Ad

Tag: AjayMakan

कांग्रेस ने “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया

कांग्रेस ने आज “आप” पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र के आले से दिल्ली की नब्ज टटोलने का प्रयास किया
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली चुनाव के प्रभारी अजय माकन ने आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया और पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अजय माकन ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा दाखिल कराये गए 7 जून, 2013 के हलफनामा के आधार पर आम आदमी पार्टी पर जम कर निशाना साधा
श्री माकन ने बताया कि इस एफिडेविट में श्री केजरीवाल के वो तमाम वादे हैं, जिनसे बाद में उन्होंने पलटी मार ली।श्री माकन ने श्री केजरीवाल पर अपने वादों से यू-टर्न का आरोप लगाया।श्री माकन ने बताया कि [१]बच्चो की कसम खा कर भी आप पार्टी ने कांग्रेस का सहयोग लिया और सरकार बनाई [२] लाल बत्ती नहीं लेने का वायदा किया मगर पलट गए [३]सरकारी आवास लेने से मना किया मगर पॉश कालोनी में ८ कमरों के दो मकान लिए|[४]सरकारी गाड़ी ली+सरकारी मकान लिया +सुरक्षा ली और लाल बत्ती भी ली
“आप “पार्टी में ही फूट की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि ये हलफनामा उन्हें “आप” पार्टी के एक कार्यकर्ता ने दिया।
श्री माकन ने ’49 दिन की उल्टी चाल, दिल्ली हुई बेहाल, यू-टर्न केजरीवाल’ नमक पुस्तक जारी करने की भी घोषणा की

डॉ मन मोहन सिंह का जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिए चयन

पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह एक कार्यों को एक बार फिर पसंद किया गया है |इस बार जापान द्वारा डॉ सिंह के कार्यों की की सराहना की गई है|
और इसी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के लिए ख़ुशी के कुछ क्षण आये हैं |
डॉ मन मोहन सिंह को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चुना गया है| इसी उपलक्ष्य में कांग्रेस के नेता गण प्रसन्नचित होकर अपने विरोधी एन डी ऐ पर तंज कसते नजर आये| कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है और इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया कार्य को महत्व देती है न कि महज लफ्फाजी को ।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने ट्विटर पर टिप्पणी की, ‘‘ डा. मनमोहन सिंह पहले भारतीय हैं जिन्होंने पाया जापान का शीर्ष सम्मान । बधाई । विश्व काम को महत्व देता है महज़ लफ्फाजी को नहीं ।

अजय माकन जी कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी सरकार ने ये क्या कंजरखाना मचा रखा है |पी एम ओ+ केंद्रीय गृह मंत्री+भाजपा अध्यक्ष के साथ जे डीयूं और एन सी पी आदि आदि भी ठाकुर राजनाथ सिंह का बचाव करने में दिन रात एक किये हुए हैं+खुद ठाकुर साहब भी आरोप फर्स्ट साइट साबित होने पर राजनीती छोड़ने की बात करने लगे हैं|यारा आरोप क्या हैं ये कोई नहीं बता रहा ओये ये कहीं आपसी+अंदरूनी+असहजता का परिणाम तो नहीं है | हसाडे महासचिव अजय माकन जी ने भी ट्वीट करके पुछा है कि हसाड़ी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं जब हमने कोई आरोप नहीं लगाया तो ये आरोप क्या हैं? और ये किसने लगाये हैं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी जब आपजीके अजय माकन जी ने कुछ किया ही नहीं तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में तिनका क्यूँ टटोलते हैं ?,चतुर सुजाण जी ज़रा सुनो खोल के दोनों काण जी |छाज तो बोले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजारो छेद| अरे भाई खुड्डे लाइन लगे हुए अजय माकन के श्रीमती शीला दीक्षित को दिल्ली से बाहर करने की चटखारे वाली ख़बरों को जनता भूली नहीं है इसीलिए भापा जी हरयाणा का प्रभार मिलते ही माकन जी ने फिर से अजय बनने के लिए कुछ नहीं किया तो अपनी क्लीन शेव दाढ़ी में भी तिनका क्यूँ टटोल रहे हैं ?

