Ad

Tag: AamAadmiParty

सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया

[नई दिल्ली] सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया|सुप्रीम कोर्ट में “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली पर पूर्ण कब्जे के लिए यह मुकद्दमा दो सालों से चलाया जा रहा था|
सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और एलजी दोनों को खुश करते हुए कहा के दिल्ली के प्रशासक उपराज्यपाल हैं लेकिन वे चुनी हुई सरकार की केबिनेट की सलाह पर काम करें

शाहकोट में अकालियों को शाह बनाने के लिए जालंधरी वालिया ने “आप” छोड़ी

[जालंधर,पंजाब]शाहकोट में अकालियों को शाह बनाने के लिए जालंधरी वालिया ने “आप” छोड़ी
शाहकोट में २८ मई को लोक सभा की सीट के लिए उपचुनाव होने हैं |इसमें कांग्रेस और अकालीदल में सीधे मुकाबिला है लेकिन आम आदमी [आप]पार्टी भी जी तोड़ कोशिश में हैं |आप की इसी कोशिश को आज तगड़ा झटका लगा|
आप के जालंधर केंट हल्का प्रभारी और प्रवक्ता एच एस वालिया ने उनके जालंधर कुञ्ज स्थित निवास पर आये सुखबीर सिंह बादल की उपस्थिति में पंजाब की प्रमुख विपक्षी अकाली दल का दामन थाम लिया |

आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने ३१ जनवरी तक रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की

[चंडीगढ़,पंजाब]आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की
पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एक ३१ जनवरी तक लाख पंद्रह हजार लोगों के ५८० करोड़ रु का लोन माफ़ करने की घोषणा की है| इसके साथ ही सीएम ने तकनिकी खामियों को दूर करने के आदेश भी दिए हैं |
पिछले दिनों सी एम अमरिंदर सिंह ने मनसा में समारोह पूर्वक फार्म डेब्ट वेवर स्कीम की शुरुआत की थी|
मनसा+, बठिंडा+, फरीदकोट+, मुक्तसर+ मोगा .[पांच जिलों] के १० कर्जदारों को कर्ज माफ़ी के विशाल सर्टिफिकेट बांटे गए थे
अनेकों किसान यूनियन और विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जम कर आलोचना करते हुए केवल चुने हुए लोगों तक ही इस स्कीम पहुँचाने के आरोप लगाए हैं जिसके कारण जरूरतमंद कर्जदार आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है |
केवल चार जिलों के किसानों तक ही लाभ पहुँचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं
बरनाला के किसान द्वारा आत्महत्या के फलस्वरूप इस महत्वकांक्षी स्कीम को लेकर सीएम को लगातार कठघरे में खड़ा किया जा रहा है

दिल्ली की सत्तारूढ़ “आप” ने SDMC मेयर पर दबाब बनाना शुरू किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की सत्तारूढ़ “आप” ने SDMC मेयर पर दबाब बनाना शुरू किया
लगाया BJP नेता और SDMC मेयर पर लगाया AAP पार्षद को धमकी देने का आरोप
पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफैंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर और बीजेपी नेता कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला को अपने कमरे में बुलाकर धमकी दी कि अगर वो सदन में बीजेपी के भ्रष्टाचार पर हो-हल्ला करेंगे तो बीजेपी नेता दिल्ली के एलजी से कहकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सदन से टर्मिनेट करा देंगे।
पांडेय ने बताया के ‘हमारे पार्षद दक्षिणी नगर निगम के सदन में बीजेपी के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं, आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी नेताओं के द्वारा बिल्डिंग डिपार्टमेंट समेत तमाम जगहों पर किए गए उनके भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष रखते हैं और इसे लेकर हाईकोर्ट में जाकर पिटिशन भी लगाते हैं तो उसी का नतीजा है कि बीजेपी नेता और निगम की मेयर साहिबा हमारे पार्षद और सदन में नेता विपक्ष को अपने कमरे में बुलाकर धमकी दे रही हैं।

