Ad

Tag: AkhileshYadav

अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ :समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को ,अपराधों को लेकर, बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया|
सपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह उनके नियंत्रण में है उसके बावजूद बसपा अध्यक्षा मायावती की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बोली मिला रही है। साध्वी उमा भारती को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जब तब चेतावनी देने का रोग लग गया है। जाने कौन से विकल्प के पत्ते वे छुपाए हुए है?
उन्होंने आकंड़े प्रस्तुत करते हुए बताया राष्ट्रीय स्तर पर अपराध के आंकड़ों में 21 राज्य उत्तर प्रदेश से आगे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कड़े रूख के चलते कर्तव्य पालन में ढिलाई बरतनेवाले अधिकारी निलम्बित या स्थानान्तरित किए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो स्वयं भी उस स्थल पर जाएं। तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने स्वंय भी जनपदो में औचक निरीक्षण कर प्रशासनतंत्र को चुस्त दुरूस्त होने का संदेश दे रहे हैं। वह प्रदेश के पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी से अराजक तत्वो की गतिविधियों पर निगाह रखे हैं।
विडंबना है कि इसके बावजूद भी कुछ विपक्षी समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री जी की छवि पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। इसमें सबसे आगे बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती हैं जिनकी सत्ता ही कानून व्यवस्था बिगड़ने से गई। जनता उनके शासनकाल में हुई लूट और अपहरण, बलात्कार की घटनाओं से त्राहि-त्राहि करने लगी थी। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी किसी पीड़ित दलित के आंसू पोंछने तो दूर उसको अपने दरवाजे की चौखट तक आने की इजाजत भी नहीं दी।समझ में नहीं आता है कि बसपा अध्यक्षा की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बांली क्यों मिला रही है।
जो लोग आज उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं वस्तुतः वे प्रदेश में बहुमत की सरकार बनानेवाले लाखों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। यह जनादेश का खुला उल्लंघन है।
लोकतंत्र में बहुमत की सरकार के काम में रोड़ा अटकाना पूर्णतया असंवैधानिक है। प्रधानमंत्री देश में राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी विकास कार्यो में अपने साथ जोड़कर संघीय व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात करते हैं और उनकी पार्टी तथा सरकार के लोग ही उससे उलट राज्य में अस्थिरता पैदा करने का अल्टीमेटम देते धूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के सपने का आदर्श प्रदेश बनाने का अथक प्रयास कर रहे है। उनके सामने गम्भीर चुनौतियां हैं, जिनसे दृढ़संकल्प शक्ति के साथ निबटा जा रहा हैं। प्रदेष में पिछली सरकार ने एक यूनिट बिजली नहीं पैदा की। अवस्थापना सुविधाओं का बंटाधार कर दिया। उद्योग लगे नहीं, रोजगार बढ़े नही। नौजवान, किसान, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्ग परेशान रहे। अब इन सबके कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। समाजवादी सरकार प्रदेश का कायाकल्प करने को संकल्पित है।

अखिलेश यादव ने यूं पी में शपथ पत्र व्यवस्था को समाप्त किया:स्वःप्रमाणित पत्र ही पर्याप्त होगा

अखिलेश यादव ने यूं पी में शपथ पत्र व्यवस्था को समाप्त किया:स्वःप्रमाणित पत्र ही पर्याप्त होगा
उत्तर प्रदेश में अब नहीं देना होगा शपथ पत्र |सरकारी योजनाओं +सुविधाओं का लाभ + शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेने के लिए अब केवल स्वः प्रमाणित/स्वः घोषित प्रमाण पत्र ही पर्याप्त होगा||इस फैसले से लाभार्थिओं को धन और समय दोनों की बचत होगी|
सरकारी प्रक्रियायों के सरलीकरण और आम जनता की सुविधा को दिन में रखते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने यह क्रांतिकारी निर्णय लिया है|
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन योजनाओं+सुविधाओं का लाभ लेने और शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लाभार्थी द्वारा शपथ प्रस्तुत किये जाने की ,वर्तमान में लागू, व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश मुख्य मंत्री द्वारा जारी कर दिए गए हैं |
फोटो कैप्शन
मेरठ के :राधा गोबिंद कॉलेज में अखिलेश यादव का फाइल फोटो

अखिलेश जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले ना जाने कौन सा चश्मा लगा कर पानी पीते पीते हसाड़ी सोणी समाजवादी सरकार को ही कोसने में जुटे हुए हैं अब देखो बलात्कार और अपराध तो दूसरे प्रदेशों में भी हो रहे हैं लेकिन इन्हें तो ओनली हसाड़ा उत्तर प्रदेश ही नजर आ रहा है |ओये इन्होने कौन की कंपनी का चश्मा लगा रखा है

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो |प्रदेश में देसी बिजली और अपराध का बढ़ता ग्राफ लैप टॉप के इम्पोर्टेड इरेज़र से नहीं मिटेगा वैसे झल्लेविचारनुसार मीडिया घरानों से अच्छे रिश्ते रखने वाले कुशल प्रशासक को आप जी ने मुख्य सचिव गृह बना दिया है अब बिजली की तरफ भी नजदीक की दृष्टि डाल ही दो|

