times during public movements. He was youngest legislature in 1982. He was elected as MP for four times from Himachal Pradesh.
9] Bhawna Bhavesh Vasnik
Bhawna Wasnik is a professor of home economics in Amravati and soon this young mother of two will be an inspiration to women in this country, as she takes on the challenge of contesting against established names in the Shiv Sena bastion. Bhavna has worked towards creating awareness about AIDS and conducted programmes for special children. The cause of the nomadic and much maligned Pardhi tribes is close to her heart and she has been working with social workers in the area to design programmes, that will help them generate income and sustained livelihood.
10]. Sameena Abdulmajid Khan
Raising pertinent questions about the abysmal performance of public representatives is a young lady in black robes, Sameena Khan. A lawyer who represents labour unions and others in the labour and industrial courts of Sangli, Sameena is exposed to many of the crucial issues in the area and articulates them vociferously. Born and brought up in Miraj, Sameera believes the youth of this nation must don the mantle of representation and work towards inclusive growth and development , to oppose the indifference and arrogance of established political scions.
11]. Maruti Sahebraw Bhapkar
A lone crusader who has long protested against the inability of the government to provide housing for slum dwellers, Maruti Bhapkar is one of the strongest voices against corruption in Maharashtra. A former independent municipal councillor, Maruti has been a vociferous RTI activist who has raised several pertinent questions on the SEZs in the Ratnagiri and Maval regions and led agitations by people displaced and affected by Lavasa. Maruti Bhapkar is the voice of hope that this nation needs, in an era when the nexus between the politicians and the land mafia threatens the life and livelihood of the rural populace.
12]. Wamanrao Sudaishirao
All are equal but some are more equal observes Wamanrao. A lawyer and relentless crusader against the inequalities of the system and lack of focus on alleviation of inequities, Wamanrao is in the forefront of grass roots movements in Maharashtra. A former member of the Maharashtra assembly, he has strived for better governance and raised the bar in public representation.
13]. Lalit Babar
A strong and resilient figure espousing the socialist cause in Maharashtra is Lalit Babar. Born to agricultural workers in Sangola village of Sholapur, Lalit has a degree in political science and a diploma in journalism. He was deeply influenced by the JP movement and has worked tirelessly to create water resources in the drought prone areas of Maharashtra. Formerly employed with the State Bank Of India, Lalit has always remained connected with community development initiatives and has presented a paper at the World Social Forum in Brazil. As founding member of a dalit organisation that engages with communities in seven states of India, he has focussed attention on developing livelihood for deprived sections especially women, farmers and youth . His vision seeks an awakening among people, through a developmental process based on the founding principles of equality, liberty and social justice.
14]. Subahsh Lomte
The unorganized sector in India continues to be the most vulnerable, devoid of any social security or benefit . Spearheading the movement for rethink and focus on the issues concerning this sector is Subhas Lomte. An activist based in Aurangabad, Subhash has led organisations that work towards mobilising agricultural workers, hamals ( coolies) ,construction workers and domestic workers against social and economic exploitation. He has agitated relentlessly for minimum wages, insurance and financial support from governments for labour in this sector so that they can access the primary needs of livelihood, education and health and ensure a better environment for future generations. Subhash has been a part of the Marathwada Vikas Andolan, Land to the Tiller movement and Dalit Shishyavrutty Wadh Andolan. He has a post graduate degree in biochemistry and is based in Aurangabad.
15]. Sanjeev Sane
Long associated with veteran socialist leader Bhai Vaidya and the Samajvadi Janparishad , Sanjeev Sane is a popular and respected mass leader of Maharashtra. He has over the years,been a part of and led several agitations against systemic malpractices and indifference of local governance to needs of the disadvantaged. He was an active associate of the Jan Lokpal movement and was among the few who believed that the movement needs to find resonance within the political space if it has to be an agent of change and transform Indian polity.