पंजाबियों”आप”की झाड़ू बेहद गन्दी है :स्वराज इंडिया

[दिल्ली,चंडीगढ़]पंजाबियों भाजपा+अकाली+”आप”+कांग्रेस को वोट हरगिज नही देना :स्वराज इंडिया
स्वराज इंडिया के दो दिग्गजों ने चुनावों में जा रहे पंजाबियों के नाम अपील जारी की है |इस अपील में आम आदमी पार्टी +भाजपा, अकाली गठबंधन+कांग्रेस की पोल खोलते हुए ईमानदार केंडीडेट्स को ही चुनने को कहा गया है| स्वराज इंडिया दिग्गज योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने पंजाब से अपने गूढ़ रिश्तों को उजागर करते हुए पंजाब की भलाई के लिए ईमानदार केंडीडेट्स +पार्टियों को ही वोट देने की अपील की है|इन्होंने आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू को बेहद गन्दी बताया |
“आप” ने सत्ता में आने के तत्काल बाद शराब के 399 नए ठेके खोल दिए।
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस समेत कई नशामुक्त “ड्राई डे” पर इस सरकार ने दारू की बिक्री खोल दी।
70 हज़ार दलित बच्चों की स्कॉलरशिप काट दी।
बजट में दलित के लिए जरुरी मद में 2,050 करोड़ की कटौती की।
लोकपाल के नाम पर चुनाव जीता था, और अपने ही कानून से उस लोकपाल की हत्या कर दी। स्वराज कानून आज तक नहीं बना।
सरकार बनने के कुछ हफ्ते में ही इस पार्टी के MLA और मंत्रियों के बारे में भी वैसी ही शिकायत आने लगी जैसी बाकि पार्टियों के बारे में। छह मंत्रियों में ​एक मंत्री फ़र्ज़ी डिग्री में पकड़ा गया, दूसरा भ्रष्टाचार में बर्खास्त हुआ, तीसरा औरतों से नाजायज़ सम्बन्ध के चलते जेल गया।
इसलिए दिल्ली की जनता इनसे बुरी तरह परेशान हो चुकी है। दिल्ली में जो हमसे मिलता है, वो पूछता है कि आपने ऐसे लोगों का समर्थन क्यों किया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि एक साल बाद पंजाब के लोग भी यही कहते हुए मिलेंगे? फैसला आपको करना है। लेकिन अपनी राय बनाने से पहले अपने आप से स्वराज इंडिया ने पंजाबियों के लिए कुछ सवाल उछाले हैं
[१]पंजाब में आप के पुराने और सच्चे वालंटियर में से कितनो को टिकट मिला?
[२]अकाली-बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और पैसे वालों को टिकट देने वाली पार्टी बेईमानो के खिलाफ कैसे लड़ेगी?
[३]जो पार्टी अभी से पैसा लेकर टिकट बेच रही हो वो सरकार बनाने के बाद क्या-क्या बेचेगी?
[४]जो पार्टी सिर्फ ढाई साल में इतनी गिर गयी है वो अगले पांच साल में कहाँ पंहुचेगी?
[५]जो पार्टी भरी तिजोरी वाली छोटी सी दिल्ली में सरकार नहीं संभाल पायी वो खाली तिजोरी वाले पंजाब में सरकार चला पायेगी? आपको सरकार चाहिए या हर रोज का ड्रामा ?
[६]आम आदमी पार्टी ईमानदारी से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं करती? चोरी-छुपे केजरीवाल का नाम क्यों चला रही है?
[७]जो केजरीवाल 70 में के 67 सीट देने वाली दिल्ली का सच्चा न हो सका, वो चुनाव के बाद पंजाब का सच्चा रहेगा? या दो साल बाद हरियाणा में वोट लेने के लिए पंजाब के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देगा?
इन दिग्गजों ने अकाली सरकार पर हमला बोलते हुए बताया पंजाब कर्ज में डूबा है। पिछले दस सालों में समस्याओं को सुलझाने की बजाय अकालियों ने पंजाब को लूटा है।
केबल+बस + बजरी के बिज़नेस के बहाने जनता का पैसा लूटा है। और इसके बदले में जनता को दिया है नशा, पूरी एक पीढ़ी की बरबादी।
कांग्रेस पर निशाँ साधते हुए बताया
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का है। इसी सरकार से दुखी आकर दस साल पहले पंजाब ने अकालियों को वोट दिया था। आज भी इस पार्टी के पास कोरे वादों और भड़काऊ बातों के सिवा कुछ नहीं है। पंजाब की खेती, उद्योग और रोजगार के संकट से निपटने का कोई नक्शा कांग्रेस पार्टी के पास नहीं है। खुद कर्ज में डूबी पंजाब सरकार अपने किसान की कर्जा माफ़ी के लिए पैसा कहाँ से लायेगी, इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के किस्से किसे नहीं पता? पंजाब के लोग 1984 को भी नहीं भूले हैं। उस पर पर्दा डालने के लिए अब SYL की नींव डालने वाले अमरिंदर सिंह पानी के सवाल पर पंजाब के किसान को भड़काने में लगे हैं। ऐसी कांग्रेस को वोट डालना तो पंजाब की हार होगी।
इस चौराहे पर यही पंजाब की दुविधा है।
आज पंजाब को एक नया रास्ता चाहिए। एक रास्ता जिसमे बदलाव की गुंजाईश को बचा कर रखा जा सके। आज ये रास्ता कोई पार्टी नहीं दे पा रही है। आज ये रास्ता जनता दिखाएगी।
इस चुनाव में ऐसी कई छोटी पार्टियां, संगठन और उम्मीदवार भी खड़े हैं जो सच्चे बदलाव के हक़ में हैं। वो अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते, शायद चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे, लेकिन वो पंजाब की उम्मीद को बचा कर रख सकते हैं। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी हालात में अकाली-बीजेपी को वोट न डालें। जहाँ तक हो सके भ्रष्ट कांग्रेस और पथभ्रष्ट आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसे उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट दें जो पंजाब में बदलाव की गुंजाईश बनाये रखें। सत्ता के लिए हर सौदा करने वाली इन तीनों पार्टियों के अलावा बेहतर उम्मीदवार को वोट देना पंजाब के भविष्य के हित में है , क्योंकि वह सत्ता के लोभियों को पंजाब की जनता का संदेश होगा कि वे सत्ता के लिए मर्यादा को न छोड़ें ।

केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू

[नई दिल्ली]केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू
करप्शन के खिलाफ जिहाद छेड़ कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले अरविन्द केजरीवाल पर भी भर्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगने लगे हैं |इन्ही आरोप को लेकर आज से आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो के कारनामो और बयानों के विरोध में जनाक्रोश व्यक्त किया जाएगा |:आप: के कभी आधार स्तम्भ रहे योगेंद्र यादव के स्वराज अभियान इंडिया और सोशल मीडिया द्वारा क्रमश रविवार और सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा |सोशल मीडिया के एक घटक ने
दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल पर नोटबंदी के खिलाफ जनता को विद्रोह करने के लिए भड़काने और डीटीसी बसों में नए – पुराने नोटों की अदला – बदली में हो रहे करोड़ों रुपये की अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं |इस आयोजन के संयोजक राजीव गुप्ता के अनुसार
रविवार 4 दिसंबर, 2016 को दोपहर 1 बजे दिल्ली के जंतर – मंतर पर अरविन्द केजरीवाल के पुतले की पिटाई कर उनके विचारों की शवयात्रा निकाल कर शांतिपूर्ण विरोध – प्रदर्शन किया जाएगा
इसके अलावा स्वराज इंडिया ने ऑटो रिक्शा परमिट में धांधली के आरोप लगाए हैं
स्वराज इंडिया का 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर-मंतर तक होगा ऑटो मार्च।
स्वराज इंडिया ने यह खुलासा किया था कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का दिल्ली में खुलेआम उल्लंघन करते हुए आॅटो परमिट की ट्रेडिंग धड़ल्ले से हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप 1 लाख 85 हज़ार का ऑटो 4 लाख 50 हज़ार में गरीब आॅटो चालकों को बेचा जा रहा है। इस सनसनीख़ेज़ खुलासे से संबंधित कई दस्तावेज स्वराज इंडिया के नेताओं द्वारा प्रेस के समक्ष पेश किया गया।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर मंतर तक ऑटो मार्च करने की घोषणा की है। जिसके बाद जंतर-मंतर पर आॅटो चालकों का हल्ला बोल प्रदर्शन होगा। इस हल्ला बोल में आॅटो चालक आकर अपनी समस्याओं से सो रही सरकार को गहरी नींद से जगायेंगे

