Ad

Tag: Air India Dreamliner

AirIndia’s Hong Kong Bound Dreamliner Made Unscheduled Landing At Kolkata

[Kolkata]Air India’s Hong Kong Bound Flight Made Unscheduled Landing At Kolkata
National Carrier’s International Flight,Due To Tech Problem,Made Unscheduled Landing At Kolkata
A Hong Kong-bound Air India flight from Delhi carrying 216 passengers and 10 crew onboard made an unscheduled landing at the airport due to a technical problem early today,
As per Authorities The Dreamliner landed at the NSC Bose International Airport here at 2.15 AM,
While some passengers have been sent back to Delhi through alternative arrangements, others have been accommodated at local hotels.
The plane is likely to depart from here this evening at about 7.30 PM,

एयर लाइन्स के लिए गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र नही चल पा रहा

लगता है कि गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र सिविल एविएशन में नहीं चल प् रहा तभी आये दिन विमान दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है |
इंडिगो+जेट+एयर इंडिया+स्पाइस जेट अर्थार्त कोई एयर लाइन्स दुर्घटना से अछूती नहीं रही है
लेटेस्ट एयर इण्डिया के दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक विमान को आपातकालीन स्थिति में सांगानेर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
भाषा ने सांगानेर हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से यह खबर रिलीज की है |इसमें सवार १०३ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|विमान के गेयर में खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है | इसीवर्ष के जनवरी माह के पहले सप्ताह में भी इसी एयर पोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का एक टायर फटने और और एक ब्लेड भी टूटने कि घटना घट चुकी है |
देश में ही नहीं विदेशों में भी एयर इंडिया दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है मार्च में न्यूयॉर्क के जॉन ऍफ़ केनेडी एयर पोर्ट पर AI के बोइंग विमान एक दूसरे विमान से टकरा गया |बीते दिनों सबसे महंगे ड्रीम लाइनर की दिल्ली कोलकता फ्लाइट के विंडशील्ड में क्रेक हो गया और उसे दिल्ली लौटाया गया जबकि दो अन्य जहाज़ों को यूं एस ऍफ़ ऐ ऐ द्वारा दुर्घटन की आशंका में रुकवा लिया गया यूं के +आस्ट्रेलिया में भी समान घटनाएँ रिपोर्ट की जा चुकी हैं|
इसके अलावा एक अन्य विमान में यात्री द्वारा उत्पात मचा कर विमान को खतरे में डालने कि घटना हुई है |
ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आ रहे एयरइंडिया के विमान में एक यात्रीको चालक दल के सदस्यों ने रस्सियों से बांधकर उसे काबू किया।नेबताया जा रहा है कि यात्री नशे में था|यह घटनाक्रम बीते बुधवार का बताया गया है।
एयरइंडिया का यह विमान मेलबॉर्न से नई दिल्ली आ रहा था।

Air India Is Likely To enhance Wings and may introduce Flights To Japan

Air India Is Likely To enhance Wings and may introduce Flight From India To Japan .
Air India is likely to be allowed to fly its Boeing 787 Dreamliners to Japan soon with the International Civil Aviation Organisation (ICAO) removing India from the list of nations like Congo, Guatemala and Haiti which have significant aviation safety concerns.
P T I Has Said that Japan had earlier refused to allow Air India to operate the Dreamliners, replacing the Boeing 777 (Extended Range) aircraft, on the grounds that ICAO had expressed concerns over the safety measures.