16]. Nandu Madhav
An acclaimed theatre and film artiste, Nandu Madhav is known for his well defined views on governance and policy. Nandu recently donned the lead role in ‘Harishachandrachi factory’, India’s official entry to the Osacrs in 2010. In the two decades spent in the Marathi theatre milieu and in his travels across Maharashtra, he has experienced the struggles and helplessness of the populace as they struggled to avail of basic livelihood and opportunities and been fuelled by the desire to contribute to systemic change and improving delivery mechanisms. Nandu is best known for ‘ Shivaji Underground in Bhimnagar Mohalla ‘ , a play directed by him and which won commercial and critical acclaim . The play busted many myths and is no less than a revelation of the true spirit and values of Shivaji Maharaj as a leader of every community and segment of society, be it the Dalits, Muslims or Hindus.
17]. Deelip Mhaske
A resident of Kandivali in Mumbai, Dilip lost his home, a 10 x 10 tenement in a slum demolition drive several years ago. Since then, this industrious young man has acquired degrees in law, social work and a doctorate from the USA. Born to parents who farmed in Jalna , Deelip’s commitment to developing solutions in healthcare and education for the most disadvantaged strata of society is reflected in his work and engagements with civil society . Nominated for the Mann Award , which recognizes innovations in health and human rights, Deelip has transformed the lives of several communities living in five slum tenements of Mumbai. He has also instrumental in advocating land for 18 lakh landless farmers in Maharashtra under the Swabhiman Yojana in 2005. Deelip hopes to raise a generation of Indians who will be equipped to fight for their rights and usher in systemic change.
18]. Prashant Mishra
Long troubled by the state of the nation, Prashant is a software professional who has charted a career in software services and management and is now set to apply his skill sets in public representation. Prashant grew up in Vidharbha, studying in local government schools and later acquired a bachelors degree in electrical engineering in India and a masters in electronics engineering in the USA. He and his spouse manage software businesses, with offices in the USA and Nagpur. Prashant has been closely involved in several endeavours in the social development sector and was a part of the Anna movement.
19]. Aneeta Hindoliya
Anita is a dynamic lady in Ujjain. She has a sound family background. She also runs a pertol pump. She has been fighting for poors and women related issues.
20]. Kailash Awasya
Local, well educated aadiwaasi community leader; did an MA, tought in a government school and left his job in a couple of years to get involved in anti displacement movement(Narmada Bachao Aandolan). Very highly regraded in his community. It’s a rare find because it has not been easy to find community leaders and candidates from ST seats.
21]. Capt. Abdul Nasir Hanfee
He is a retd. Vir Chakra Prapt Wing Commander. He is originally from Mhow (Indore). He has good management capabilities
22]. Paras Saklecha
Paras is a Ex-MLA (Independent). He has raised maximum questions in MP assembly. He has raised VYAPAM issue and malnutrition issue in MP. Has an extremely clean image.
23]. Khuman Singh Armo
He is a retd. DSP belonging to Mandla, Who is willingly working as a farmer. He has been very sympathatic to the plight and concerned of his fellow farmers, tribal children and women. He has traveled extensively in rural Mandla district. He is working towards health and education of the poor and tribals.
24]. Bhagawat Singh Rajput
B S Rajput has been associated with Party/IAC since beginning. He has a good network with many veteran politicians of MP. He is politically mature and has been working in Vidisha constituency from very long time.
25]. Dr. Dharamvira Gandhi
He is a famous cardiologist in punjab and much appreciated in rural areas. He has been a student activist and been jailed for opposing emergency. He has been a founder and active member of human and democratic rights bodies, while in government services he developed rural health care model and ensured public participation in running hospitals and health care programmes in rural areas.
26]. Major Surendra Kumar Punia
The youngest recipient of the President’s award – Vishist Seva Medal in 2013 and a qualified doctor, he will contest from Sikar constituency in Rajasthan. He was involved in counter-insurgency operations in Kashmir and had first hand exposure to the happenings in Kashmir. He was inspired by the Jan Lokpal Andolan and retired from the army to dedicate himself to the service of the nation.
27]. Ashok kumar Jain
Ashok Kumar Jain is AAP Convener in Rajasthan and is a founder member of the party. He is the first person to implement the Right to Recall in India (in a municipal body in Rajasthan)
28]. Raj Kadyan
Retired as Lt General (deputy chief of Army staff) from Indian army. Worked for welfare of Ex servicemen. Formed an organization ISEM for ex servicemen. Fought a battle for one rank one pension for ex servicesmen. Stays in Gurgaon.
