Ad

Tag: adjournment of lok sabha

लोक सभा में कांग्रेस ने आज भी हंगामा बरपाया लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चला ही लिया

[नयी दिल्ली]लोक सभा में कांग्रेस ने आज भी हंगामा बरपाया लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चला ही लिया |
ललित मोदी प्रकरण एवं अन्य मुद्दों पर कांग्रेस+वाम समेत कुछ अन्य दलों के सदस्यों द्वारा सुषमा स्वराज+वसुंधरा राजे+ शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफों की मांग को लेकर भारी हंगामे के बावजूद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी।
अध्यक्ष ने शोर शराबे में ही प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही चलायी और बीच बीच में नारे लगा रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए तख्तियां हटाने को कहा। इस दौरान पर्यटन का विकास+प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अंतर्वाह+टिकट संबंधी अवसंरचना एवं प्रणाली का आधुनिकीकरण+बाल श्रम+स्टेशनों पर पेयजल की बिक्री+एयर इंडिया द्वारा विमानों की खरीद विषयों पर सदस्यों ने सवाल पूछा और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए।
काली पट्टी बांध कर सदन में नहीं आने की लोकसभा अध्यक्ष की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्य आज भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए थे। कांग्रेस, वामदल एवं अन्य सदस्य आसन के समीप आकर तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी करते रहे।
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह अध्यक्ष से आग्रह करते हैं कि प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी जानी चाहिए।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि पहले इस्तीफा,फिर चर्चा होगी।
शोर शराबे से क्षुब्ध सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में तख्तियां दिखाना नियम के विरूद्ध है। पहले सदन से तख्तियां हटाये और फिर वह कोई बात सुनेंगी। ‘‘ मैं आपको चेतावनी दे रही हूं।’’ अध्यक्ष ने इस दौरान कुछ सदस्यों का नाम पुकारते हुए उनसे तख्तियां हटाने को कहा जिसमें सुष्मिता देव+गौरव गोगोई+निनांग एरिंग+रवनीत सिंह+अभिजीत मुखर्जी+दीपेन्द्र हुड्डा आदि शामिल हैं।
हालांकि, शोर शराबा जारी रहने पर उन्होंने प्रश्नकाल खत्म होने पर आवश्यक कागजात सभापटल पर रखवाने के बाद लगभग दोपहर 12 बजे कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राहुल गांधी ने दिखा दिया कि लोक सभा में सोते नहीं और दो साल की छुट्टी पर भी नही जा रहे

राहुल गांधी ने आज अपने साथी सांसदों के साथ वेल में नारे लगा कर यह साबित करने का प्रयास किया कि वोह संसद में चर्चा के दौरान नही सोते और नही दो साल के अवकाश पर जाने का उनका कोई इरादा ही है |इसके अलावा भाजपा के गांधी वरुण से भी किसी तरह से १९ नहीं हैं| गौरतलब है कि गांधी परिवार की कांग्रेस की पार्टी में ही आलोचना शुरू हो गई है |नटवर सिंह की किताब ने इस विद्रोह की चिंगारी को हवा दी है|पार्टी के अपने ही कद्दावर नेता शीर्ष न्रेतत्व को दो साल के अवकाश पर जाने की सलाह देने लगे है|अवतार सिंह भड़ाना जैसे सांसद पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं |यहाँ तक कि उनकी बहन प्रियंका और उनके अपने छोटे कजिन वरुण गांधी को अधिक महत्व दिया जाने लगा है|बीते दिन चर्चा की मांग को लेकर अधिक महत्व नहीं मिलने से विचलित लोक सभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपने सांसदों के साथ वाक आउट कर गए |नेशनल हेराल्ड केस में आज तारिख लगी हुई थी |शायद इसीलिए लोक सभा में अक्सर एब्सेंट रहने या अंतिम पंक्तियों में चुप रहने वाले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उग्र रूप धारण कर लिया और देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के समीप[वेल] आकर नारेबाजी करने लगे |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार संसद में चर्चा नहीं कराने दे रही है और केवल एक व्यक्ति[मोदी] की बात ही सुनी जा रही है।श्री गांधी आज बुधवार को संभवत: पहली बार लोकसभा के वेल में उग्र प्रदर्शन करते नजर आए।
सांप्रदायिक हिंसा के मसले पर चर्चा की मांग रहे कांग्रेस के सांसदों के साथ राहुल गांधी भी नारेबाजी करते नजर आए।
यूपी और देश के दूसरे हिस्‍सों में हो रहे सांप्रदायिक तनाव के मामलों पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही रद्द करने की मांग कीगई है
सदन से बाहर निकलकर श्री गांधी ने मीडिया से कहा, “हम बहस की मांग कर रहे थे। इस सरकार को किसी तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है। देश में केवल एक आदमी की सुनी जा रही है।उन्होंने स्‍पीकर पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।इसके उत्तर में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन से बाहर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति की टिपण्णी पर उनका जवाब देना उचित नहीं है जहां तक संसद की कार्यवाही का सवाल है उसमे किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा सभी को बोलने के लिए समय दिया जा रहा है|मीडिया स्वयं भी सदन की कार्यवाही देख कर इसकी पुष्ठी कर सकता है| भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अरुणजेटली ने भी राहुल गांधी के संसद में आज के आचरण की आलोचना की है|खैर इसका परिणाम कुछ भी निकले मगर राहुल गांधी ने यह दिखा दिया कि वोह ना तो लोक सभा में सोते हैं और नाही उनका इरादा दो साल कि छुट्टी पर जाने का ही है|

