Ad

Tag: Aap Ka Satire

मोदीभापे जी !पेट्रोपदार्थों को बख्शो फ़ास्टफ़ूड की तरफ कहर बरपाओ

झल्ले दी  गल्लां

गुजराती निर्यातक

ओए झल्लेया! ये अंग्रेजों की मति मारी गई है क्या?देख तो ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन  इंग्लैंड में मीठे और नमकीन पर 300 ₹ से लेकर 600 ₹ तक शुगर टैक्स लगाने की सोच  रहे हैं।इससे बेशक इनका खज़ाना भर जाएगा लेकिन स्नैक्स टैक्स के ये  हजारों करोड़ रुपये तो उपभोक्ता से ही वसूले जाएंगे कि नही।इससे हमारा उत्पाद भी महंगा हो जाएगा और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में हम पिछड़ जाएंगे।।

झल्ला

सेठ जी ! हसाडे पीएम माननीय नरेंद्र मोदी जी को भी अपने समकक्ष अंग्रेज मित्र से सबक लेकर पेट्रोपदार्थों को बख्श देना चाहिए और भारतीयों के खान पान को सुधारने के लिए फ़ास्टफ़ूड की तरफ कहर की दृष्टि  मौड़नी चाहिए।इससे विपक्ष का दबाब कम होगा और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च सही दिशा में होगा

दिल्ली,पँजांब सरकारें (अ)विश्वसनीयता के चलते विदेशी टीके नही ले पाए

झल्लीगल्लां
नवयुवक
ओए झल्लेया! हसाडे नाल ये क्या मख़ौल हो रहा है ? केंद्र टीके नही दे रही और मोडर्ना फाइजर जैसी व्यवसायिक कम्पनियां भी राज्यों को टीके नहीबेच रही।कहती हैं कि सीधे केंद्र सरकार से ही सौदा करेंगी।ऐसे तो हमे टीके लगण से रहे ।महामारी जाणे से रही।
झल्ला
झल्ला
यारा!ये दिल्ली,पँजांब,राजस्थान वाले कुछ ज्यादा ही चतुराई दिखा रहे हैं।लगता है कमीशनखोरी के चक्कर मे पहले केंद्र के टीकाकरण अभियान का विरोध किया फिर विदेशों से सीधे आयात करने का जुगाड़ लगाया मगर विदेशों में अपनी प्रश्नवाचक विश्वसनीयता के चलते औंधे मुंह गिरे।माया मिली ना राम।मुझे विश्वास है कि टीके लगेंगे और सबको लगेंगे।