29]. Dr. Muzaffar Bhatt:
He is an eminent Right to Information activist, who’s been fighting for the rights of the people of J&K.
अरविन्द केजरीवाल ने भारी बरसात से बर्बाद हुए दिल्ली के किसानो को मुआवजा देने की मांग की
आम आदमी पार्टी[आप]के दिल्ली के लिए मुख्य मंत्री के उम्मीद वार अरविन्द केजरीवाल ने आज बारिश के कारन बर्बाद हुए किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पर निर्भर बाहरी दिल्ली के निवासियों के सामने असमय हुई इस वर्षा से रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने मटियाला, नज़फगढ़, बवाना व नरेला क्षेत्रो में बरसात के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक गरीब किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण सालभर फसल पर आश्रित रहने वाले हज़ारों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। बवाना में धान, बाज़रे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । वहीं मटियाला विधानसभा क्षेत्र में फसलें पक कर पूरी तरह तैयार थी और कुछ फसलें कट भी चुकी थी ऐसे में बिना मौसम की इस बरसात ने किसानों को बर्बाद कर रख दिया है।प्रवक्ता ने मटियाला के मुकेश कुमार के हवाले से बताया कि किसान दीपावली व शादियों के सीज़न से पूर्व फसलो का काम निपटाना चाहते थे किंतु इस बरसात ने उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इनका कहना है कि मटियाला क्षेत्र में किसानो को प्रति एकड़ 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसका नुकसान करोड़ों में बैठता है
आप पार्टी ने दिल्ली सरकार पर बेखबरी का आरोप लगते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार तो इस बात से भी बेखबर है कि दिल्ली में कोई खेती भी है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बैंकों व प्राईवेट एजेंसियों से कर्जा लेकर फसलों की बुआई की थी, उनके समक्ष इस नुकसान से उबरने का कोई उपाय नहीं है । इसी तरह नज़फगढ़ में सरसों की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है, करोड़ो का नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ में तैयार फसल समाप्त हो गई है। नरेला में भी तैयार फसलों पर पूरी तरह पानी फिर गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। पार्टी ने घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर दिल्ली में भी किसानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का इंतजाम किया जायेगा। पार्टी का मानना है की दिल्ली सरकार आज तक उक्त क्षेत्रों के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है.
“AAP” Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs
AAM AADMI PARTY[AAP] Has Strongly Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs
The Cabinet passed an ordinance undoing the order of Supreme Court on convicted MPs and MLAs today.
AAP Party has condemned this ordinance that has reversed the order of apex court which had debarred tainted politicians from contesting polls. Called it a blow to Democracy.
The Aam Aadmi of this country has been fighting on the streets since the last two years for a strong Jan Lokpal under the leadership of Anna Hazare. For last 42 years, the country has been demanding a strong legislation against the corrupt. However, far from passing the law, these political parties cheated the nation by making false promises – conveniently putting the Jan Lokpal bill in cold storage.
The people of this country were somewhat relieved when the Supreme Court had earlier ordered that no tainted politicians would contest elections. According to data available with Association for Democratic Reforms (ADR), there are 161 (30%) MPs in Lok Sabha today who have a tainted track record, of which 78 MPs have serious charges against them. In Delhi Assembly, there are around 32 (46%) MLAs with criminal cases, of which 8 MLAs have serious cases against them. In fact, Congress and BJP fielded 19 candidates each in the last assembly elections with criminal charges against them. The ordinance that has been passed today by the Cabinet has only betrayed the people again.
On the other hand, the opposition parties have also kept quiet, only proving that all parties are together in this decision. AAP wants to ask if most of those who pass laws and ordinances in the country are themselves corrupt and have criminal record, can we expect strong laws against rapists, criminals and the corrupt?
All this indicates just one thing – the common man of this country currently has absolutely no say in the law making process today. All this would only change if and only if representative democracy gives way to participatory democracy – where common people whose life these legislations impact have a direct say in the law making process.
