Ad

Tag: AAP

आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेरा

(नयी दिल्ली) आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेर कर शैली ओबेरॉय को मेयर बनाया निकाय चुनाव के करीब ढाई महीने बाद
 बुधवार को दिल्ली को मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की
 उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने बहुप्रतीक्षित चुनाव में बुधवार को भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने नतीजों को दिल्लीवासियों की जीत करार दिया और भाजपा पर निशाना
 साधते हुए कहा कि "गुंडे" हार गए। जीत का अंतर 34 मतों का था। मेयर चुनाव में अंकगणित आप के पक्ष में था, जिसे कुल 274 मतों में से भाजपा के 113 मतों के मुकाबले 150 मत मिले थे। निर्दलीय पार्षदों के दो मत पड़े।

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

AAP Got Shocking Defeat in Minority Dominated Chauhan Bangar war

(New Delhi)AAP Got Shocking Defeat in Minority Dominated Chauhan Bangar war
The AAP on Wednesday won four of the five civic wards in Delhi in a bypoll
The AAP, however, suffered a shock defeat in the minority-dominated Chauhan Bangar ward, where Chaudhary Zubair Ahmad of the Congress defeated the party’s candidate Mohammad Ishraq Khan by a whopping margin of 10,642 votes.
The BJP failed to open its account in the bypolls, being seen as the semi-final ahead of the civic polls due in 2022, and even lost the Shalimar Bagh seat held by it to the AAP.
The Ruling AAP candidates won from Kalyanpuri, Rohin-C, Trilokpuri and Shalimar Bagh North wards.
According to the State Election Commission, the AAP polled the highest 46.10 per cent votes in the bypolls, followed by 27.29 per cent by the BJP and 21.84 per cent by the Congress.
More than 50 per cent votes were cast in the bypolls for the five municipal wards held on February 28.

कैप्टेन को किसान सेवा के लिए खज़ाना खोलने का विजय मेवा मिला

झल्लेदीगल्लां

Local Body Elections

Local Body Elections

काँग्रेसीचीयरलीडर
ओए झल्लेया !वोह मारा पापडवाले को।हसाडे धाकड़ कैप्टेनअमरिन्दरसिंह साहिब ने अपने जनसेवा कार्यों से 8 नगर निकायों लिए हुए चुनांवों में सात में जीत हासिल कर ली और
अकालियों /आपियों और भजपाइयों को धूल चटा कर 2022 का सेमीफाइनल जीत लिया।ओए 2022 में भी हसाडी ही सरकार बने ही बने ।
झल्लाझल्लाकैप्टेन को किसान सेवा के लिए खज़ाना खोलने का विजय मेवा मिला है
चतुर शाह जी!जन सेवा नही ये किसान सेवा का मेवा मिला है।रेल रोकने वालों की तरफ से निगाह मोड़ना+किसान आंदोलन के पक्ष में विधान सभा मे प्रस्ताव पारित करवा कर आंदोलन को दिल्ली की तरफ मोड़ना+मृतक किसानों के परिजनों को 5 -5लाख ₹ और एक-एक नोकरी+गिरफ्तार आंदोलनकारियों को छोड़ने की अपील के साथ ही सरकारी खजाना खोल कर 70 वकीलों की फौज खड़ी कर दी ।उधर अकाली,भजपा और आप वाले आपस मे ही उलझते रह गए।

Gov Has Not Yet Signed Pb Bills But Capt To Approach President So AAP Rejects

(Chd,Pb)Gov Has Not Yet Signed Pb Bills But Capt To Approach President So AAP Rejects
The AAP on Saturday rejected Punjab Chief Minister Amarinder Singh’s appeal to all parties’ MLAs to accompany him to meet President Ram Nath Kovind on November 4 to request him to give his assent to the state’s amended farm laws.
Dubbing the chief minister’s move a mere political drama , Aam Aadmi Party senior leader and Leader of Opposition Harpal Singh Cheema said the AAP will not be a part of the delegation headed by the CM to meet the President.
Cheema said the three farm Bills passed in the state assembly by rushing amendments to negate the “controversial” central laws were meaningless , asserting that it would not help protect the farmers’ interests.
The Punjab Assembly this month had adopted a resolution rejecting the Centre’s new farm laws and passed four bills to counter the contentious legislation enacted by Parliament.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह अकालियों और आप पर बरसे

