Ad

Tag: Airports Authority of India (AAI)

Civil Aviation Ministry Shows Affirmation To a Demand For CBI Probe into Mumbai Airport Land Scam

[New Delhi]Civil Aviation Ministry Shows Affirmation To a CBI Probe into the GVK-run Mumbai Airport Land Issue
Indian Civil Aviation Ministry may look into the demand of AAI employees union for a CBI probe into the GVK-run Mumbai Airport land issue, on which public accounts watchdog CAG had last year rapped the government for its decision to grant an extension to the project.
Minister of State for Civil Aviation Mahesh Sharma when asked by Union said “We will get it (CBI probe issue) examined,”
He also said that he had a meeting with his ministry officials as well GMR group executives over the registration of a Preliminary Enquiry (PE) by the CBI against Delhi International Airports Ltd (DIAL), GMR and unknown officials of Civil Aviation Ministry and AAI for alleged irregularities in the Delhi Airport land deal.
“(About) Delhi Airport there was a question that we have given them land of so many thousand crore of rupees…Recently I had called GMR people for their version (on the issue) and I also called my people for their version,” Sharma said.
Alleging that the Mumbai Airport land “scam was bigger than the Delhi Airport land “scandal”, the Airports Authority Employees union had recently requested the central investigating agency to probe the issue.
“Delhi Airport land is a big scam and the Mumbai Airport land (scam) is even bigger… Regarding Mumbai airport, the CAG report is in public domain… Please investigate Mumbai airport case also,” AAEU had said in its request to CBI, the copies of which were also marked to the CVC, minister of Civil Aviation and AAI Chairman.

Budget Carrier Spice Jet ‘Truly’ Pays Part of Dues to AAI

[New Delhi]It Is Not April Fool But Truly Spice Jet Makes Part Payment of Dues to AAI
Budget carrier SpiceJet has made a part payment of its dues to the state-run Airports Authority of India (AAI) and also signed an agreement with aircraft leasing firm BBAM to settle out of court the dispute over Boeing rentals.
“SpiceJet has paid a part payment of Rs 25 crore to the Airports Authority of India towards the dues it had accumulated due to the cash crunch last year,
Air line has entered into an in-principle understanding with its five lessors managed by BBAM Aircraft Leasing and Finance with regard to five aircraft operated by the company,” SpiceJet said in a regulatory filing today.
Under the understanding, the lessors have agreed to suspend court proceedings, including winding these up, and the de-registration process of aircraft, subject to SpiceJet satisfying the terms of settlement and parties executing definitive agreements, the airline said.
SpiceJet was dragged to court by several aircraft leasing firms including BBAM after it had failed to pay rentals for some of its Boeing 737 aircraft due to financial crunch last year.
A single judge bench of the high court had on March 19 directed the DGCA to de-register six Boeing 737 aircraft given to the carrier.
But on March 23, another of its lessors Wilmington Trust SP Services (Dublin) Ltd decided to withdraw the court proceedings and de-registration process of aircraft after the parties reached an agreement on the issue.
Currently, the budget carrier has a fleet of 32 aircraft, of which 27 are Boeing 737 and the rest Bombardier Q400s. The airline plans to add seven more such planes between this month and May.

Calicut Airport Runway To Suspend Flights From 1st May for Six Months

Calicut Airport Runway To Suspend Big Aircraft Operations for Six Months from 1st May
It has been decided to re-carpet and strengthen the runway at the Calicut Airport for safety reasons arising out of its precarious surface condition after the last monsoon. The work will be undertaken after this year’s monsoon season in September 2015. Meanwhile, in the interest of safety, the Airports Authority of India (AAI) has decided to suspend operations of bigger aircrafts such as B-777, B-747 and A-330-200 at Calicut airport for a period of six months with effect from 1.5.2015.
The situation will be reviewed after assessing the progress of re-carpeting work of the runway and the decision communicated by the DGCA in this regard.
Out of 162 flights per week (41 domestic + 121 international), only 26 flights per week of Saudia Airlines, Emirates and Air India will be affected due to suspension of operations of the above category aircraft at the Calicut Airport. However, airlines can operate aircraft such as B-757, B-767, B -737, A-310, A-320 etc or similar aircraft.
The AAI has also requested the Government of Kerala to provide 248 acres of land for extension of Runway including Runway End Safety Area and Basic Strip of 150 metre on either side of the Runway centerline.

एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्टैण्डर्ड डेवलपमेंट के लिए यूं एस ट्रेड & डेवलपमेंट एजेंसी [USTDA]से समझौता किया और एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की| यूं एस टी डी ऐ द्वारा स्कैन +कैर्री ओन लगेज +चेक्ड बैगेज+पैसेंजर्स .सुरक्षा स्टैण्डर्ड को इम्प्रूव कराया जाएगा |
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) [Airports Authority of India (AAI)]ने शिकागो में आयोजित की गई 20वें वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम की बैठक में उपस्थित एयरलाइंस के बीच मार्केटिंग करने के लिए 29 हवाई अड्डों की पहचान की है।
इनमें अमृतसर, चण्‍डीगढ़, जयपुर, लखनऊ, लेह, श्रीनगर, वाराणसी (बनारस), भुवनेश्‍वर, गया, कोलकाता, पोर्ट ब्‍लेयर, रांची, रायपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, गोवा, पुणे, सूरत, चेन्नई, कोयम्‍बटूर, कालीकट, मदुरे, मंगलोर, त्रिवेन्‍द्रम, त्रिची और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे शामिल हैं।
इस अवसर पर एएआई द्वारा विभिन्‍न हवाई अड्डों के लिए पेश की गई विवरण पुस्तिका में उनकी खूबियों, उनके क्षेत्र, हवाई अड्डा संदर्भ संहिता, पर्यटकों का आकर्षण और उड्डयन तथा पर्यटन क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का जिक्र था।
भारतीय सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार एएआई पिछले छह वर्षों से विभिन्‍न विश्‍व रूट कार्यक्रमों में भाग लेती रही है। यह 125 हवाई अड्डों का रख-रखाव करती है, जिनमें 21 अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (3 असैन्‍य एयरपोर्ट व 3 संयुक्‍त उद्यम)+78 घरेलू हवाई अड्डे+7 कस्‍टम एयरपोर्ट (4 असैन्‍य एयरपोर्ट) + 19 अन्‍य असैन्‍य एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा एएआई देश भर में सभी असैन्‍य हवाई अड्डों पर वायुयान संचालन सेवाएं (एएनएस) भी मुहैया कराती है। मौजूदा समय में भारतीय हवाई अड्डे तकरीबन 122 मिलियन घरेलू और 47 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन संभाल रहे हैं। भारतीय हवाई अड्डों द्वारा वर्ष 2020 तक 217 मिलियन घरेलू और 76 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन किये जाने का अनुमान है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दावा किया है कि इस क्षेत्र में किफायती हवाई अड्डों के जरिये हवाई कनेक्‍टिविटी लगातार बढ़ रही है। इससे न केवल आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि हवाई अड्डा क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं भी सुलभ होंगी। इससे हवाई अड्डों के परिचालन से तालमेल बढ़ेगा। सरकार छोटे शहरों में हवाई अड्डों पर बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास पर अपना ध्‍यान के‍न्द्रित कर रही है।
एएआई को देश में किफायती हवाई अड्डों के क्रियान्‍वयन में अहम भूमिका निभानी होगी। अनुमानों के मुताबिक, इस तरह के तकरीबन 50 हवाई अड्डों की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में पांच हवाई अड्डों को शामिल किया गया है। इनमें तेजू (अरुणाचल प्रदेश), झारसुगुडा (ओडिशा), हुबली व बेलगाम (कर्नाटक) और किशनगढ़ (राजस्‍थान) हवाई अड्डे शामिल हैं।

अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा रखरखाव में नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेक कमियां पाई

हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई
नागरिक उड्डयन मंत्री ने चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी। मंत्री महोदय के निर्देश पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने 18 जुलाई 2014 को चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का अचानक निरीक्षण किया था।
श्री राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है और अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों के मापदंड के अनुरूप उचित स्‍वच्‍छता और यात्रियों को सुविधा देने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने हवाई अड्डे की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने और इन्‍हें एक महीने के भीतर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने यह भी बताया कि स्थिति का जायजा लेने के लिए वह जल्‍द ही हवाई अड्डे का स्‍वयं दौरा करेंगे।
इससे पूर्व अंतराष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट्स कौंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने सर्वे में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी[ ASQ ] में चेन्नई एयरपोर्ट को ४.३० पॉइंट्स से हाई इन सर्विस क्वालिटी बताया था इस रेटिंग से एयरपोर्ट को नंबर दो घोषित किया गया

स्पाइस जेट+जेट ग्रुप+किंग फिशर एयर लाइन्स से लगभग५००करोड़ रुपयों की वसूली वर्षों से लंबित हैं

इंडिया’ की प्रमुख एयर लाइन्स से लगभग ५०० करोड़ रुपयों की वसूली वर्षों से लंबित हैं जिसके लिए स्थापना का शतक जड़ चुके सिविल एविएशन मंत्रालय के उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे| केंद्र सरकार ने पार्लियामेंट में पुनः दावा किया है कि ऐसे कर्जदारों से १२% ब्याज वसूला जाना है | |क्रेडिट पालिसी के अंतर्गत ब्याज की यह रकम भी अब १५० करोड़ रुपये पहुँच चुकी हैं |इनमे सबसे बढे कर्ज दार विजय माल्या की जमीन पर आ चुकी किंग फिशर एयर लाइन्स के साथ विवादमुंबई के हाई कोर्ट में फंस चुका है| केंद्रीय सिविल एविएशन के राज्य मंत्री जी एम सिद्देश्वरा[G.M. Siddeshwara] ने पार्लियामेंट में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि स्पाइस जेट+जेट ग्रुप+और किंग फिशर पर ३१ मार्च २०१२ से क्रमश ११०.८६+९३.०७+१७२.६९ करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है|
मंत्री के अनुसार कर्ज का अविवरण निम्न है
(Rs. In crores)
एयरलाइन्स 31.03.2012 31.03.2013 31.03.2014 Apr-June 2014
स्पाइस जेट 44.16 77.30 132.45 110.86
जेट ग्रुप 140.88 102.39 68.07 93.07
किंगफ़िशर 197.81 202.48 172.69 172.69

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार किया

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार करते हुए मीडिया के सेक्शन पर आरोप लगाया कि यह भ्रामक खबर सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी|
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण[ AAI ] ने आज स्पष्ट किया है कि पटना से नई दिल्ली के एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा नियम या उड़ान सुरक्षा संबंधी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।
गौरतलब है कि बीते दिनों एयर इंडिया के 410 विमान के पटना से दिल्ली उड़ान के बारे में कुछ अखबारों में यह खबर आई थी कि यह विमान आकाश में क्षणभर में खतरनाक रूप से 5000 फीट नीचे आ गया था।
अधिकारीयों के अनुसार विमान पटना हवाई अड्डे से सवेरे 9 बजकर 37वें मिनट पर उड़ान भरकर वाराणसी तथा दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के राडार जांच दायरे में था। विमान के पायलट + विमान के राडार डाटा से एआई 410 के नीचे आने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है|
एयर इंडिया के इस विमान को ३२००० फीट की ऊँचाई पर उड़ने की अनुमति थी।
बताया गया है कि भारतीय समय के अनुसार 9 बजकर 56 मिनट पर 33 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे तुर्की एयर लाइन का विमान टीएचवाई 70 के गुजरने के समय एआई 410 विमान को 34 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने की अनुमति मिली। स्वीट्जरलैंड का एक विमान एसडब्ल्यूआर-138 35 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए एआई 410 से गुजरा। इन एआई 410 और उपरोक्त दोनों विमानों की ऊंचाई में उर्ध्व रूप से 1000 फीट का अलगाव था। यह मानक उर्ध्व अलगाव होता है। इसलिए एयर इंडिया के विमान 410 और उपरोक्त दोनों विमानो के बीच सामान्य मानक को अपनाया गया। इसलिए किसी भी परिस्थिति में एयर इंडिया का 410 विमान नीचे नहीं आया। मालूम हो कि मीडिया के एक सेक्शन ने खबर दी थी कि विमान क्षणभर में 5000 फीट नीचे आ गया। चूंकि इस प्लेन में यूनियन एग्रीकल्चर मिनिस्टर राधा मोहन सिंह और पूर्व पोलिस महानिदेशक डी एन गौतम आदि भी थे इसीलिए इस खबर को सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी।