Arvind Kejriwal has declared that AAP would not hesitate from withdrawing any candidate even at the last moment if criminal or corruption charges are proved against any of its candidates.
“आप” पार्टी ने राजेंदर नगर से विजेंदर गर्ग और मादीपुर से गिरीश सोनी को टिकट दिए
आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली की[१] राजेंदर नगर और [२]मादीपुर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है| राजेंदर नगर से विजेंदर गर्ग (विजय गर्ग) और मादीपुर से गिरीश सोनी को चुनाव टिकट दिए गए हैं |इस सूची के साथ पार्टी ने कुल 56 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है|
[१]राजेंदर नगर से “आप” प्रत्याशी विजेंदर गर्ग पिछले कई सालो से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे और कई अहम पदों पर रहे है| विजेंदर गर्ग अपने परिवार सहित पिछले कई दशकों से समाजसेवा के कार्य करते रहे है. अपने इलाके में समय-समय पर रक्त दान, एड्स जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर भी लगवाते रहे हैं.
[२]मादीपुर से गिरीश सोनी ने 1980 से ‘भारत की जनवादी नौजवान सभा’ के साथ काम किया और मादीपुर के महासचिव के पद पर रहते हुए शिक्षा एवं रोजगार के लिए संघर्षरत आम आदमी की आवाज बने| गिरीश सोनी की समाज में साफ़ छवि है एवं इलाके की समस्याओं के लिए लोगों के साथ मिलकर लड़ते रहे हैं. बिजली-पानी आन्दोलन के दौरान गिरीश सोनी ने घर-घर जाकर लोगों को आन्दोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.
मानव विकास रिपोर्ट-2013′ के अनुसार दिल्ली की आधी आबादी को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं है
मानव विकास रिपोर्ट-2013′ के अनुसार दिल्ली की आधी आबादी को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं है |
आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार पर फिर हमला बोला है| ‘मानव विकास रिपोर्ट-2013’ के आधार पर आरोप लगाया गया है कि विकास का दावा करने वाली सरकार द्वारा बीते पंद्रह सालों में दिल्ली की आधी आबादी को भी पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं दी जा सकी है
आप पार्टी ने इस रिपोर्ट के आधार पर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली में. आम आदमी का नहीं बल्कि सिर्फ नेताओं और बिजली-पानी कंपनियों के मालिकों का ही विकास हुआ है|
दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी ‘मानव विकास रिपोर्ट-2013’ ने शीला सरकार के विकास के दावों की कलई खोल दी है. सरकार की अपनी रिपोर्ट कहती है कि आधी से ज्यादा दिल्ली में जीवन नरक बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के मामलों में तो दिल्ली की तस्वीर काफी हद तक डरावनी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार की सेवाओं का लाभ दिल्ली में सभी को समान रूप से नहीं मिल रहा है| दिल्ली सरकार इंसान का सम्मान बरकरार रखने तक में नाकामयाब रही है. सरकार के विकास के तमाम दावों के बावजूद यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के गरीब इलाकों में 56 % बच्चें आज भी खुले में शौचालय जाने पर मजबूर हैं. इसी दिल्ली में 50 हजार लोग बेघर भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 85 % मजदूर बेहद खराब परिस्थितियों और कम मजदूरी पर काम करने पर मजबूर हैं.
अस्पतालों की स्थिति बयान करते हुए मानव विकास रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां प्रति 10,000 लोगों पर कुल 4 डॉक्टर उपलब्ध हैं. देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को औसत 7.5 साल की ही स्कूली शिक्षा उपलब्ध हो सकी है. जिन सड़कों के नाम पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बडे बडे दावे कर रहीं हैं, उनकी भी हकीकत रिपोर्ट में खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली के केवल दो तिहाई लोग सड़कों की हालत से नाखुश हैं. यानि चन्द चमकती मुख्य सड़कों को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली में सड़कों भी बुरा हाल है.
