Ad

Tag: AirIndia

Now Fly From Delhi To Rajkot In Air India’s New 70-Seater Plane

[New Delhi] Fly From Delhi To Rajkot: Air India Connects Delhi to Rajkot from February 23,2015.
Air India will connect Delhi to Rajkot from February 23,2015.
The airline will deploy its new 70-seater ATR-72-600 on this route. The flight will operate six days a week except Wednesday. The flight 91631 will leave Delhi at 05.50 hrs and arrive in Rajkot at 0815 hrs.
The return flight will depart from Rajkot at 0845 hrs and land back at Delhi at 11hrs.
With the operation of this flight Rajkot will be connected directly to Delhi and Mumbai.

गिरती साख से परेशान नेशनल कर्रिएर एयरइंडिया के प्लेन ने पायलट के कारण तीनघंटे देर से टेक ऑफ किया

गिरती साख से परेशान नेशनल कर्रिएर एयरइंडिया के प्लेन ने पायलट के कारण तीनघंटे देर से टेक ऑफ किया
|गिरती साख से परेशान भारतीय उड्डयन विभाग को आज एक और झटका लगा है |
नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया के एक पायलट के कथित दुर्व्यवहार के कारण विदेश जाने वाले प्लेन ने तीनघंटे देर से टेक ऑफ किया
उड़ान भरने से ठीक पहले सवा सौ यात्रियों के साथ अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान के पायलट ने एक ग्राउंड इंजीनियर से कथित तौर पर मार पीट की प्राप्त जानकरी के अनुसार उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है और हमेशा की तरह घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।ग्राउंड इंजीनियर कानन को चिकित्सीय सहायता मुहैय्या करवाई गई है जबकि पायलट माणिकलाल के विरुद्ध डिरोस्टर किये जाने के ही सूचना है |
चेन्नई से दिल्ली पेरिस जाने वाले विमान को सुबह में 8.45 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन यह घंटों बाद रवाना हुआ।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में इसी एयरपोर्ट पर अचानक शीशा टूटने से हड़कम्प मच गया था उसकी भी जाँच चल रही हैं

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को टाइट करने के लिए आज मीटिंग का योजन किया गया |सिविल एविएशन मिनिस्टर की अध्यक्षता में आहत इस मीटिंग में सिविल एविएशन+एयर इंडिया +ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी+नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स+सी आई एस ऍफ़+ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए|इस मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई| गौरतलब है के बीते दिनों ,पी एम के लिए वैकल्पिक , एयर इंडिया के एक विशेष विमान में [जेद्दाह ]संदिग्ध वस्तु मिली थी जिसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना गया है |इसकी इन्क्वायरी रिपोर्ट की आज समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से यह तय किया गया के ऎसी अप्रिय+असुरक्षित चूक भविष्य में दोबारा घटित न हो |इसके लिए सिक्योरिटी इन्स्पेक्शन्स को और प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा +उपकरणों की उपलब्धता + सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग पर जोर दिया गया
.

अव्यवस्थाओं के लिए बदनाम एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री निर्मलासीतारमण का बैग गुम किया

अव्यवस्थाओं के लिए बदनाम राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री निर्मलासीतारमण का लगेज विदेश में गुम कर दिया |
ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में केंद्रीय वाणिज्य+उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का पर्सनल लगेज बैग एयर इंडिया की उड़ान से गायब हो गया। श्रीमती निर्मला सीतारमण सप्ताहांत होने वाली वित्त मंत्रियों की जी 20 [G-20]की बैठक में शामिल होने कैर्न्‍स[ Cairns ] जा रही हैं।
सीतारमन ने सिडनी में ट्वीट किया |कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए सिडनी में उतरी हूं। यहाँ मेरे सामान[ formal wear ] का पता नहीं लग रहा रहा है।
कुछ समय पश्चात दोबारा ट्वीट किया, कैर्न्‍स जा रही उड़ान में सवार हूं। लोस्ट सूटकेस में मेरे कपड़े हैं। भरोसा नहीं है कि मैं कैर्न्‍स में साड़ी खरीद पाऊंगी।
स्थिति दुविधा वाली है।मंत्री ने ट्वीट किया कि एयर इंडिया के पास बेशक सराहनीय म्यूजिक कलेक्शन है लेकिन मेरा लगेज मिसिंग है

.