Bharat Ratna JRD Tata Award To M Somasundaram

भारतीय विमान प्राधिकरण [ Airports Authority of India (AAI) ]के सदस्य वी. सोमासुन्दरम् को एएसआई-भारत रत्न जेआरडी टाटा[ Bharat Ratna JRD Tata Award ] पुरस्कार मिला
वर्ष 2013 का विख्यात भारत रत्न जेआरडी टाटा पुरस्कार भारतीय विमान प्राधिकरण के सदस्य (एयर नेविगेशन सर्विसेस) श्री वी. सोमासुन्दरम् को प्रदान किया गया। इसे एयरोनोटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया श्री सुन्दरम् ने सुरक्षा+दक्षता + एयर स्पेस की क्षमता के लिए न केवल एएऩएस में सुधार के लिए अपना भारी योगदान दिया है अपितु सीमलैस एटीएस एवं अंतर्राष्ट्रीय सौहार्द की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इससे पहले भी उन्हें लगातार तीन वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय एटीसी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
एएसआई एयरोनोटिकल एयरस्पेस विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं उपलब्धियों के लिए पहचान और उत्कृष्टता के आधार पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता है। एएसआई द्वारा दिए जाने वाले अन्य पुरस्कारों में भारत रत्न जेआरडी टाटा पुरस्कार सिविल एविएशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है।

वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण ने उपलब्ध नियमों को समाहित करके दैनिक उपयोग के लिए नया मैन्‍यूअल बनाया

भारतीय वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण(AAI) ने मानव संसाधन मैन्‍यूअल HR and Procedure Manual जारी किया| पहले से उपलब्ध विभिन्न परिपत्र+फ़ार्म+को समाहित करके दैनिक जरूरतों के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है| इससे संगठन के अंदर मानव संसाधन वर्ग की नि‍पुणता वि‍कसि‍त करने में मदद की उम्मीद जताई गई है
नागर वि‍मानन मंत्रालय [ मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन] के संयुक्‍त सचि‍व और भारतीय वि‍मान पत्‍तन प्राधि‍करण के अध्‍यक्ष आलोक सिंहा ने मानव संसाधन नीति‍ योजना के साथ मानव संसाधन नीति‍यां और प्रक्रि‍या मैन्‍यूअल जारी किए। यह मैन्‍यूअल संगठन में पहले से उपलब्‍ध वि‍भि‍न्‍न परि‍पत्रों, फॉर्मों के रूप में मानव संसाधन नीति‍यों और प्रक्रि‍याओं के साथ कर्मचारी चार्टर पर नए अध्‍याय वाला एक संकलन है। मानव संसाधन मैन्‍यूअल दि‍न-प्रति‍दि‍न की जरूरतों के लि‍ए सि‍द्धांतों के मार्गदर्शन हेतु तैयार संदर्भ के रूप में कार्य करेगा।