Ad

Tag: AirFare

केंद्रीय उपक्रमों ने हवाई यात्राओं पर खर्च किये रु पौने तीन सौ करोड़,अब मांग रहे रियायत

[नयी दिल्ली]केंद्रीय उपक्रमों ने हवाई यात्राओं पर खर्च किये रु पौने तीन सौ करोड़,अब मांग रहे रियायत |
‘केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम जिसमें कि
143 संस्थान और
30 उपक्रम शामिल हैं,
द्वारा 2014-15 के दौरान हवाई यात्राओं पर कुल मिलाकर 270 करोड़ रपये खर्च किए गए।
अब ये केन्द्रीय उपक्रम अपने सदस्यों के लिये सस्ता हवाई किराया ढूंढ रहे हैं|
एयरलाइन कंपनियों के साथ केन्द्रीय उपक्रमों के सदस्यों के लिये सस्ता हवाई किराया उपलब्ध कराये जाने पर बातचीत की जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला, बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागत में कटौती के लिये यह प्रयास किया जा रहा है
एनएलसी इंडिया के निदेशक [वित्त]राकेश कुमार के अनुसार ‘‘यात्रा करने वाले सदस्यों की संख्या को देखते हुये एयरलाइन कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों के हवाई टिकट के बाजार मूल्य पर 22 % तक रियायत देने की पेशकश की है। इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि हवाई यात्रा पर आने वाले खर्च में 8 से 10 % तक बचत हो सकती है।’’
उर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों का एक कार्यबल मार्च 2016 में बनाया गया था। केन्द्र सरकार के उर्जा क्षेत्र के उपक्रमों में मांग प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण के लिये यह बनाया गया। कार्यबल ने शुरआती योजना के तहत हवाई यात्रा खर्च की लागत कम करने का काम हाथ में लिया है।

Jet airways Slashes Fare @ INR 600 For Journey From Bengaluru

Jet airways Offers Journey From Bengaluru @ INR 600 Only
Jet Airways announces competitive Economy class fares on the airlines’ domestic network ex Bengaluru This offer is opened up to 5 october
Jet Airways, today, announced competitive special fares for its guests travelling in Economy class on the airline’s domestic network to and from Bengaluru. Excluding statutory taxes
Guests will be able to enjoy attractive discounts on base fare and fuel surcharge, across all destinations on the airlines’ domestic network.
The all-inclusive fares (excluding statutory taxes) are starting from INR 600.
The 9 day special fare offer will be available for sale from September 22, 2014 to October 5, 2014 for travel from January 15, 2015 for domestic flights.
These fares are available from
Bengaluru to Chennai, Goa, Kochi, Jaipur and Chandigarh.
According to Vice President Ragini Chopra concessional Fares are as under
Bengaluru – Chennai @600
Chennai – Bengaluru @600
Bengaluru – Kochi @600
Kochi – Bengaluru @600
Goa – Bengaluru @600
Bengaluru – Jaipur @1,770
Jaipur – Bengaluru @1,862
Bengaluru – Chandigarh@3,256
Chandigarh – Bengaluru@3,541
*