इंडियन एयरफ़ोर्स जे&के में सेवा में व्यस्त है जबकि एयर इंडिया विदेश में नाम डूबा रही है

इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा जम्मू &कश्मीर में चलाये जा रहे राहत अभियान में राष्ट्र सेवा के नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश एयर इंडिया पुरानी लीक पर ही बदनामी के रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त हैं| भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह और रक्षा मंत्रालय से बचाव कार्यों में हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया|रक्षा मंत्रालय के इंडियन एयर फ़ोर्स के २६ हेलीकाप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाये जा चुके हैं जिनके द्वारा ८५० पीड़ितों को निकाला जा चूका है आज ग्लोब मास्टर सी १७ +ऐ एन-३२+आई एल ७६+सी-१३०+ सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन एयर क्राफ्ट+को दिल्ली से आवंतिपुर+श्रीनगर भेजे गए हैं|
इसके साथ रैपिड एक्शन मेडिकल टीम RAMT (Rapid Action Medical Team) और मेडिकल टीम भी है|सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ३००० टेंट और १०००० कम्बल भी लिफ्ट जा चुके हैं

air india Plane

air india Plane


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गृह म्नत्री राजनाथ सिंह से जानकारी लेकर आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमे जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई ।
इसके ठीक विपरीत एयर इंडिया का यात्री विमान ऐ आई १२६ में उड़ान के समय तेल रिसाव के समाचार आये हैं | इस विमान में ३४२ यात्री सवार थे|
शिकागो से दिल्ली आ रहे इस विमान का मार्ग आज सुबह बदलकर टोरंटो की तरफ स्थानांतरित कर दिया गया।
जहाँ विमान को आपात स्थिति में हवाईअड्डे पर उतारा गया |
The Indian Air Force Helicopters carrying out rescue, relief and evacuation of people marooned during the flood fury, in Jammu and Kashmir on September 06, 2014.

एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि अभी भी हसाडे एयर इंडिया के मुकाबिले कोई नहीं ठहर सकता |आये दिन सस्ते का ढोंग करने वाली सो काल्ड बजट एयर लाइन्स को पीछे धकेलते हुए हमने [बेस प्राइज] १००/=में हवाई यात्रा कराने की घोषणा कर दी है |ओये इस ऑफर को पहले दिन ही इतना जबरदस्त रेस्पोंस मिला है कि हसाड़ी वेबसाइट ही क्रेश कर गई

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपजी की एयर इंडिया ने अपने ही जन्म दिन पर साइट क्रैश का भी तमगा खुद ही ले लिया | हसाडे बुजुर्गों ने भी फरमाया है कि ओ ध्याडा[दिन]सड़या[जला]जदों[जब]कुब्बा[कुबड़ा]घोड़ी चड़ेया |यानि मुफ्तियों की उड़ान+एक्सीडेंट्स+यात्रियों की शिकायतों की डबल सेंचुअरी के बोझ तले दबे एयर इंडिया का महाराजा पहले ही कुली बनता जा रहा है अब उसे घोड़ी वोह लोग चढ़ा रहे हैं जो पहले से ही रिकार्डेड पेह्ड़े [बुरे]हैं|झल्लेविचारनुसार जो लाहौर में बुरे थे तो वोह पिशोर में कैसे अच्छे साबित हो सकते हैं |इसीलिए साइट क्रैश का एक और तमगा आपने खुद ही अपने ही जन्म दिन पर ले लिया

