Ad

Tag: Airport Service Quality (ASQ)

अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा रखरखाव में नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेक कमियां पाई

हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई
नागरिक उड्डयन मंत्री ने चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी। मंत्री महोदय के निर्देश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने 18 जुलाई 2014 को चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का अचानक निरीक्षण किया था।
श्री राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है और अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों के मापदंड के अनुरूप उचित स्‍वच्‍छता और यात्रियों को सुविधा देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने हवाई अड्डे की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने और इन्‍हें एक महीने के भीतर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वह जल्‍द ही हवाई अड्डे का स्‍वयं दौरा करेंगे।
इससे पूर्व अंतराष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट्स कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने सर्वे में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी[ ASQ ] में चेन्नई एयरपोर्ट को ४.३० पॉइंट्स से हाई इन सर्विस क्वालिटी बताया था इस रेटिंग से एयरपोर्ट को नंबर दो घोषित किया गया