Ad

Tag: AirPollutionInDelhi

“आप” सरकार के तमाम दावों के उपरान्त भी दिल्ली में आज वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ा

[नयी दिल्ली]”आप” सरकार के तमाम दावों के उपरान्त भी दिल्ली में आज वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ा |
दिल्ली में आज शाम वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी पाई गई |फिलहाल इस वृद्धि को कोहरे के कारण बताया जा रहा है|
कोहरे की चादर के कल भी जारी रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पार्टिकुलेट मैटर[पीएम]2.5 और पीएम 10, जो सांस के भीतर जाने वाले बेहद छोटे कण होते हैं, का औसत स्तर क्रमश: 152 एवं 251 रहा जबकि इनकी सुरक्षित सीमा 60 एवं 100 है।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से तापमान के 10 डिग्री के नीचे जाने की संभावना है जिसके कारण कोहरा पैदा होगा।
दिल्ली के विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण समिति स्टेशनों पर रात आठ बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 की वास्तविक गणना निर्धारित सुरक्षित स्तर से करीब छह से सात गुना अधिक थी।
उधर, दिल्ली सरकार ने पुनः दावा किया के 16 स्थलों पर वायु गुणवत्ता के नमूनों में कल प्रदूषण में लगातार गिरावट कायम रही जो बेहद उत्साहनक रूख है