अब नेशनल कॅरियर एयर इंडिया का टायर फटा [Burst]सेफ्टी रैंकिंग को खतरा

भारतीय विमानन की खतरे में पड़ी सुरक्षा श्रेणी [IndianAviationSafetyRanking ]में नियामक द्वारा की जा रही सुधार की कोशिशों को एक और झटका लगा है|अबकी बार यह झटका नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने लगाया है | एयर इंडिया के एक और विमान का पिछला टायर फट [Burst ]गया| यह हादसा त्रिवेंद्रम अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट में लैंडिंग के समय हुआ |माले से आ रहे इस एयर बस के सभी डेढ़ सौ सवार सुरक्षित बताये गए हैं |यह हादसा उस समय हुआ है जब
अमेरिकी उड्डयन नियामक ऍफ़ ऐ ऐ [USFAA ]ने इस माह भारत में आडिट की घोषणा की है|
गौरतलब है कि भारतीय एयर लाइन्स की आये दिन की लापरवाही और सुरक्षा कारणों में ढील के चलते अमेरिकी उड्डयन नियामक ने भारतीय उड्डयन की सेफ्टी रैंकिंग डाउन की है जिसे लेकर सुधार के तमाम दावे किये जा रहे हैं| ये दावे मात्र हवा हवाई ही साबित ही रहे हैं क्योंकि आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो चौंकाने वाले तथ्य नजर आते हैंउदाहरण के तौर पर
वर्तमान वर्ष के जून तक छह सौ विलम्बित उड़ाने हुई हैं|बेशक इसके लिए तकनीकी खराबी एक कारण बताया जा रहा है लेकिन यात्रियों की कमी के मद्दे नजर उड़ानों को देर से उड़ाने या फिर कैंसिल किये जाने के भी आरोप लगे हैं | एक्सपर्ट पायलट की लापरवाही से विमानों के आमने-सामने आने +लगभग टकराने की नौबत तक पहुंचने की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं। विमान के रूट बदलने+ अलार्म बजने+ड्रीम लाइनर के विंडो गिलास में दरार + दरवाजा जाम + टायर बर्स्ट होने की घटनाएं भी हो रही हैं सस्ती बताई जा रही और अब घाटे का रोना रोने वाली स्पाइस जेट की कोच्चि-दिल्ली उड़ान में बीच रास्ते तकनीकी खराबी आने से पायलट को उसे वापस कोच्चि ले जाना पड़ा था|एक और बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लेन रनवे पर ही फिसलने के आलावा हवा में अज्ञात वस्तु से टकरा रहे हैं| जेट एयरवेज के पायलट तो उड़ान के दौरान सोते हुए पाये गए हैं|

