Ad

Tag: Air Force Academy

193 नए फ्लाइंग अफसर भारतीय वायु सेना में शामिल हुए

भारतीय एयर फोर्स अकादमी में कमीशन प्राप्त करने के उपरांत 193 फ्लाइंग अफसर भारतीय वायु सेना में शामिल किये गए भारत के राष्ट्रपति ने इन्हें कमीशन प्रदान की है |
21 जून 2014 की सुबह एक ऐसे अधिकारी की साक्षी रही जिसने 39 वर्ष पहले स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और वही व्यक्ति डूंडीगाल स्थित एयर फोर्स अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में इस एकादमी में आए | वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, ने पायलट, नेवीगेशन तथा ग्राउंड ड्यूटी स्ट्रीम से 193 फ्लाइट कैडिटों की संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण भी किया।
पासिंग आउट पर शुभकामनाएं देते हुए वायुसेना अध्यक्ष ने कहा, ”यह अत्यंत सम्मान का विषय है कि मैं संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण कर रहा हूँ और इन उत्कृष्ट व्यक्तियों और महिलाओं को मिलिट्री एवं वायु सेना के अधिकारियों के रूप में भारतीय वायु सेना में इनका स्वागत करता हूँ। उन अधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं हैं जिन्हें आज प्रातः भारत के राष्ट्रपति से कमीशन प्राप्त हुआ है, यह ऐसा सम्मान है जो कड़े परिश्रम एवं बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण क्रियाकलापों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत प्राप्त होता है। मैं भारतीय नौ सेना के छह अधिकारियों का अभिनंदन करता हूँ जिनके सपनों के पंखों ने उड़ान भरी है। ”
वायु सेना अकादमी (एएफए), वस्तुतः मिलिट्री, एविएशन का ऐसा मंच है जो सभी शाखाओँ के कैडेटों के संयुक्त प्रशिक्षण के लिए अद्वितीय अवसर उपलब्ध कराता है और मैत्री, परिपवक्ता एवं समन्वय के आजीवन बंधन में संलिप्त करता है। इस अकादमी को प्रशिक्षण की विशिष्ट महारथ हासिल होने से एएफए अकादमी भारतीय वायु सेना की प्रशिक्षण पद्धति एवं संरचना का विस्तृत उन्नयन प्राप्त है। इस अकादमी ने पी.सी-7 एमके-II को भारतीय वायु सेना के मूलभूत प्रशिक्षण विमान के रूप में सफलतापूर्वक शामिल और संचालित किया। यह आधुनिक फ्लाइंग प्रशिक्षण में सुरक्षा एवं विश्वसनीयता के उच्च मानकों के साथ आज भी इस्तेमाल में आता है।
पायलट के पाठ्यक्रम में संपूर्ण मैरिट में प्रथम स्थान करने के फलस्वरूप भारत के राष्ट्रपति के प्रशस्ति पट्टिका एवं वायु सेना अध्यक्ष की स्वोर्ड फ्लाइंग अफसर अनिल कुमार को प्रदान की गयी। जबकि ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं तथा नेवीगेशन शाखा में संपूर्ण मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः फ्लाइंग अफसर सथीस कुमार को प्रदान की गयी।
वायु सेना अध्यक्ष के 20 जून, 2014 वायु सेना अकादमी में पधारने पर एयर ऑफिसर कमांडिग इन चीफ, ट्रेनिंग कमांड, एयर मार्शल पी.एस.गिल तथा वायु सेना अकादमी के कमांडेंट एयर मार्शल आर.जी.बुर्ली ने उनकी अगवानी की। वायु सेना अध्यक्ष ने उन्होंने स्नातक कैंडेटो के साथ सेयमोनियल गेस्ट नाइट कार्यक्रम में भाग लिया और एवं उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की और अपनी संबंधी शाखाओँ में उत्कृष्ट कैडेटों को ट्राफियां प्रदान की।
फोटो कैप्शन
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha congratulating the newly commissioned IAF Officer during Graduation Parade at Air Force Academy, Dundigal, in Hyderabad on June 21, 2014.

.,