Ad

Tag: AdjournmentOfRajyaSABHA

बढ़ों ने आज भी उच्चसदन नहीं चलने दिया:४ मिनट्स में राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कराई

[नई दिल्ली]बड़ों ने आज भी उच्च सदन नहीं चलने दिया |दोपहर २ बजे मात्र ४ मिनट्स में राज्यसभा की कार्यवाही दिनाक ५ अगस्त के लिए स्थगित कराई |आज भी हंगामे के चलते कार्यवाही ठप्प रही|दो बार कार्यवाही स्थगित किये जाने के पश्चात दोपहर दो बजे हाउस बुलाया गया लेकिन उप सभापति के चेयर पर बैठने से पूर्व ही कांग्रेसी सदस्य वेल में आ गए और नारे बाजी शुरू कर दी | चेयर से डॉ जीतेन्द्र सिंह को करप्शन पर चर्चा के लिए बुलाया गया लेकिन शोर शराबे के चलते कार्यवाही सम्भव नही हुई जिसके फलस्वरूप उप सभापति ने दोनों पक्षों को नसीहत देते हुए कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी

Seniors Adamantly Trashed Rajya Sabha’s Zero Hour and Question Hour

[New Delhi] Seniors Adamantly Trashed Rajya Sabha’s Zero Hour and Question Hour
Opposition Adamantly Trashed Rajya Sabha Proceedings Of Today Also
The stalemate in Rajya Sabha continued today with opposition Congress remaining adamant on its demand for resignation of External Affairs Minister Smt.Sushma Swaraj + Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and the government outrightly rejecting it.
The Upper House witnessed uproarious scenes with opposition and treasury benches trading charges against each other, leading to two adjournments during the Zero Hour and the Question Hour.
Soon after the House assembled for the day and obituary references were made, Congress members stood in the aisle and raised slogans seeking action against Swaraj and Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje for allegedly helping controversial former IPL head Lalit Modi and Chouhan for the Vyapam scam, forcing Deputy Chairman P J Kurien to adjourn the House till noon.
Similar scenes were witnessed when the House met again for the Question Hour as there was no let up in the Congress demand for the resignations, with the government slamming them for making “baseless allegations” and making it clear that there was no question of agreeing to their demands.
Leader of Opposition Ghulam Nabi Azad moved a motion that proceedings of the House be adjourned and Prime Minister Narendra Modi should come to the House and tell what action he has taken to ensure the resignation of Madhya Pradesh Chief Minister in the Vyapam scam.
He said”The business of the House should be adjourned and the Prime Minister should come to the House and tell us what action he has taken for resignation of Madhya Pradesh Chief Minister in the Vyapam scam. If Prime Minister comes and announces resignation, then we will listen,” .
Rejecting the demand, Minister of State for Parliamentary Affairs Mukhtar Abbas Naqvi said the opposition members were disrupting the proceedings every day on the same issue even though the government has made it clear that it was ready for a discussion.
He said ,But “nobody will resign, we have said it many times. Modi government will not act on baseless allegations,”

राज्यसभाईयों को वरिष्ठ+अपर+बुजुर्ग का संवैधानिक दर्जा है और बढे+बच्चे एक समान ही होते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों की तो मति ही मारी गई है|देख तो राज्य सभाके शीतकालीन सत्र के पूरे सप्ताह को धर्मांतरण के प्रदूषण से बर्बाद करके हसाडे विकास के अजेंडे को ठप्प करके रख दिया |इन्होने प्र्रे सत्र में ओनली ५९% काम होने दिया इसीके फलस्वरूप हम सदस्यों द्वारा उठाये गए प्रश्नों में से आधे का जवाब भी नहीं दे पाये |ओये देश के विकास के मुद्दों को ठप्प करके अब ये सारे शर्मिंदा होने के बजाय कितना फूल के कुप्पा हो रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे परेशान सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि बूढ़े और बच्चे एक समान होते हैं| देश के संविधान ने भी राज्य सभाईयों को वरिष्ठ+बुजुर्ग+सीनियर+अपर का दर्जा दिया हुआ है इसीलिए ये बुजुर्ग बचपना तो दिखाएंगे ही |झल्लेविचारनुसार बुजुर्गों को अपने घर से कोई भारतीय निकाल तो नहीं देता न