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टन अमरिन्दर सिंह अकालियों और आप पर बरसे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज तीन संशोधन बिलों के सम्बन्ध में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये दोनों राजनैतिक पक्ष विधानसभा में इन बिलों का समर्थन करने के कुछ घंटों बाद ही इनकी निंदा करने लग पड़े।
सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने इन बिलों के खि़लाफ़ कुछ भी नहीं कहा जिनके हितों की सुरक्षा और राज्य के कृषि क्षेत्र को बचाने के लिए यह बिल बनाए गए हैं।
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप की लीडरशिप के बयानों पर प्रतिक्रया देते हुए कैप्टन ने कहा कि यदि वह सोचते हैं कि मैं और मेरी सरकार लोगों को मूर्ख बना रहे हैं तो फिर उन्होंने सदन में यह बात क्यों नहीं कही? उन्होंने हमारे बिलों का समर्थन करते हुए वोट क्यों दिया? इन दोनों राजनैतिक पक्षों के नेताओं ने मुख्यमंत्री पर बिलों को राज्यपाल/राष्ट्रपति द्वारा दस्तख़त न करने की संभावना बारे की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए लोगों को गुमराह करने का दोष लगाया है।
अकाली दल और आप नेताओं की तरफ से मीडिया /सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के हवाले के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों विरोधी पक्षों ने राज्य सरकार के किसान पक्षीय प्रयासों की अहमीयत को घटाने की कोशिश करके अपना असली रंग दिखा दिया है जबकि इन दोनों पार्टियों ने पहले सदन में बिलों के समर्थन का दिखावा किया। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार के खेती कानूनों को प्रभावहीन बनाने के लिए इन कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव पास करने में उनकी सरकार का साथ दिया और यहाँ तक कि राज्यपाल को कापियां सौंपने के लिए भी साथ गए और बाद में किसानी को बचाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की निंदा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर इनमें कोई शर्म बाकी नहीं रही।
एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अन्य राजनैतिक पार्टियाँ ख़ास तौर पर आप, जिसकी दिल्ली में सरकार है, को पंजाब जैसे कानून लाने चाहिएं ताकि केंद्रीय खेती कानूनों के घातक प्रभावों को प्रभावहीन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को भी पंजाब के रास्ते पर चलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दोहराते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार उनकी सरकार बखऱ्ास्त कर देती है तो उनको इसकी कोई परवाह नहीं परन्तु वह आखिरी दम तक किसानों के हकों की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र सोचता है कि मैने कुछ गलत किया है तो वह मुझे बखऱ्ास्त कर सकते हैं। मैं डरने वाला नहीं हूँ। मैं पहले भी दो बार इस्तीफ़ा के चुका हूँ और दोबारा भी दे सकता हूँ।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी तौर पर बहुत से रास्ते मौजूद हैं परन्तु उनको उम्मीद है कि राज्यपाल लोगों की आवाज़ सुनते हुए अपनी जि़म्मेदारी निभाएंगे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब की आवाज़ राज्यपाल के पास पहुँच चुकी है और वह भारत के राष्ट्रपति को बिल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति राज्य के लोगों की भावनाओं और अपील को दरकिनार नहीं कर सकते।
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह खुश हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू बीते दिन सदन में आए और खेती बिलों पर अच्छी बहस की।

Kejriwal Govt Moves Resolution, in Spl Assembly Session ,Against NPR

(New Delhi)Unmoved by @AmitShah’Assurance
In National Parliament
, @ArvindKejriwal Govt Called Special Assembly Session And Moved Resolution Against #NPR
www.jamosnews.comKejriwal Govt Moves Resolution Against NPR
Environment minister Gopal Rai on Friday moved a resolution in the Delhi Assembly against implementation of the National Population Register in the national capital and said if executed, it should be applied using the procedure of 2010.
Rai said the National Population Register (NPR) and National Register of Citizens(NRC) are not only meant for a “particular religion” but will also impact the majority population.
Delhi government called a one-day special assembly session on the NRC-NPR issue and the coronavirus situation in the national capital.

AAP MLAs Shouted Slogans Against Capt Govt Outside Pb Assembly

(Chd,Pb,)AAP MLAs Shouted Slogans Against Capt Govt Outside Pb Assembly
Opposition Aam Aadmi Party MLAs in Punjab held a protest outside the state Assembly on Tuesday, seeking from the Congress-led government to fulfil its promises made with youths and government employees.
Members of the AAP, led by leader of opposition and legislator Harpal Singh Cheema, shouted slogans and carried placards against the Amarinder Singh-led government.
“The state government has not fulfilled its promises made with youth for giving them employment. The government’s ‘Ghar Ghar Rozgar Yojana’ scheme has also failed,” Cheema alleged.
He also accused the state government of having failed in not paying arrears and dearness allowance to the state government employees

62.59 % Voter Turnout in Delhi Election: Poll Officials

(New Delhi) 62.59 % Voter Turnout in Delhi Election: Poll Officials
The final voter turnout in the Delhi polls was 62.59 % senior officials said on Sunday.
Elections to the 70-member Delhi Assembly were held on Saturday.
In the 2015 Assembly polls, Delhi had recorded a voter turnout of 67.47 %
Exit polls on Saturday predicted an easy win for the Aam Aadmi Party, which sought to retain power on development plank, against the BJP that ran an aggressive campaign centred around the issues of anti-CAA protests and nationalism.
AAP Has Been asking Final Figoures of Turnout