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलट वार: डिग्री नहीं क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किये जाएँ

शैक्षिक योग्यता के विवाद में उलझी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मंत्रालय के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह अनावश्यक शिक्षा विवाद पैदा किया गया है| स्मृति ईरानी ने उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन उनके काम से किया जाना चाहिए|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिए जाने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा क्षमता के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया हैइसी आधार पर ईरानी ने मीडिया से भी मूल्यांकन करने का अनुरोध किया|
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता अजय माकन ने यह कह कर विवाद खड़ा किया था कि १२ पास स्मृति ईरानी को एच आर डी[ HRD ] मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे दे दिया गया |यधपि कांग्रेस के अनेकों नेताओं ने अजय माकन के ब्यान को दुर्भाग्य पूर्ण बता कर इसे माकन की निजी राय बताने का प्रयास भी किया जबकि भाजपा खुल कर स्मृति के समर्थन में आ गई है और मीडिया में इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है |
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Ambassador of Israel in India, Mr. Alon Ushpiz called on the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani, in New Delhi on May 29, 2014.

जुबान/बदजुबान से कांग्रेस को ऐतिहासिक हार दिलाने वाले नेता फिर से आलोचनाओं का ज्वार लाने को जुटे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार के गठन मे क्या अंधेर गर्दी शुरू हो गई है |देख तो अमेठी से हारी नॉन ग्रेजुएट श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कोमानव संसाधन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय का मंत्री बना दिया गया| अमृतसर में हारे अरुण जेटली को वित्त और रक्षा के मंत्रालय दे दिए गए यहाँ तक कि मुजफ्फर नगर दंगों के आरोपी डॉ संजीव बालियान को कृषि राज्य मंत्री ही बना दिया गया | कश्मीर में धारा ३७० का विवाद उठा दिया | ओये इस अंधेर गर्दी से हसाडे नेता चुप नहीं बैठेंगे हसाडे अजय मांकन+सिंघवी+दिग्विजय सिंह आदि आदि ने कंेद्र सरकार की पोल खोलनी शुरू कर दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी |अब फिर से सकारात्मक सोच के बजाय केवल आलोचनाओं का ज्वार ही पैदा करने की कोशिश शुरू हो गई है और यह कोशिश करने वाले और कोई नहीं बल्कि वोही नेता गण हैं जिनकी जुबान /बदजुबान से ही ऐतिहासिक कांग्रेस को ऐतिहासिक हार का मुह देखना पड़ा|अजय माकन साहब तो आधुनिक संचार माध्यमों +सोशल मीडिया तक का इस्तेमाल नहीं कर पाये| इसीलिए झल्ले विचारानुसार मात्र दो दिन की आयु वाली सरकार की जबरदस्त आलोचनाओं के साथ ही राहुल गांधी वाली सकारात्मक +सहयोग की सोच का माहौल बनाना भी जरूरी है |

रक्षा लेखा विभाग में सैंकड़ों लोअर ग्रेड कर्मियों को प्रोमोशन दिलाने के लिए अधिकार रक्षक संस्थाए फेल