राज्यसभा में शीतकालीन सत्र,बाहर कड़कड़ाती सर्दी फिर भी कार्यवाही की गर्मी नदारद:हाउस स्थगित

[नई दिल्ली]जबरन धर्मान्तरण सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज फिर बार बार बाधित हुई और चार बार के स्थगन के बाद कार्यवाही अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।राज्यसभा के शीत कालीन सत्र में कड़कड़ाती सर्दी में भी राज्य सभा आज देश हित की कार्यवाही की गर्मी नहीं आई |विपक्ष के हंगामे के चलते हाउस को आज तीसरीबार दुपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया |सत्र के पहले चरण में ज़ीरो +क्वेश्चन हावर हंगामे की भेंट चढ़ गए |हाउस को अभी तक तीन बार स्थगित किया जा चूका है |पहले पंद्रह मिनट के लिए स्थगित की गई कार्यवाही के पश्चात पुनः बारह बजे हाउस को पंद्रह मिनट के लिए स्थगित किया गया लेकिन हंगामे पर अड़े विपक्ष के तेवरों को देखते हुए हॉउस एको दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया |गौरतलब है कि राज्य सभा में कांग्रेस के न्रेतत्व में समूचा विपक्ष सरकार को अभी तक घेरने में सफल हुआ है हाउस कि कार्यवाही का केवल एक दिन और शेष है लेकिन अधिकाँश समय बर्बाद ही हुआ है |अब विपक्ष अनेक मुद्दों पर बिना चर्चा के ही पीएम के ब्यान पर अड़ा हुआ है विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार नहीं हैं और लगातार राज्यसभा की कार्यवाहियों में बाधाएं डाल रहे हैं ।यह आरोप सरकार द्वारा लगाया जा रहा है |

धर्मांतरण को राज्यसभा में राजनीतिक मुद्दा बना कर बिजनेस ठप्प करने वाली कांग्रेस चर्चा से आज भी बचती रही

राज्य सभा में प्रधान मंत्री के वक्तव्य को लेकर आज भी विपक्ष अड़ा|प्रश्न काल नहीं चला १२ बजे तक के लिए सदन स्थगित हुआ | धर्मांतरण पर पीएम के स्पष्टीकरण को लेकर विपक्ष जहाँ सरकार को घेरने के प्रयास में हैं वहीं केंद्र सरकार ने इसी मुद्दे पर बहस और कानून की मांग करके कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है |अब विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाया जाता है शोर किया जा रहा है राज्य सभा के शीत कालीन सत्र की बर्बादी हो रही हैं और जब सरकार का मंत्री चर्चा की मांग करता है तो विपक्ष वाकआउट तक कर जाता है| आज भी हाउस में ज़ीरो ऑवर में पॉइंट ऑफ़ आर्डर के नाम पर पॉइंट ऑफ़ डिसऑर्डर ही दिखाई दिया|कांग्रेस +वाम पंथी +जे डी यूं +समाजवादी प्रधान मंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते रहे \सांसद इकट्ठे होकर शोर करते करते वेल में आकर नारे लगाने लगे एक बारगी तो ऐसा लगा कि हाउस मेंकोई राजनितिक रैली हो रही है|इसके फलस्वरूप सदन को १२ बजे तक के लिए स्थगित किया गया |बीते दिन भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के बावजूद न तो चर्चा हुई और न ही कार्यवाही ही चलने दी गई|कल की कमान कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा के हाथों में थी तो आज नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आजाद ने यह मोर्चा संभाला

साध्वी निरंजन ज्योति की क्षमा याचना के बाद पीएम ने वक्तव्य दिया फिर भी विपक्ष संसद में अड़ा रहा

