Ad

Tag: Aam Admi Party

“आप” पार्टी ने चर्चित पीड़ित अशोक खेमका को हरियाणा के सी एम् के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्यौता दिया

हरियाणा के पीड़ित और चर्चित आई ऐ एस अधिकारी अशोक खेमका ने सत्ता रुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के दामाद राबर्ट वढेरा पर लगाये अपने आरोप को दोहराते हुए अपना जवाब हरियाणा सरकार की तरफ से गठित एक समिति को सौंप दिया है। १०० पेजों के इस जवाब में खेमका ने दोहराया है कि
रॉबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच गुड़गांव के शिखोहपुर गांव में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 3.53 एकड़ की जमीन का सौदा हुआ था।इससे राजनीती फिर से गरमा गई है|
२१ साल कि नौकरी में तबादलों के ४० दंश झेल चुके श्री खेमका के अनुसार श्री वढेरा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी-भरकम राशि जेब में रखी. खेमका ने कहा कि जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द किए जाने वाले उनके फैसले पर तुरंत अमल होना चाहिए। यदि इस मामले में कोई पक्ष असंतुष्ट हो तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है।

'आप ' पार्टी

‘आप ‘ पार्टी

आम आदमी पार्टी[आप] ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के इस चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को आप पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित कर दिया किया है। इससे पहले आप ने नॉएडा की एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल को भी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता दिया हुआ है| अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट किया है कि अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की.|मुख्य सचिव (पी के चौधरी) मामले को देख रहे हैं और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.|
यूं पी में दुर्गा शक्ति नागपाल का उत्पीडन कर रहे सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने जमीन घोटाले का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पर ही हमला बोला है.उन्होंने तो खेमका की रिपोर्ट को ही , मानाने से इंकार करके खारिज ख़ारिज कर दिया|
हरियाणा में मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल[ INLD ] के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्रीके इस्तीफे के साथ मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग भी की है
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साध्वी उमा भारती ने कहा कि बिना जांच किए ही रॉबर्ट वॉड्रा को पीएमओ से क्लीन चिट दे दी गई. इससे पता चलता है कि सरकार रॉबर्ट वॉड्रा को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
. कांग्रेस नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने कहा कि रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे आरोप सरासर गलत हैं और ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.
कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा कि घोटाले का आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को कोर्ट जाना चाहिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमका ने राबर्ट वढेरा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया। यह मामला गुड़गांव के शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का है। यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था।
वढेरा और डीएलएफ के बीच डील में हुई कथित धांधली के आरोप लगने के बाद हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2012 में जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने खेमका से सौदा रद्द कर पर जवाब मांगा था। मई 2013 को खेमका ने जवाब के तौर पर अपनी 100 पेज की रिपोर्ट समिति को सौंपी।
रिपोर्ट सौंपने के तीन महीने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

“आप” ने दिल्ली की सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी

आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली की सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी जिसमे युवाओं को प्राथमिकता दी गई है|
आप ने सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में [१]बुराड़ी,[२] द्वारका,[३] गांधीनगर,[४] जनकपुरी,[५] करोलबाग [६]महरौली सीट से प्रत्याशियों के नाम तय किए. इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस से जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है.
पार्टी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली की बुराड़ी सीट से संजीव झा को प्रत्याशी बनाया है. कानून के विद्यार्थी संजीव झा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा मंच के गठन में अहम भूमिका निभाई है. पार्टी बनने के बाद भी कई जिम्मेदारीपूर्ण दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड कांस्टेबल कृष्ण कुमार राठी को पार्टी ने मुंडका क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है.
द्वारका सीट से चुनाव लड़ने का दायित्व रवि सूर्यान को सौंपा गया है. श्री रवि भाजपा के सागरपुर मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा के अध्यक्ष और फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भी रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली की गांधीनगर सीट से पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल कुमार वाजपेयी को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.
करोलबाग(सु.) सीट से एक युवा समाजसेवी विशेष रवि पार्टी के प्रत्याशी होंगे. विशेष रवि दिल्ली विकास संस्था के सचिव हैं इन्होने गरीब कन्याओं के विवाह के लिए साल में दो बार सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन, किया
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी सीट से राजेश ऋषि को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
महरौली सीट से नरेंद्र सेजवाल को चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

