Ad

Tag: akhilesh yadav

भजपा सरकार आउटसोर्सिंग से न चलने लगे:अखिलेश यादव

(सहारनपुर)भजपा सरकार आउटसोर्सिंग से न चलने लगे:अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की विनिवेश नीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘कहीं ऐसा न हो जाए कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश पर उद्योगपतियों का राज हो जाए और सरकार आउटसोर्सिंग से चलने लगे।’’ अखिलेश ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार सब कुछ बेचती चली जा रही है। याद होगा कि अंग्रेज कारोबार करने आए थे। ईस्ट इंडिया कंपनी दो-तीन चीजों का कारोबार करती थी। धीरे-धीरे करके उसने कारोबार बढ़ा लिया और अंग्रेजों ने एक कानून पास किया जिससे ईस्ट इंडिया कंपनी खुद सरकार बन गई।’’ समाजवादी सुप्रीमो ने  आरोप लगाया, ‘‘भाजपा एक-एक करके सब कुछ निजी हाथों में बेच रही है। हो सकता है कि एक दिन सरकार ही कंपनी के हाथों बिक जाएगी और सरकार आउटसोर्सिंग से चलने लगेगी। जब सब चीजें बिक जाएंगी तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में हमें जो अधिकार दिए हैं, वे सब छिन जाएंगे।’’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव देश की तकदीर का चुनाव है, यह नौजवानों और किसानों के भविष्य को तय करने का चुनाव है।
अखिलेश ने उपस्थित लोगों से अपील की, ‘‘अगर देश को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा। हमने भाजपा को रोकने के लिए पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन किया। जो भी समझौते कर सकते थे, वो किए लेकिन उत्तर प्रदेश से भाजपा ज्यादा सीटें जीत गई। अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा दिया जाता तो ये तीन काले (केंद्रीय कृषि) कानून नहीं आते।’’

मोदीभापे ! हमे हमारे हक के कम्पेनसशन क्लेम की ईदी दे दो

#मोदीभापे

ईदुल अज़हा पर जनविरोधी नियमो की कुर्बानी दे दो

हमे हमारे हक के कम्पेनसशन क्लेम की ही ईदी दे दो

www.jamosnews.com

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसशन क्लेम की लूट

FB पर निम्न को Tag किया

#PMOPG/E/2016/0125052

Narendra Modi Navjot Singh Sidhu Captain Amarinder Singh Akshay Kumar  Indian National Congress Dr. Subramanian Swamy all india khatri Foundation Baldev Singh Aulakh Devender Nagpal Dr Daljit Singh Cheema Rajendra Tripathi Ravneet Singh Bittu Rahul Gandhi Rajendra Agarwal

Laxmikant Bajpai Liaqat Ali Kapil Sibal Dr. Sambit Patra Arvind Kejriwal Akhilesh Yadav Aam Aadmi Party – Punjab Anurag Thakur Amarinder Singh Raja Warring

मोदीभापे !प्रधान मंत्री हो ढूंढो उपचार पीड़ितों पर खुल कर करो उपकार

#मोदीभापे !
इस्तीफे ले लिए,वजीफे दे दिए,हो गया मंत्रिमंडल का विस्तार
विश्व को उत्तेजित करने में हो सक्षम,पीड़ा हरने का क्यूँ विकार
दिलीपकुमार भी कह गए किरदार से बढ़ा नही कोई कलाकार
प्रधान मंत्री हो ढूंढो उपचार पीड़ितों पर खुल कर करो उपकार
www.jamosnews.com
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम की लूट
#ModiBhape
Isteefe Le Liye , Vazeefe De Diye, HoGya Mantrimandal Ka Vistaar
Vishv ko Uttejit Karne Me Ho Saksham ,Peedaa HarneKa Kyoon Vikaar
DilipKumar Bhi Kah Gaye,Kirdaar Se Badhaa Nahiin Koi Kalaakaar
PradhanMantri Ho,Dhoondo Upchaar,Piditon Par Khul Kar Karo Upkaar

मोदीभापे !कुछ तो मल्हम दे ओ मुल्क के पसंदीदा हाक़िम

#मोदीभापे
कंठ सूख गए,दवात सफेद हो गई,
दिल के फफोले अब चीखने लग गए
पीड़ित को हर रोज मरना क्यूँ हो रहा लाज़िम,
कुछ तो मल्हम दे ओ मुल्क के पसंदीदा हाक़िम
www.jamosnews.com
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
फेसबुक पर निम्न को टैग किया
G.Kishan Reddy MoS Home Affairs Narendra Modi Dr. Sambit Patra Dr. Subramanian Swamy Raj Kumar Makkad Anil Pahwa
Captain Amarinder Singh Navjot Singh Sidhu Aam Aadmi Party – Punjab Preneet Kaur Nityanand Rai Dr Daljit Singh Cheema Baldev Singh Aulakh Laxmikant Bajpai J.P.Nadda Akhilesh Yadav Manish Sisodia Ravneet Singh Bittu Raveen Thukral Jamosnews.com Manohar Lal PMO India Devender Nagpal Kapil Sibal Sunil Jakhar Arvind Kejriwal Akhil Bhatnagar Amar Ujala Noida Amit Shah Rahul Gandhi Rajendra Agarwal Rajendra Tripathi Rajendra Singh

टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा+एसऐडी खुल कर समर्थन में आये

(लखनऊ,चंडीगढ़,दिल्ली)राकेश टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा और एसऐडी खुल कर समर्थन में आये ।मुजफ्फरनगर में महापंचायत में भी हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज हुई
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत से टेलीफोन पर बात की।
यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित और प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है। आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं। आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।’’
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं यहां बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं।बीते दिन उन्होंने स्टेज से भावुक होकर समर्थन की अपील की थी इसके फलस्वरूप दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया+राघव चड्डा+सत्येंद्र जैन पानी का टैंकर ले कर पहुंच गए।रालोद के टॉप ब्रास अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने समर्थन दर्ज कराया।शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सांसद सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बिजली पानी काटे जाने की निंदा की है।इससे पूर्व संसद के बजट सत्र में 20 दलों ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया।

ऑक्सफोर्ड+भारत बायोटेक कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल को मंजूरी मिली;विपक्ष का आपातकाल

Read more

अखिलेश्यादव को कुल्हाड़ी (वैक्सीन)पर ख़्वाहमखा पैर मारने की मजबूरी होगी

#उत्तेजितभाजपाई
ओए झल्लेया! ये विपक्षियों को कौन सी कम्पनी का कीड़ा काट गया।देख तो #अखिलेश्यादाव जैसे युवा पढ़े लिखे भी देशी कोरोना #वैक्सीन के ही खिलाफ बोलने लगे गए।
#झल्ला
चतुर सेठ जी!अखिलेश्यादव को कुल्हाड़ी (वैक्सीन)पर ख़्वाहमखा पैर मारने की मजबूरी होगी
कोई बात नही।किसी किसी को कम्पनियों के मोह में नई कुल्हाड़ी पर ही बेफालतू में पैर मारने की मजबूरी होती है

Akhilesh Slams BJP Govt for Selling Country’s Assets And Jobs

(Lucknow,UP)Akhilesh Slams BJP Govt for Selling Country’s Assets And Jobs
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav accused the BJP government of selling the country’s assets as well job opportunities for youths with privatisation.
He also hit out at the ruling dispensation over lathicharge on party protesters during 9baje9min’ campaign on Wednesday night.
The SP president also tagged pictures showing the police dragging a woman party worker during the protest.
File Photo

अखिलेश यादव ने दिया ‘बाइस में बाइसिकल’ का संदेश

(लखनऊ) अखिलेश यादव ने दिया ‘बाइस में बाइसिकल’ का संदेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘अगस्त क्रांति’ की भावना को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लक्ष्यों से जोड़ते हुए रविवार को अपने सभी कार्यकर्ताओं के लिए ‘बाइस में बाइसिकल’ (वर्ष 2022 में साइकिल) का संदेश जारी किया।
अखिलेश ने 12 पन्ने के इस संदेश में कहा है कि 1942 की अगस्त क्रांति की अवधारणा के आधार पर वर्ष 2022 में सपा की सरकार बनने पर वैचारिक आंदोलन के जरिए स्वतंत्रता संग्राम के सपनों को साकार करने का लक्ष्य है।
बाइसिकल (साइकिल) सपा का चुनाव निशान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने केंद्र और राज्यों में सरकारें चलाई हैं और दोनों ने ही संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनके कारण संवैधानिक संस्थाओं में जन विश्वास को खतरा पैदा हुआ है।

Gangster Vikas Dubey Nabbed in Ujjain, Akhilesh Demands Details

(Bhopal)Gangster Vikas Dubey Nabbed in Ujjain, Akhilesh Demands Details
Gangster Vikas Dubey, wanted in connection with the Kanpur ambush in which eight policemen were killed, was on Thursday arrested at Ujjain in Madhya Pradesh, Fmr CM Akhilesh Yadav Has Demanded details of this arrest SP LeaderTweeted in Hindi
“ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके’
The policemen, including a deputy superintendent of police, were ambushed in Bikru village in the Chaubeypur area of Kanpur, where they had gone to arrest Vikas Dubey and fell to bullets fired from rooftops last Friday.