लोकसभा का दूसरा दिन भी तेलंगाना की भेंट चढ़ा

तेलंगाना मुद्दे को लेकर आज[बृहस्पति] लगातार दूसरे दिन लोकसभा भी नहीं चल पायी।
तेलंगाना के अलावा विभिन्न दलों के सदस्य अपने अपने मुद्दों को लेकर आसन के समक्ष[वेल] आकर नारेबाजी करते रहे जिसके कारण सदन में व्यवस्था नहीं बन पायी और एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही लगभग सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई|
शीतकालीन सत्र की बीते दिन से शुरू हुई विस्तारित [Extended]बैठक में आज दूसरे दिन भी हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। लोक सभा तेलंगाना मुद्दे और तमिलनाडु के मछुआरों की स्थिति को लेकर लोकसभा में आज विभिन्न दलों के हंगामे के कारण कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस,तेदेपा और जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व में वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य एकीकृत आंध्रप्रदेश की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए।उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, आंध्रप्रदेश को एकजुट रखें।
’तेलंगाना प्रोटेस्टर्स सांसदों के हंगामे के चलते सुबह ११ बजे संसद के दोनों सदनों को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया|राज्य सभा और लोक सभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समस्या को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सवयम अपरान्ह एवं संध्या में प्रयासकर सकते हैं शीत कालीन इस सत्र का पहला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था और आज सुबह भी शुरूआती घंटा बर्बाद हो गया | गौरतलब है कि कांग्रेस के ही मुख्य मंत्री किरण कुमार रेड्डी ने पृथक तेलंगाना के गठन के विरोध की कमान संभाल रखी हैजबकि विपक्षी दलों ने विभाजन का स्वागत किया है

तेलंगाना प्रोटेस्टर्स सांसदों के हंगामे के चलते आज सुबह ११ बजे संसद के दोनों सदन एक घंटे के लिए स्थगित

तेलंगाना प्रोटेस्टर्स सांसदों के हंगामे के चलते आज सुबह ११ बजे संसद के दोनों सदनों को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया|राज्य सभा और लोक सभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समस्या को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सवयम अपरान्ह एवं संध्या में प्रयासकर सकते हैं शीत कालीन इस सत्र का पहला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था और आज सुबह भी शुरूआती घंटा बर्बाद हो गया | गौरतलब है कि कांग्रेस के ही मुख्य मंत्री किरण कुमार रेड्डी ने पृथक तेलंगाना के गठन के विरोध की कमान संभाल रखी हैजबकि विपक्षी दलों ने विभाजन का स्वागत किया है