‘AAP’ Called Smt. Sonia Gandhi’s Letter To Prime Minster,for Durga Shakti Nagpal ,Unfortunate

‘AAP’ Called Smt. Sonia Gandhi’s Letter To Prime Minster,for Durga Shakti Nagpal ,Unfortunate
AAM ADMI PARTY[AAP] has reacted sharply to Smt Sonia Gandhi’s letter to P M in the case of victimization of I A S Durga Shakti Nagpal By Calling it unfortunate.
It has been stated that All the mainstream political parties particularly the Congress and the BJP wants to keep police and the civil services as the servants of political bosses rather than servants of the people who are required to implement the rule of law and the mandate of the constitution.
Unfortunately Smt Sonia Gandhi was totally silent and seems to have abetted the similar victimisation of the upright and bold officers [1]Ashok Khemka [2] Sanjeev Chaturvedi
Infact neither the Congress led states nor the BJP led states have even implemented the Supreme Court directions on such police reforms.
aap party has demanded fundamental reforms in the police and civil services.
Durga Shakti Nagpal – the young SDM of Noida has been suspended by the SP govt of UP for taking on the sand mafia controlled by the SP bosses. After A Week, of this victimization ,U P A chairperson broke her silence .

‘आप ‘ पार्टी ने चुनाव चिन्ह “झाड़ू” को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कालोनी में चलाया

राजनीती की सफाई के लिए राजनीती में उतरी आम आदमी पार्टी[आप] ने अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू को आज दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कालोनी में चलाया |यह छेत्र नई दिल्ली में आता है और पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल यहाँ से चुनाव लड़ रहे हैं|

'आप ' पार्टी ने चुनाव चिन्ह "झाड़ू"

‘आप ‘ पार्टी ने चुनाव चिन्ह “झाड़ू”

चुनाव चिन्ह झाड़ू को लांच करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान पार्लियामेंट में १६२ सांसद और दिल्ली कि विधान सभा में २५ विधायक दागी हैं| इन की सफाई के लिए राजनितिक झाड़ू कि जरुरत थी और वोह आप पार्टी के हाथ में आ गया है| सिंबल लांचिंग के साथ ही अरविन्द केजरीवाल+ मनीष शिशोदिया+शांति भूषण + प्रशांत भूषण+कुमार बिश्वास+ योगेन्द्र यादव+वाघेला आदि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सडकों पर झाड़ू लगा कर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |

आप” ने दिल्ली में नया ट्रांसपोर्ट घोटाला उजागर किया और दुर्गा शक्ति नागपाल को पार्टी ज्वाईन करने का न्यौता भी दिया

आम आदमी पार्टी[आप]ने दिल्ली सरकार का एक और घोटाला उजागर करने और उसकी जांच जनलोकायुक्त से कराने की घोषणा की है|
“आप ” ने निलंबित एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ पार्टी टिकट पर दिया चुनाव लड़ने का न्यौता भी दिया है|
लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरीं शीला दीक्षित की दिल्ली सरकार का एक और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है| संचार माध्यमों से परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनिल चिकारा की एक सी डी चैनलों पर दिखाई जा रही है,| वाहन फ़िटनेस प्रमाणपत्र (Vehicle Fitness Certificate) जारी करने के ठेकों में भारी गड़बड़ियों को उजागर करने पर उन्होंने जान-माल का खतरा बताया है. उनके अनुसार बिना टेंडर के अपनी मनचाही कम्पनी से रिश्वत लेकर काम देने का यह खुलासा जो वो कर रहे हैं, उसके कारण उनकी जान को खतरा हो गया है. इस सी डी में उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें कुछ भी हुआ तो इसकी सीधी ज़िम्मेदार दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित होंगी।
‘आप पार्टी’ ने घोषणा की है कि दिल्ली में सरकार गठन के 15 दिन के अंदर अन्ना हज़ारे वाला जनलोकपाल कानून पास कराया जाएगा और इस जनलोकायुक्त को सरकार की ओर से जो पहली तीन जांच करने के लिए कहा जाएगा उनमें
[1]बिजली घोटाला,
[२]पानी घोटाला और
[३] ट्रांसपोर्ट घोटाला होगा।
उत्तर प्रदेश में भी खनन माफ़िया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली ईमानदार भा. प्र.अधि. दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के खिलाफ ‘आम आदमी पार्टी’ पहले दिन से आन्दोलन कर रही है.|
आज ग्रेटर नोएडा में तीन दिन से अनशन कर रहीं ‘आम आदमी पार्टी’ की कार्यकर्त्ता सविता शर्मा और चन्द्रमोहन शर्मा को समर्थन देने पहुँचें डॉ. कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया ने उनका अनशन तुड़वाया और ‘आम आदमी पार्टी’ की राजनीतिक सलाह कमिटी के निर्णय से कार्यकर्त्ताओं को अवगत कराते हुए श्रीमति दुर्गा शक्ति नागपाल को खुला आमंत्रण दिया कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में इस भ्रष्ट दमनकारी सरकार के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ ‘आम आदमी पार्टी’ के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करें.
‘आम आदमी पार्टी’ अपनी पूरी शक्ति से उन्हें चुनाव लड़वाकर लोकसभा में पहुंचायेगी ताकि वहाँ ऐसा कानून बनाया जा सके जिससे आगे किसी ईमानदार अधिकारी का दमन माफ़िया राज पर चलने वाली कोई भी भ्रष्ट सरकार न कर सके.

आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को हराने के लिए चुनावों में ” झाड़ू” लेकर उतरेगी

आम आदमी पार्टी [आप] को झाड़ू [ ‘Broom’ ]चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है | एलेक्शन कमीशन द्वारा जारी इस चुनाव चिन्ह को प्राप्त करके पार्टी ने प्रसन्नता व्यक्त की है| सोश्लाईट से पोलिटिक्स में आये और दिल्ली में भाग्य आजमाने उतरे अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का कहना है कि झाड़ू श्रम गरिमा+गौरव का महत्त्व स्थापित करता है अब इस झाड़ू के चुनाव चिन्ह से दिल्ली की समस्त ७० विधान सभाओं में राजनीती+प्रशासन पर जमी दशकों की गर्द को साफ किया जायेगा| भ्रष्ट सरकार को साफ़ किया जाएगा| और इस झाड़ू के चिन्ह को ३ अगस्त को लांच किया जाएगा|सी एस डी एस+सी वोटर+टोटल टी द्वारा कराये गए सर्वेक्षणों के नतीजों से उत्साहित पार्टी ने इस चुनाव चिन्ह से दिल्ली की सरकार को साफ़ करने का संकल्प दोहराया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

दिल्ली की नई विधान सभा के लिए आप पार्टी ने ९ सीटों के लिए पांचवी लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नौ सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है.|इस पांचवी शॉर्टलिस्ट में [१]बुराड़ी, [२]द्वारका[३] गांधीनगर[४]करोलबाग[५]जनकपुरी[६]मुंडका[७] शाहदरा[८]तिलकनगर और [९]विकासपुरी शामिल हैं. इसमें वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एक्टिविस्ट, लेखक, दिल्ली पुलिस के पूर्व सिपाही और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को जगह दी गई है|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार इन नौ सीटों के लिए कुल 138 आवेदन आए थे. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों से चर्चा के बाद 30 लोगों के नाम संभावितों की सूची में रखा है.
आप पार्टी ने जनता से अनुरोध किया है कि अगले 10 दिनों में इस शॉर्टलिस्ट में शामिल लोगों के नामों पर अपनी राय देकर पार्टी को योग्य प्रत्याशी के चयन में सहयोग करे
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आठ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.

ओत्तावियो क्वात्त्रोची की मृत्यु १९८७ के अनैतिक बोफोर्स काण्ड का तिरस्कारपूर्वक अंत है:आप पार्टी