दिल्ली के,उत्तरी पश्चिमी,छेत्रों के जागरूक वोटर,सडकों की रिसर्फेसिंग पर नजर रखें

[नई,दिल्ली]दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी छेत्रों के जागरूक वोटर सडकों की रिसर्फेसिंग पर नजर रखें
दिल्ली रूलिंग “आप” की सरकार ने ढाई साल तक सत्तासुख भोगते हुए अब राष्ट्रीय अखबारों में रौज़ाना आधे पेज के विज्ञापन छपवा कर १७ करोड़ रुपयों में दिल्ली की सडकों की रिसर्फेसिंग के लिए महंगा प्रचार शुरू दिया है।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में भी प्रातः ९ से १२ बजे तक चार विभिन्न स्थलों पर उद्घाटन समारोह का आयोजन करके इसका ढोल पीटा जाएगा|
इस विज्ञापन[[Dip/Shabdarth/D/O153/16-17] के अनुसार निम्न मार्गों पर रिसर्फेसिंग का कार्य कराया जाना है,जिस पर १७ करोड़ रुपयों का खर्चा आने
का अनुमान व्यक्त किया गया है।
दुर्भाग्य से पारदर्शिता का ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी [आप]सरकार के इस विज्ञापन में ना तो कार्यपूर्ती [Completion]
की अवधि का जिक्र किया गया और ना ही रिपेयर करने वाले ठेकेदारों[ Contractors] का ही उल्लेख किया गया है ।विज्ञापन से प्रतीत होता है के उद्घाटन के दिन ही १७ करोड़ रुपयों का कार्य पूर्ण होजाएगा ।
जिस कार्य के लिए इतने महंगे विज्ञापन छपवाए गए उस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया को ज्यादा प्रचारित नहीं किया गया इससे सत्ताधारियों की नियत पर प्रश्न उठने स्वाभाविक हैं|भरम की स्थिति पैदा करने के लिए [१]रोड +मार्ग ४१ को अनेकों बार दर्शाया गया है|[२]अधिकाँश सडकों की चौड़ाई दिखने से परहेज किया गया है
इसीलिए उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को जागरूक होने की जरुरत है ।उल्लेखित रोड्स की रीसरफेसिंग[Resurfacing] कार्य की प्रगीति पर नजर रखी जानी चाहिए|
और जहां तक सम्भव हो कार्य के प्रति अपनी राय और फोटो हमारी वेबसाईट पर शेयर करें
[अ] २६ अक्टूबर उत्तरी+पश्चिमी दिल्ली
[१] इंद्रलोक मेट्रो [रोड ४०] == प्रातः९ बजे मार्ग संख्या ४४+४१+३७+४०+कर्नल सरना
+३१६+बी-४+२३६+२३७+बी-२+५१+[अरिहंत]जहांगीर पूरी[मुख्य मार्ग]+
लाला ओचित्य राम+छत्तरसाल स्टेडियम से माल रोड [१७ करोड़]

दिल्ली राज्य की सरकार की महामारी के दौरान गैरहाजिरी को लेकर कांग्रेस ने ७०विस में मनाया भगौड़ा दिवस

[नयी दिल्ली]दिल्ली से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की गैरहाजिरी को लेकर कांग्रेस ने मनाया भगौड़ा दिवस
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय राजधानी में ‘भगौड़ा दिवस’ मनाया। वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों की दिल्ली में कथित अनुपस्थिति का विरोध कर रहे हैं जो चिकुनगुनिया और डेंगू के प्रकोप की चपेट में है।
यहां की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में हुए प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने संकट के वक्त लोगों की मदद करने के बजाय शहर से बाहर होने को लेकर कजेरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला किया।
माकन ने कहा ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली वाले महामारी जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तब मुख्यमंत्री पंजाब में ढेरा डाले हुए थे और बाद में वह बेंगलूरू चले गए। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं और यहां तक कि उपराज्यपाल भी अमेरिका में थे।
भाजपा का एक मेयर भी विदेश भ्रमण पर हैं।’’ पार्टी ने मच्छर जनित बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद करने में ‘‘विफल’’ रहने पर दिल्ली में आप सरकार और भाजपा शासित नगर निगमों के खिलाफ एक ‘आरोप पत्र’ भी जारी किया है।
माकन ने मांग की कि केजरीवाल और सिसोदिया दिल्ली वापस आएं और बीमारियों से लड़ने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं।
उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली के अस्पतालों और दवाखानों में सेना और अर्धसैनिक बलों के डॉक्टरों और पेरामेडिकल स्टाफ को तुरंत तैनात करने तथा इन बीमारियों से पीड़ित लोगों को निशुल्क जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराने की गुजारिश की।

