भाजपा ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए विदेशी निवेश [एफडीआई] की सीमा बढ़ाने का विरोध किया है। रिटेल में एफडीआई का भी पार्टी विरोध करती आ रही है|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए ऍफ़ डी आई की सीमा बढाने का प्रस्ताव देश की सुरक्षा के हिसाब से उचित नहीं है। उन्होंने सुरक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने वाली शमायाराम कमेटी की सिफारिशों पर कड़ी आपत्ति जताई है।
श्री जोशी ने कहा कि भाजपा खासतौर पर निजी सुरक्षा एजेंसियों में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के सख्त खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि लगभग 50 लाख लोग निजी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े हैं और ये सुरक्षा गार्ड निजी व सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं।
लाल किला से लेकर कुतुब मीनार जैसी ऐतिहासिक भवनों की सुरक्षा भी निजी सुरक्षा गार्डों के पास है।
इसके बावजूद यह बात समझ में नहीं आ रही है कि सरकार निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एफडीआई की सीमा 100 फीसदी क्यों करने जा रही है। ऐसे में विदेशी मालिक होंगे जोकि देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।
Recent Comments