[नई दिल्ली]कांग्रेस के झंडे तले एकत्रित हुए राजनीतिक दल साध्वी निरंजन ज्योति के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आज भी कोई ढील देते नहीं दिखे |राज्य सभा को पांच बार सस्पेंड करने के पश्चात कल तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया |लोक सभा में भी पीएम के वक्तव्य की मांग की जाती रही |यहाँ तक कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चेयरपर्सन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिपण्णी भी कर गए जिस पर स्पीकर ने एतराज भी जताया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में वक्तव्य देकर मामले को समाप्त करके सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए आग्रह भी किया मगर विपक्ष साध्वी निरंजन के इस्तीफे पर अड़ा रहा |इससे पूर्व साध्वी ने भी अपने बयान पर क्षमा मांग ली थी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा
जिस बयान को लेकर विवाद चल रहा है, आप सबको मालूम है कि जब इस बयान के विषय में मुझे जानकारी मिली, उसी दिन सुबह मेरी पार्टी की मीटिंग थी, संसद सदस्यों की मीटिंग थी, उसमें मैने बहुत कठोरता से इस प्रकार की भाषा को डिसप्रोव किया था | और मैने ये भी कहा था कि हम सबको इन चीज़ों से बचना चाहिए |
चुनाव की गरमा-गर्मी में भी बचने की कोशिश की गई |यह मैने हाउस में विषय उठने से पहले ही हमारे सभी सांसदों के सामने विषय रखा था और उसी के तहत, मंत्री जी – जो कि नई हैं, सदन में पहली बार आई हैं, उनके बैकग्राउंड से भी हम सब भली-भाँति परिचित हैं – उन्होने क्षमा माँगी | और मैं मानता हूँ, कि क्षमा माँगने के बाद – इस सदन में इतने वरिष्ठ लोग बैठे हैं, इतने अनुभवी लोग बैठे हैं – कि क्षमा के प्रति उनका भाव क्या रहता है, हम भली-भाँति परिचित हैं | मैं सदन को आग्रह करूँगा, मैं प्रार्थना करूँगा, कि जब मंत्रीजी ने क्षमा माँगी है, और हम सबके लिए यह एक संदेश भी है – आगे से हम भी, सभी लोग, कोई मर्यादायें ना तोड़ें, और मैं, सदन से आग्रह करूँगा कि हम देश हित में अपने कार्य को और आगे बढ़ायें

राज्यसभा का प्रश्न काल केवल श्रद्धांजलि और बधाई देने तक ही सिमटा

[नई दिल्ली]लगता है कि संसद में उच्च सदन का प्रश्न काल केवल बधाई और श्रद्धांजलि देने तक ही सिमित रह गया है |इस महीने में हुए दो प्रश्न काल से तो यही दिख रहा है|पहली अगस्त के प्रश्न काल में प्राकृतिक दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते ही हंगामा शुरू होगया जबकि आज ४ अगस्त को दूसरे प्रश्न काल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों द्वारा १५ स्वर्ण सहित ६४ मेडल जीतने पर बधाई दी गई जिसके तत्काल पश्चात ऐ आई ऐ डी एम के के सभासदों ने अखबारों की प्रतियां लहरा लहरा कर गलियारा जाम कर दिया|सभापति अंसारी ने हाउस मेंबर्स की इन अमर्यादित आचरण पर तीखी टिपण्णियां करते हुए चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया
राज्य सभा में इस महीने का दूसरा प्रश्न काल भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया | ऐ आई ऐ डी एम के [ AIADMK ]सदस्यों ने दो बार गलियारे[ AISLE] में आकर अख़बारों की प्रतियां हिला कर हंगामा किया | उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मजबूरन तीखी टिपण्णियां के साथ पहले १५ मिनट और उसके पश्चात दोपहर बारह बजे तक ले लिए सदन को स्थगित कर दिया | ऐ आई ऐ डी एम के के सदस्यों ने आज के हंगामे के लिए श्रीलंका में छपी सी एम जयललिता के विषय में एक लेख को आधार बनाया है| इस लेख के लिए श्रीलंका में बिना शर्त माफ़ी मांगी जा चुकी है| इसे पूर्व इसी महीने के पहले प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा मचा कर क्वेश्चन ऑवर नहीं चलने दिया था|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी..सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार के निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित कर दी गई थी ।इसी हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।