रक्षा लेखा विभाग में लोअर ग्रेड के कर्मियों के प्रोमोशन कोलेकर बने सभी नियम ठन्डे बस्ते में डाल दिए गए हैं जिसके फलस्वरूप आर टी आई+जे सी एम् और सी ऐ टी जैसे अधिकार रक्षक संस्थाओं के आदेश भी बेमानी साबित हो रहे हैं इस कारण तृतिय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में असंतोष बढता जा रहा है
अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता] के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने ५ मार्च को विभाग के सर्वोच्च अधिकारी सी जी डी ऐ को एक बार फिर याद कराते हुए प्रोमोशन सम्बंधित इन सामान्य +साधारण शिकायतों को यथा शीघ्र निबटाने का आग्रह किया है|
गौरतलब है कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एम् टी एस [MultiTaskService]बनाने के आदेश हैं|इसीलिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के प्रोमोशन के लिए सितम्बर २०१२ में परीक्षाएं करवाई गई थी इसके अलावा स्नातक लिपिकों को ऑडिटर प्रमोट करने लिए भी विभागीय टेस्ट करवायेजा चुके हैं कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया |चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने तो बाकायदा विभागीय ट्रैनिंग भी प्राप्त की है |इसके अलावा मॉडिफाइड एस्योर्ड केरियर प्रोमोशन स्कीम [MACP ] के क्रियान्वयन को लेकर भी असंतोष व्याप्त है इस स्कीम के अंतर्गत पद खाली नहीं होने के कारण प्रोमोशन से वंचित कर्मियों को आर्थिक लाभ दिया जाना है इसके अनुपालन के लिए केंद्रीय मंत्री और सत्ता रूड कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन भी पत्र लिख चुके हैं|बताते चलें कि अजय माकन के भाई ललित माकन [अब स्वर्गीय]भी अपने समय में केंद्रीय सरकार के कर्मियों के हित की बात उठाते रहे हैं |
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि कर्मियों के प्रोमोशन में ढीलाई को लेकर आर टी आई[ RightToInformation]+सी ऐ टी [Tribunalचंडीगढ़ की शिमला बेंच +और जे सी एम्[कर्मी एसोसिएशनों की उच्च संस्था] सभी को एप्रोच किया जा चूका है लेकिन अभी तक कर्मियों से अपेक्षित राहत दूर है

ओये रब्बा अजय माकन के कहने का मतलब है कि सारा मीडिया ही भाजपा के इशारे पर प्रियंका गाँधी का प्रचारक बन गया है ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी इलेक्ट्रोनिक पत्रकार

ओये रब्बा ये किस प्रोफेशन में फंसा दिया ! खबर रिले करो तो मुसीबत और न करो तो मुसीबत| हुन असानू कांग्रेसी सूत्रों ने बताया था कि श्री मति इंदिरा गाँधी की कापी प्रियंका गाँधी देश भर में भाजपाई नरेंदर मोदी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक पत्रकार के पूछने पर कहा कि अगर प्रियंका गांधी ऐसा करेंगी तो इसमें बुरा ही क्या है। इससे कांग्रेस को फायदा पहुंचेगाइन्ही के सहयोगी घटक एनसीपी के प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने इसका स्वागत भी कर दिया|अब प्रवक्ता अजय माकन ने उलटी ही हवा घुमानी शुरू कर दी है| अजय माकन ने इस खबर का खंडन करते हुए इसकी निंदा भी करनी शुरू कर दी है और भ्रम फैलाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत साजिश करार दिया।
और तो और माकन ने साजिश के पीछे भाजपा को जिम्मेदार बता दिया उन्होंने इस खबर को दतिया के रतनगढ़ मंदिर हादसे से जोड़ते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश सरकार की नाकामी को छिपाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए हादसे में जिसमें राज्य सरकार की नाकामी की बदौलत कई लोगों की मौत हो गई, उसे छिपाने के लिए प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार करने का दुष्प्रचार किया गया है। उन्होंने इसके लिए मीडिया को भी कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।बेशक भाई प्रियंका लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन यारा अपनी मत और भाई के लिए र्फ रायबरेली और अमेठी तो जायेंगी हीअब ऐसे में अपनी ही खबर का खंडन करने की इतनी जल्दी क्या थी|

झल्ला

अरे बिरादर आप जी की इन गल्लां से तो जाप्ता के कांग्रेस के अनुसार सारा मीडिया ही भाजपा के इशारे पर चल रहा है और अगर ऐसा है तो अबकी बार तो किसी राम राम होगी उसे आसानी से समझा जा सकता है|