“आप” ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए ४ उम्मीदवार घोषित किये

[पणजी,गोवा] “आप” ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए ४ उम्मीदवारों की घोषणा की
गोवा में मार्च 2017 में होने जा रहे चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपने चार उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी।
इस सूची में आप पार्टी के राज्य के समन्वयक
[१]वाल्मीकि नाईक का नाम है। वे पणजी क्षेत्र से खड़े होंगे। भगवा पार्टी के पारंपरिक गढ़ पणजी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करते थे। अब यहां से वर्तमान में सिद्धार्थ कुनकोईलेंकर विधायक हैं।
इसके अलावा हाल ही में आप में शामिल हुए शिवसेना की गोवा इकाई के प्रमुख
[२]अजीतसिंह राणे उत्तरी गोवा में मायम से चुनाव लड़ेगे। फिलहाल यहां का प्रतिनिधित्व भाजपा के विधायक और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष अनंत शेट कर रहे हैं।
भाजपा के राज्यमंत्री महादेव नाईक के पूर्व सहयोगी
[३]मोलू वेलिप दक्षिण गोवा में शिरोदा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार हैं।
[४] कारोबारी क्रूज सिल्वा वेलिम क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
आप यह घोषणा पहले ही कर चुकी है कि वह राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

फंड्स की कमी से जूझ रहे नार्थ एम् सी डी पर विजय गोयल को लाभ पहुँचाने का आरोप

नई दिल्ली]फंड्स की कमी से जूझ रहे नार्थ एम् सी डी पर विजय गोयल को लाभ पहुँचाने का आरोप
“आप” ने आज भाजपा शासित एम् सी डी पर आरोप लगाया है के फंड की कमी का बहाना बनाने वाली नॉर्थ एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स में विजय गोयल के 25 करोड़ माफ़ किए हैं
“आप” ने आरोप लगाया के दिल्ली के धर्मपुरा इलाके में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक हैरीटेज बिल्डिंग खरीदी थी और उस हवेली पर लगने वाले कुल 25 करोड़ रुपए के टैक्स को बीजेपी नेता विजय गोयल ने अपनी उंची पहुंच का इस्तेमाल करके एमसीडी से माफ़ करा लिया।
इस मुद्दे पर पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि ‘जिस तरह खेल मंत्री विजय गोयल ओलम्पिक में देश और अपनी पार्टी की फज़ीहत कराके आए हैं उसके बदले में शायद उनकी पार्टी ने उन्हे 25 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाकर एक ईनाम दिया है।
भारतीय जनता पार्टी में अपनी ऊंची पहुंच का इस्तेमाल करके खेल मंत्री विजय गोयल ने पहले तो सिर्फ़ अपनी हेरीटेज बिल्डिंग का 25 करोड़ का टैक्स नॉर्थ एमसीडी से माफ कराया। फिर जब इसका एमसीडी के अंदर भी विरोध होने लगा तो उसके बाद जितना विवेक विजय गोयल में बचा है उसके आधार पर उन्होने एमसीडी से उस पूरे इलाके के ही प्रॉपर्टी टैक्स समेत तमाम टैक्स माफ़ करा दिए जिसके दायरे में कुल 750 इमारते आ गईं। आम आदमी पार्टी ने निम्न सवाल उठाये हैं
१]कानून के विरुद्ध जाकर 25 करोड़ रुपए की यह टैक्स माफ़ी क्या आर्थिक अपराध की श्रेणी में नहीं आता ?
२]केंद्र सरकार के मातहत आने वाली जांच ऐजेंसियां और भ्रष्टाचार निरोधक संस्थाएं क्या इस आर्थिक अपराध का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करेंगी ?
३]इस मामले में एक निष्पक्ष जांच के लिए विजय गोयल अपने पद से इस्तीफ़ा दें
४]विजय गोयल के इस्तीफ़ा ना देने की स्थिति में क्या भारतीय जनता पार्टी अपने इस नेता पर कोई कार्रवाई करेगी ?