Ad

Tag: accident of indigo air lines

हवा में सुरक्षानियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ सरकार में इच्छाशक्ति का अभाव

[नई दिल्ली] हवा में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ केंद्र ने संसद में अपनी इच्छा शक्ति का अभाव दिखलाया|सिविलविएशन मंत्रालय के दोनों मंत्रियों में भी तालमेल की कमी दिखाई दी
२ अगस्त को ढाका के समीप ,प्रॉफिट मेकिंग+नोफ्रिल एयरलाइन्स के नाम से पुकारी जाने वाली इंडिगो एयरलाइन्स के दो प्लेन खतरनाक तरीके से एक दूसरे के नजदीक आगये
लेकिन एक पायलट की तात्कालिक सूझबूझ से बढा हादसा टल गया |
इस घटना पर लोकसभा सदस्यों ने हाउस में चिंता जताई |प्रश्नों के उत्तर में सिविल एविएशन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया के जुलाई माह की दस तारिख तक ऎसी[AirMiss]१७ घटनाएं हो चुकी है|इसके अलावा
२०१५ में ==================२५
२०१४ में ===================३२
२०१३=में ====================२३
घटनाओं में विमानों के लिए निर्धारित दूरियों के मापदण्डो का उल्लंघन किया |ऐसी खतरनाक घटनाओं की रोकथाम के लिए उपायों के विषय में पूछे जाने पर सिन्हा ने नकारात्मक जवाब दिया|इसके विपरीत सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने ट्वीटर पर बताया के इंडिगो के विमानों द्वारा ,दूरियों के लिए निर्धारित ,मापदण्डों का उल्लंघन किये जाने की जांच की औपचारिकता डीजीसीऐ द्वारा जाएगी

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची :सभी सवार सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची|:सभी सवार सुरक्षित बताये गए हैं| इंडिगो एयर लाइन्स की एक फ्लाईट का अगरतला में एक बड़े हादसे से बचाव हो गया|इस फ्लाईट में १८३ [यात्री+क्रू] सवार थे सभी सेफ बताये गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार अगरतला से दिल्ली के लिए बुधवार की सुबह उडान भरने के कुछ समय पश्चात ही कंपनी की एयर बस को एयर पोर्ट पर वापिस लैंड कराया गया|
एयर पोर्ट अथॉरिटीज ने इसके लिए किसी बड़े पक्षी से टक्कर होना बताया है|

प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयर लाइन्स से हर्जाना वसूलने में देरी तो अन्दर की बात ही हो सकती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?सबसे सस्ती+सुरक्षित +समयबद्ध हवाई यात्रा कराने के बड़े बड़े ड्रम पीटने वाली प्राईवेट एयर लाइन्स लगातार यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने लग गई है| नंबर वन प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट ६ ई ४३३ को ही ले लो | इस महीने के प्रारम्भिक दूसरे हफ्ते के वीक एंड में चंडीगढ़ से मुम्बई आ रही इस फ्लाईट में सवार १४० यात्रियों की जान जाते जाते बची | ओये ये भारी भरकम जहाज़ एयर पोर्ट पर ही फिसल गया और रन वे की लाईटें वाईटें तोड़ दी | आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रेफिक प्रभावित रहा | नागरिक उड्डयनमहानिदेशक[डी जी सी ऐ] ने जांच करने के बात कही थी मगर की जांच शुरू होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे|प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयर लाइन्स कम्पनी से लाईटों के डैमेज कास्ट के साथ ही आधे घंटे तक प्रभावित हुए ट्रेफिक का हर्जाना भी वसूलना चाहिए लेकिन इनका मंत्रालय चुप्पी ही नही तोड़ रहा |लगता है के इन चेतावनियों से कोई सबक नही लिया जा रहा |कोई बड़ी दुर्घटना होने पर ही इनका सम्मोहन टूटेगा|

प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयर लाइन्स से हर्जाना वसूलने में देरी तो अन्दर की बात ही हो सकती है

प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयर लाइन्स से हर्जाना वसूलने में देरी तो अन्दर की बात ही हो सकती है

झल्ला

भापा जी आप जी की चिंता वाजिब है+दुरुस्त है+सही है+उचित है| प्रॉफिट मेकिंग प्राईवेट इंडिगो एयर लाइन्स अगर सरकारी रनवे को डैमेज करते है और एयर ट्राफिक को प्रभावित करते है इस पर भे उससे जुर्माना वसूलने में डी जी सी ऐ ढिल मिठाईयां कर रहा है तो ये अन्दर की ही बात हो सकती है