Ad

Tag: Accidents indigoairlines

प्रॉफिट मेकिंग तीन भारतीय एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह

[पणजी,दिल्ली] तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में हवाई सफर की सुरक्षा पर लगा प्रश्न चिन्ह
भारतीय वाहक बेड़े में शामिल तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर प्रश्न चिन्ह |ये हैं [१][२]इंडिगो[३]स्पाइस जेट
जेट एयरवेज के प्लेन में १५ लोगों के घायल होने का भी समाचार है जबकि इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आपस में टकराते टकराते बचे
टूरिस्ट पैराडाइस गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर आज तड़के मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरने से पहले अचानक रनवे पर झटके से मुड़ गया।
विमान में ७ क्रू समेत 161 लोग सवार थे जिनमें से 15 यात्रियों को चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। फ्लाइट 9डब्ल्यू 2374 दुबई से यहां पहुंची और उसे मुंबई के लिए रवाना होना था। विमान टेकऑफ करते समय अचानक ही रनवे पर फिसल गया।इसके फलस्वरूप हवाई अड्डे से उड़ान १२ बजे तक के लिए स्थगित रखी गई
इसके आलावा आई जी आई एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना क्रम में इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आमने सामने आ गए और टकराते टकराते बचे |इंडिगो की फ्लाइट में १७६ यात्री सवार थे सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं |

गोएयर के बाद अब इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में हुआ हादसा:१५० फ्लायर्स सुरक्षित

[लखनऊ]@गोएयर के बाद अब @इंडिगो की फ्लाइट में हादसा हुआ|दिल्ली जा रही इस फ्लाइट को लगभग छह घंटे विलम्ब से टेक ऑफ कराया गया |
विमान में सवार १५० यात्री सुरक्षित बताये गए हैं |
जारी सूचना के अनुसार आमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान के इंजन में एक चिड़िया फंसने से यह हादसा हुआ |
बताया गया है कि सुबह 11 बजे एयरपोर्ट के रनवे से इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6ई-147) को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। एन समय पर इंजन में चिड़िया फंस गई।इससे पूर्व चेन्नई एयर पोर्ट पर गो एयर की एक फ्लाइटहादसे का शिकार हुई है

इंडिगो एयर लाइन्स सबसे सस्ती+समय की पाबन्द होगी मगर क्या सुरक्षित भी है ?

इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा आये दिन सबसे सस्ती+सुरक्षित+समयानुसार उड़ान भरने वाली एक मात्र एयर लाइन होने का दावा किया जाता है लेकिन वास्तव में दिनों दिन इस एयर लाइन में हवाई सफर जोखिम भरा होता जा रहा है |इस महीने दूसरी बार इंडिगो एयर लाइन की फ्लाइट्स दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं |
बीते दिन भी मुंबई से आ रहे विमान के दिल्ली में लैंडिंग के समय विमान से धुआं उठ गया और यात्रियों को बमुश्किल स्लाईड शूट से उतारा गया |इस दौरान अनेकों यात्रियों के जख्मी होने के भी समाचार आये हैं |
यात्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में लैंडिंग के समय एटीसी ने धुआं उठने की जानकारी ‍दी। जिसके पश्चात एयर लाइन के कर्मचारी हरकत में आये और यात्रियों को स्लाइड शूट से बाहर निकाला गया|
बताया जा रहा है कि इंडिगो एयर लाइन्स के इस विमान में डेढ़ सौ यात्री और चालक दल के सभी सदस्य जीवित हैं |
इससे पूर्व काठमांडू में ८ मार्च को इसी कंपनी के विमान के ब्रेक में धुआं उठने के समाचार छप चुके हैं|
इससे पूर्व इसी माह १०१ यात्री लेकर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है | उसके लिए बिना जांच कराये ही पक्षी से टकराने का कारण बताया गया है|