युवा सांसद जयन्त चौधरी ने लोक सभा में लगे व्यवधान संस्कृति के अभिशाप पर गंभीर चिंता जताई

[नई दिल्ली,]युवा सांसद जयन्त चौधरी ने लोक सभा में लगे व्यवधान संस्कृति के अभिशाप पर आज गंभीर चिंता जताई है |
मथुरा से लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय लोकदल [ रालोद] के युवा महासचिव जयन्त चौधरी ने लोकसभा की कार्यवाही में जल्दी-जल्दी व्यवधान डालने वाली ‘व्यवधान संस्कृति’ पर, जो आजकल बहुधा देखने में आ रही है, खेद प्रकट किया है।
श्री जयन्त चौधरी ने आज गुरुवार को कहा, ‘‘लोकसभा की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डाला जाना कोई अच्छा संकेत नहीं है। लोकसभा को भलीभांति चलने देना चाहिए, ताकि कानून निर्माताओं को जनता से सम्बद्ध और समाज में बदलाव लाने वाले मुद्दों पर विमर्श करने का अवसर मिल सके।
श्री जयन्त चौधरी ने बताया कि लोकसभा के चालू मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर दो बिल पेश करेंगे। पहला बिल
[१] यमुना नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोग के गठन को लेकर होगा एवं
[२]दूसरा बिल ‘वैकल्पिक ऊर्जा’ को बढ़ावा देने के लिए कोष इकट्ठा करने के उद्देश्य को लेकर होगा।इस रोजाना के व्यवधान से जनहित के इतने महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा नही हो पा रही है|
श्री चौधरी नदी बेसिन प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन द्वारा यमुना नदी के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु राष्ट्रीय यमुना नदी बेसिन आयोग की स्थापना के लिए बिल प्रस्तुत करेंगे। बिल का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर अधिकाधिक समेकित दृष्टिकोण के साथ नदी संरक्षण को बढ़ावा देना है।
यह बिल मथुरा की जनता एवं इस विषय के विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श का नतीजा है।
श्री जयंत चौधरी पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चरण सिंह के पौत्र और वर्तमान रालोद के अध्यक्ष चो.अजित सिंह के पुत्र हैं और इस १६ कार्यदिवस वाले मानसून सत्र में पहले तीन दिन व्यवधान की भेंट चडने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की है|

विश्व में सबसे बड़े लोक तंत्र की प्रहरी भारतीय संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र भारत की संसद के दोनों सदन राजनितिक दलों के अहम् के चलते निश्चित अवधि से दो दिन पूर्व बुधवार को अनिश्चितकालीन अवधि के लिए स्थगित कर दिए गए| |गरीबों के हितों के लिए कार्य करने का दावा करने वाली कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख दल देश की ६५% गरीब जनता की भलाई के लिए लाया जा रहा फ़ूड सिक्यूरिटी बिल तक पास नही करा पाए |
राज्य सभा को सुचारू रूप से चला पाने में असमर्थ चेयर मैन हामिद मोहम्मद अंसारी ने तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा है के सदन की उपलब्धि या हानि का विवरण सभी कुछ जनता के सामने है इसीलिए इस पर कमेंटरी करने की कोई आवश्यकता नही है| इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया है के संसदीय प्रणाली के लिए आवश्यक तीन नियमो [१]व्यवस्था [२]+विचार विमर्श+[३]जवाब देही की अब कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई है?[Regulation+Deliberation+Accountability]
लोक सभा में भी कोई कार्यवाही नही होने से क्षुब्ध स्पीकर मीरा कुमार ने बजट सत्र के दूसरे चरण की गैर परम्परागत स्थगन पर कोई विदाई भाषण नही दिया |सदन का कार्यकाल १० मई तक था| बुधवार को भी दोनों सदनों में कोल गेट और रेल गेट को लेकर हंगामा रहा जिसके चलते दो बार स्थगन का चाबुक चलाया गया |

भारतीय संसद की सोमवार की कार्यवाही भी कोयला घोटाले की कालिख से बाहर नही निकल पाई :संसद की कार्यवाही ठप्प