मानव विकास रिपोर्ट की इस तस्वीर पर “आप” ने सवाल उठाए है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित किस मुंह से विकास का नारा देती हैं. जब वे पिछले 15 साल में आधी दिल्ली को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं दे पाईं तो भला दिल्ली की जनता उन पर अगले 5 साल के लिए कैसे भरोसा कर ले. ऐसा लगता है कि दिल्ली में विकास के नाम पर खर्च तो अरबों-खरबों रुपए हुए लेकिन विकास आम आदमी का नहीं सिर्फ नेताओं का हुआ है और बिजली-पानी कंपनियों के मालिकों का हुआ है.
“आप ” पार्टी ने ०७वी शॉर्टलिस्ट में रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की
आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की यह पार्टी की सातवी लिस्ट है|
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर पश्चिम दिल्ली की रोहिणी सीट और दक्षिण दिल्ली की देवली(सु.) सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की इस सातवीं शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से जुड़े लोग, इंजीनियर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल किये गए हैं|.
पार्टी ने दावा किया है के रोहिणी से भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और कई अन्य पार्टियों के लोगों ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और आवेदन किया था. पांच लोगों के नाम संभावितों की सूची में कांग्रेस और भाजपा से लंबे समय तक जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है|
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने सीमापुरी(सु.) से आधिकारिक प्रत्याशी संतोष कोली की मृत्यु की बाद वहां से धर्मेंद्र सिंह कोली को चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है. धर्मेंद दिवंगत संतोष के छोटे भाई हैं और परिवर्तन आंदोलन में लंबे समय से वॉलेंटियर करते आए हैं.
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. कुछ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
संभावित प्रत्याशियों का संक्षिप्त परिचयः
[अ] देवली(सु.)
[१]दीपक जैनवाल
पताः संगम विहार, देवली, नई दिल्ली-62
शिक्षाः दसवीं, मल्टी मीडिया डिप्लोमा
[२]महेश
पताः ए ब्लॉक, देवली एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[३] प्रदीप कुमार
पताः चर्च कालोनी, संगम विहार, दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[४]प्रकाश
पताः टिगरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः एम.कॉम
[५] शेर सिंह
पताः तिगड़ी जेजे कालोनी, नई दिल्ली-86
शिक्षाः आठवीं
[आ] रोहिणी
[६]अश्विनी जैन
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः स्नातक
[७]अनिता मैनी
पताः सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः पोस्ट ग्रैजुएट
[८]राजेश गर्ग रोहिणीवाला
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः अंडर ग्रेजुएट
[९]सुभाष चंद्र गर्ग
पताः सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली-85.
[१०]विवेक श्रीवास्तव
पताः पॉकेट-11, सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः बी.टेक
“आप ” ने अयोध्या के नाम पर भाजपा और सपा द्वारा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कुटिल प्रयासों की कड़ी निंदा की
आम आदमी पार्टी [आप]ने अयोध्या को लेकर “84 कोसी परिक्रमा के नाम पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कुटिल प्रयासों की कड़ी निंदा की है|
पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुछ राजनितिक दल और उनके द्वारा समर्थित संगठनों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए “84 कोसी परिक्रमा” जैसे सांप्रदायिक मुद्दों को हवा दी जा रही हैं।
पार्टी अयोध्या के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के इन कुटिल प्रयासों की कड़ी निंदा करती है।
जहाँ एक और बीजेपी अपने सहयोगी दलों के माध्यम से हिन्दुओं का ध्रुवीकरण कर रही है, वहीँ दूसरी और समाजवादी पार्टी इस मौके का फायदा उठा के अपने कुशासन पर पर्दा डालना चाहती है। भाग्यवश उत्तर प्रदेश और पुरे देश की जनता ने खास करके हिन्दू और मुस्लिम जनता ने इनके इरादों को समझ कर इनकी सांप्रदायिक राजनीती को नकार दिया है।