बोफोर्स तोपों में दलाली को लेकर जिसके नाम के गोले राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय]पर चलाये जा रहे थे उस ओत्तावियो क्वात्रोची [ Ottavio Quattrocchi ] का शनिवार को इटली के मिलान में हार्ट अटैक से निधन हो गया है | इससे १९८७ के बोफोर्स दलाली के एक निंदनीय अध्याय का अंत हो गया है|इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी[आप]ने क्वात्त्रोची की मृत्यु को अनैतिक बोफोर्स काण्ड का तिरस्कारपूर्वक अंत बताया हैआप पार्टी का कहना है कि इस अकेले केस में केंद्र सरकार द्वारा लगातार पर्दा डाले रखने के बावजूद इसी केस के आधार पर स्विस बैंक से पहली बार इसकी डिटेल्स निक्लावाई जा सकी थी लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी को सजा नहीं हुई है|आठवें दशक से लगातार सी बी आई + तत्कालीन फॉरेन मिनिस्टर + नयायालय +के हस्तक्षेप और फिर क्वात्त्रोची को देश छोड़ने की इजाजत देकर केस को रिश्वत के बजाय धोखा धडी का केस बना दिया गया|पहले उसे देश से बाहर जाने दिया गया फिर उसके वापिसी के लिए नाटक किये गए| अब दलाली के क्यू [ Q ] नाम से कुख्यात इस मुख्य आरोपी की मृत्यु से केस की सभी गोपनीय जानकारी भी दफन हो गई है|
इससे एक बात तो साफ़ हो गई है कि देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को धनवान और शक्तिशाली के हित में अपराधिक रूप में उपयोग किया जा रहा है|
इसी परिपेक्ष्य में आप पार्टी ने लोक पल के गठन की मांग को पुनः उठाते हुए जुडिशियल सिस्टम में सुधार को आवश्यक बताया है|

“आप” पार्टी ने पारदर्शिता कायम रखते हुए तीसरी सूची में ९ सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की

दिल्ली की राजनीती में शीला दीक्षित के वर्चस्व को चुनौती देने उतरी आम आदमी पार्टी[आप]ने आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची में नौ सीटों की घोषणा की है|
पार्टी द्वारा जारी विघ्य्प्ती के अनुसार 26/11 हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले एनएसजी कमांडो सुरेंद्र कुमार दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे
26/11 के मुंबई हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले कमांडो सुरेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली कैंट सीट से चुनाव लड़ेंगे. शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के नेतृत्व में कमांडो सुरेंद्र सिंह ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर में हिस्सा लिया और आतंकियों से आमने-सामने की लड़ाई में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सुरेंद्र ने दिल्ली कैंट क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था.
पार्टी ने 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी हिंसा के शिकार परिवार से आने वाले जगदीप सिंह को हरिनगर से प्रत्याशी बनाया है. जगदीप सिंह ने 1984 में हुए कत्लेआम में अपने पिता को गंवाया था.
लक्ष्मीनगर सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वर्तमान पार्षद विनोद कुमार बिन्नी को सौंपी है. बिन्नी लगातार दो बार से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी निगम पार्षद का चुनाव जीते हैं. ये दिल्ली के एकमात्र ऐसे पार्षद हैं जिनके क्षेत्र में नगर निगम के कार्य मोहल्ला सभाओं के माध्यम से जनता द्वारा तय किए जाते हैं.
आम आदमी पार्टी आज नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर रही है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति(पीएसी) ने सोमवार को बैठक कर इन सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट पर चर्चा की और उम्मीदवारों के नाम तय किए. जिन नौ सीटों के लिए नाम घोषित किए जा रहे हैं, वह निम्नवत हैः
[१]बल्लीमारान- फरहाना अंजुम
[२]दिल्ली कैंट- कमांडो सुरेंद्र सिंह
[३]गोकुलपुर(सु,)- देवीदयाल उर्फ पप्पू मूर्तिवाले
[४]हरिनगर- जगदीप सिंह
[५]करावलनगर- कपिल मिश्रा
[६]लक्ष्मीनगर- विनोद कुमार बिन्नी
[७]नरेला- बलजीत सिंह मान
[८]संगम विहार- दिनेश मोहनिया
[९]तिमारपुर- रजनी
इस तीसरी सूची में आरटीआई एक्टिविस्टों और पर्यावरण एक्टिविस्ट को भी शामिल किया गया है. इन नौ प्रत्याशियों में से दो महिलाएं हैं. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 29 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
भारतीय राजनीति में संभवत यह पहली बार हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का नाम, जनता से रायशुमारी और कार्यकर्ताओं की पसंदगी जानने के बाद इतनी पारदर्शिता से तय कर रहा है.