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की |डी जी सी ऐ आये दिन सुधार के दावे कर रहा है जबकि अंतरास्ट्रीय ऍफ़ ऐ ऐ सुरक्षा को लेकर व्यवस्था को ही डाउन ग्रैड करने पर तुला है |पिछले दिनों इंडिगो +जेट एयरवेज और एयर इंडिया के प्लेन्स दुर्घटना ग्रस्त हुए गंमत रही की इनमे सवार सैंकड़ों यात्री सुरक्षित रहे |
भारत में उड्डयन छेत्र में असुरक्षा को लेकर आये दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर से नकारात्मक टिपण्णियां मिल रही हैं|सिविल एविएशन के महानिदेशक द्वारा स्थिति में सुधार के लिए बढे बढे दावे भी किये जा रहे हैं लेकिन वास्तविक दृष्टि से जमीनी हकीकत इसके उलट ही दिखाई दे रही है|जेट एयरवेज और इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाइट्स में नवीनतम दुर्घटनाओं से राष्ट्रीय अपमान की स्थिति बनती जा रही है| गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय नियामक यूं एस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन [ USFAA ] ने भारतीय सिविल एविएशन को सुरक्षा कारणों से डाउन ग्रैड किया हुआ है जिसे लेकर डी जी सी ऐ द्वारा आये दिन सुधार के दावे किये जा रहे हैं लेकिन कथित बजट विमानकंपनियों में लापरवाही की घटनाओ से स्थिति और विकट हो रही है | इंडिगो एयर लाइन्स के प्लेन की जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया जबकि अन्य के विषय में जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन डी जी सी ऐ या सिविल एविएशन की वेब साइट्स पर लेटेस्ट अप डेट्स अप लोडेड नहीं हैं|
जेट एयरवेज की लगातार दो फ्लाइट्स में पायलट्स की लापरवाही और इंडिगो के प्लेन्स में हवा में ही दुर्घटना के समाचार मिले हैं |इंडिगो की लगातार दो फ्लाइट्स को हवा में ही झटके झेलने पढ़े| बीते माह बजट एयर लाइन्स इंडिगो का विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |
|१०१ [ ९५+6 ]फ़्लायर्स के साथ अहमदाबाद -मुंबई बाउंड फ्लाइट 6E-244 को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पढ़ी|बतायब गया कि प्लेन को किसी पक्षी ने हिट किया जिसके कारन प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पढ़ी| कंपनी के इस दलील की कोई जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया |
पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का यह विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|
|
दिल्ली से भोपाल के रूट पर ८० सवारियों के साथ निकले जेट एयरवेज की फ्लाइट9W-2654 के दायें इंजन में बीते दिनों आग लग गई| स्टाफ की तत्परता से दुर्घटना को टाला गया और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया | इसके अलावा मुंबई से ब्रुसेल्स की उड़ान पर निकले प्लेन के पायलट सो गया जबकि सहायक पायलट “टेबलेट” पर व्यस्त रही जिसके फलस्वरूप जहाज खतरनाक नीचाई तकआ गया |अंकारा कंट्रोल रूम से अलार्म बजाये जाने पर पायलट की नींद टूटी और जहाज को उचाई पर ले जाकर दुर्घटना को टाला गया | यह समाचार आग कि तरह विदेशी मीडिया में भी छाया हुआ है| डी जी सी ऐ ने दोनों मामलों की जांच का एलान किया है|
नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया का यात्री विमान लैंडिंग करते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ |
जेद्दा से आ रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान[फ्लाइट ९६२ के लैंडिंग करते समय पिछले टायर फट गए |यह हादसा कोझिकोड के पास करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुआ|
इसके अलावा हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई गई हैं
जीमे सुधर के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी।

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|

ब्रिटिश एयर वेज़ ने उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को अब खो ही दिया

ब्रिटिश एयर वेज़ ने मशहूर भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को ही अब खो ही दिया|
भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ब्रिटिश एयर वेज़ की एक फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे थे |लंदन से दिल्ली आते हुए ब्रिटिश एयरवेज के विमान से उनका सर्व प्रिय सरोद “गंगा” खो गया। वह इस सरोद का इस्तेमाल 45 वर्षों से कर रहे थे।इससे पूर्व इनके साथ १९९७ में भी ब्रिटिश एयरवेज में सफर के दौरान ऐसा ही अप्रिय हादसा हुआ था उस समय उनका वाद्य यंत्र तोड़ दिया गया था|
पद्म विभूषण से सम्मानित खान अपनी पत्नी सुभालक्ष्मी के साथ लंदन गए थे जहां उन्होंने डेरटिंगटन कॉलेज में बीते 21 जून को रवींद्रनाथ ठाकुर को लेकर आयोजित यादगार समारोह में सरोद वादन किया।
वह 28 जून की रात दिल्ली लौट आए। ट्विटर पर अपनी व्यथा को उन्होंने इस प्रकार ट्वीट किया है आफ्टर डेमेजिंग माय सरोद इन 1997, ब्रिटिश एयरवेज नाउ मिसप्लेसस माय सरोद . 48 हॉर्स एंड आई स्टिल वेट ….
After damaging my Sarod in 1997, British Airways now misplaces my Sarod. 48 hours and I still wait anxiously for..
गौरतलब है कि .बीते साल की मई में विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया था
इससे पूर्व भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |
लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं
तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|
यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है|
संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन एयर लाइन्स और नियामक द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क ही वसूला जा रहा है