भारतीय संसद के दोनों सदन सोमवार को भी हंगामे की भेंट चड गए|यानि आज भी लोक तंत्र को १.९७ करोड़ का चूना लगा ही दिया गया| प्रतिदिन की कार्यवाही पर १.९७ करोड़ का खर्च आता है| उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पहली और वर्तमान संसद की कार्यवाही लगभग १/३ रह गई है|यह अपने आप में चौंकाने वाला तथ्य है|संसदीय कार्यमंत्री कमल नाथ ने विपक्ष से संवाद स्थापित करते हुए मंगलवार को संसद के सुचारू रूप से चलने की उम्मीद व्यक्त की है लेकिन आज की कार्यवाही या तेवर देख कर कहा जा सकता है कि प्रमुख विपक्षी भाजपा इस विषय में कोई रियायत देती नज़र नही आ रही|
प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने वेल को कब्जा कर कोयला घोटाले और उसमे सी बी आई की कार्यप्रणाली में दखल को लेकर में प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह के इस्तीफे की मांग जारी रखी| लोक सभा की स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा में हामिद अंसारी सोमवार को भी हंगामे के सामने असहाय नज़र आये |इसीलिए पहले १२ बजे + २ बजे और फिर मंगल वार तक के लिए सदस स्थगित किये गए|लोक सभा में भाजपा का सोमवार का नारा रहा कोयला की दलाली है पूरी कांग्रेस ही काली है|
लेकिन समाजवादी पार्टी ने हमेशा की तरह केंद्र सरकार की ढाल बनते हुए चीन द्वारा १९ किलोमीटर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया| सपा सुप्रीमो और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार की कार्यवाही को डरपोक +अक्षम बताया | उन्होंने कहा कि भारतीय फौज चीन को जवाब देने में सक्षम है लेकिन सरकार का कायरता पूर्ण व्यवहार रुकावट पैदा कर रहा है| सपा सांसदों ने भी वेल में आकर चीन की घुसपैंठ की तरफ ध्यान खीचने का प्रयास किया|
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने तो विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आगामी माह में चीन दौरे पर ही सवाल उठा दिए.उन्होंने चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि हम कब से चेतावनी दे रहे हैं कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. लेकिन सरकार है कि सुनने को तैयार नहीं है|
पूर्व रक्षा मंत्री ने दावा किया कि चीन भारत के एक लाख वर्ग किलोमीटर भूभाग पर कब्जा कर चुका है और भारत सरकार कुछ नहीं कर रही है.|
कोयला घोटाले जैसे मुद्दे पर सरकार की प्रतिष्ठा दावं पर हो सकती है इसीलिए इस विषय पर बहस को टाला जाना समझ में आता है लेकिन चीन जैसे राष्ट्रवादी मुद्दे पर भी बहस से बचा जा रहा है इस गंभीर राष्ट्रवादी मुद्दे को मात्र अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाना अपने आप में चिंताजनक है|

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद को स्थगित करने की मंशा एक संस्कार का रूप लेती जा रही है | बोफोर्स से लेकर अगस्त वेस्टलैंड चापर डील के बाद भारतीय मछुआरों की ह्त्या का ट्रायल फेस कर रहे इटली के नाविकों का भारत आने से इंकार किये जाने पर आज संसद में हंगामा मचा और दोनों सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं| भाजपा सांसद तरुण विजय के अनुसार अगर इटली से हत्यारे नाविकों को भारत में न्याय नही दिया जाता तो संसद चलने नहीं दी जायेगी| भाजपा ने इसे न्यायिक प्रक्रिया का अपमान और भारतीय कूटनीति की विफलता बताया है| आज सुबह से ही[१] प्रमुख राजनीतिकों के संबंधियों के जमीन सौदों में कथित गड़बड़ी[२] इटली द्वारा भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने नाविकों को भारत भेजने से इंकार [३] श्रीलंका में तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर भाजपा+ अन्नाद्रमुक तथा कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्थिति के नहीं सुधरने के कारण दो बजे तक के लिए स्थगन की घोषणा कर दी गई|