वीएचपी, आरएसएस और अन्य हिन्दुत्व संगठनों की लीग में बीजेपी ने ख़ास करके उत्तर प्रदेश में हिन्दू और मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने की ये गुप्त साजिश रची है। उन्होंने कुछ मिश्रित धार्मिक नेताओं जिनमे से कुछ उन्ही के सांसद और पूर्व मंत्री हैं, उनकी सहायता से “84 कोसी परिक्रमा” आरंभ करने का ऐलान किया है जबकि इस तरह की परिक्रमा का यह पारंपरिक अवसर नहीं है। यह एक जाना हुआ तथ्य है की स्वामी चिन्मायानंद बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं जबकि राम विलास वेदांती बीजेपी के पूर्व सांसद हैं।
हालाँकि बीजेपी ये दावा करती आ रही है की वो विकास के मुद्दे पे चुनाव लड़ेगी, लेकिन जिस तरह से अन्य हिंदुत्व संगठनों विशेष रूप से बीजेपी समर्थित वीएचपी को इस अयोध्या मुहिम के लिए आगे किया गया है, वो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने के कुटिल प्रयास को साफ दर्शाता है। मोदी जी के “विकास और साफ़ और कुशल सरकार” के दावे का सच तेजी से उजागर हो रहा है,
इस अयोध्या चाल में बहुत कम लोगों का वीएचपी के साथ आना ये दर्शाता है की इस देश की जनता ने इस तरह की राजनीती को मजबूती से अस्वीकार किया है।
सुधांशु मित्तल के इस्तीफे से भाजपा के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के “पर” कतरने की कवायद शुरू
[नयी दिल्ली]२२ अगस्त | सुधांशु मित्तल के इस्तीफे से भाजपा के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के “पर” कतरने की कवायद शुरू
भाजपा के दिल्ली में चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक पद से सुधांशु मित्तल ने बीते दिन इस्तीफा दे दिया है | इसे प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल की दिल्ली प्रदेश में राजनीतिक अक्षमता के विरुद्ध एक बगावत के नतीजे के रूप में देखा जा रहा है| सुधांशु मित्तल विजय गोएल के नजदीकी समझे जाते हैं|
सुधांशु मित्तल के इस इस्तीफे से अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के पर कतरने की कवायद शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा की चुनाव अभियान समिति की घोषणा एक-दो दिन में की जाने वाली है इसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल के विरोधी खेमे के लोगों को सांत्वना दी जा सकती है|इसी कड़ी में सुधांशू मित्तल को एक भी एक नई जिम्मेदारी दी जा सकती है| श्री मित्तल के इस्तीफे से संकेत मिल रहे हैं कि अब गोयल विरोधी खेमे के लोगों को कुछ हद तक संतुष्ट किया जा सकेगा|
कांग्रेस के प्रदेश में[१] फ़ूड सिक्यूरिटी कार्यक्रम को चालू किये जाने और उभरती[२] “आप” पार्टी के जवाबों की तलाश करती भाजपा में असंतुष्टों की नाराजगी को दूर करने की कवायद पार्टी में शुरू कर दी गई है|
दिल्ली विधान सभा चुनावों के लिए अपनी छठी लिस्ट में “आप” पार्टी ने दो ऑटो चालको को भी शामिल किया
दिल्ली विधान सभा चुनावों के लिए अपनी छठी लिस्ट में “आप” पार्टी ने दो ऑटो चालको को भी शामिल किया आम आदमी पार्टी[आप]ने दिल्ली के चुनावों के लिए तीन और सीटों के लिए संभावित १३ उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है|पार्टी अब तक दिल्ली की ७० सीटों में से ४२ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है|
पार्टी द्वारा जारी की जा रही इस छठी शॉर्टलिस्ट में [१]कालकाजी,[२]किराड़ी और तुगलकाबाद शामिल हैं. पार्टी ने जहां दो ऑटो चालकों को इस लिस्ट में जगह दी है वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, लैंग्वेज एक्सपर्ट्स, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं. इस शॉर्टलिस्ट में पहले लोकजनशक्ति पार्टी और सीपीआई(एम) से जुड़े लोगों को भी जगह मिली है.
इन तीन सीटों के लिए कुल 36 आवेदन आए थे. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों से चर्चा के बाद 13 लोगों के नाम संभावितों की सूची में रखा है.
पार्टी जनता से अनुरोध करती है कि अगले सात दिनों में इस शॉर्टलिस्ट में शामिल लोगों के नामों पर अपनी राय देकर पार्टी को योग्य प्रत्याशी के चयन में सहयोग करे.कुछ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
Recent Comments