अखिलेश जी इलेक्शंस हारते समय क्यूँ नहीं सोचा कि हारने के बाद तो और ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी फरमा दिया है कि अगर केंद्र सरकार डेढ साल के लिए बिजली उधार दे दे तो जनता को पूरी बिजली मिल जाएगीउसके बाद तो यारा हम लोग खुद ही बिजली बनाने लग जायेंगे और अगर ये कहेंगे तो तभी इनकी उधारी भी चुकता कर देंगेयार विपक्षियों ने तो ख्वाहमखाः बात का बतंगड़ बना रखा है अब केंद्र सरकार बिजली देगी तो हम भी शहरों में २२ घंटे और गावों में १८ घंटे तक बिजली दे देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी अब फिर से ऊँट पहाड़ के नीचे आ ही गया| बिजली पैदा करने के बजाय लैप टॉप बाँटने में ही लुटाया गया पैसा किसी काम नहीं आया और चुनाव जीतने के लिए बिजली खरीदनी पड़ ही गई|झल्लेविचारानुसार इलेक्शंस से पहले एक्स्ट्रा बिजली खरीदते समयये क्यों नहीं सोचा था कि इलेक्शन हारने के बाद ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ेगी

अखिलेश सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी

अखिलेश यादव की सरकार यूं पी में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता/ पिता को भी समाजवादी पेंशन देगी|
उत्तर प्रदेश में १८ वर्ष से कम आयु के विकलांग बच्चों के माता पिता को समाजवादी पेंशन वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी|इससे लाखों विकलांग बच्चे लभान्वित होंगे | प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इस विषय में पूर्व घोषित मार्ग दर्शक सिद्धांतों में संशोधन की घोषणा की है |गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार १८ साल पूर्ण करने वाले विकलांगों के ही कल्याण की योजना है |
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार ऐसे विकलांग बच्चे जिनकी आयु १८ वर्ष से कम है और उनके माता पिता समाजवादी पेंशन प्राप्त करने के मानक पूर्ण कर रहे हों ऐसी स्थिति में उन बच्चों के माता अथवा पिता को समाजवादी पेंशन लाभ प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी |

अखिलेश यादव ने अपने ही ३६ का आंकड़ा फिट करके अपनी सरकार का आंकड़ा दुरुस्त करना शुरू किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

समाजवादी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे यूवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने एक झटके में अपने ३६ अकर्मण्य मंत्रियों का सफाया कर दिया |ओये हुन ते खुश हो जा हुंण ते सरकार के सर से सालाना लगभग पांच करोड़ रुपये का खर्चा भार उतर जाएगा और इन मंत्रियों की वजह से जो स्टिंग ऑपरेशंस+ट्रैफिक+सुरक्षा गार्ड आदि की अव्यवस्था फ़ैल रही थी वोह भी दुरुस्त हो जाएगी

झल्ला

पहलवान जी आप जी के सी एम साहब ने दूसरों की तरह इस्तीफा पुराण पढ़ने में समय बर्बाद करने के बजाय पांच दर्जा प्राप्त मंत्री और ३१ राज्य मंत्रियों द्वारा इलेक्शंस में अपनी पार्टी के कैंडिडेट के प्रति उदासीनता दिखाने वाले अपने ही ३६ का आंकड़ा फिट करके अपनी सरकार का आंकड़ा ठीक कर लिया है

नेता जी यूं पी में डॉक्टरों की हड़ताल पर फैंसले लेने में सुपुत्र की सरकार वाकई चापलूसों पर सवार है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

हड़ताली जूनियर डॉक्टर

ओये झल्लेया गुंडई की तो यूं पी में हद ही हो गई हद क्या यारा ये तो हद से भी वद हो गई देख तो कानपुर के सरकारी विधायक इरफान सोलंकी ने हसाडे डॉक्टरों पर हमला बोला उन्हें पिटवाया और निर्दोष डॉक्टरों को जेलों में ठुस्वाया अब कहा जा रहा हैं कि हड़ताल खत्म करों नहीं तो एस्समा लगा देंगे ओये यूं पी के ९ बड़े अस्पतालों में चार दिन की हड़ताल में ४० लोग खुदा को प्यारे हो चुके हैं|शुक्रवार को इस नाशुक्रे विधायक को गिरफ्तार करने के लिए मंगल वार तक कोई मंगलकारी काम नहीं किया गया ४० मौतों के जिम्मेदार विधायक और उसके सहयोगी पुलिस अधिकारी को सजा दिलाने के लिए इस समाजवादी सरकार के एक कान पर भी जूं तक नही रेंग रही

झल्ला

ओये डॉक्टरा माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने कल अपना एक्सपर्ट धोबी पाट मार कर अपने सुपुत्र की सरकार को कह दिया है कि युवा सरकार फैंसले लेने में चापलूसों के कन्धों पर सवार है चपरासी फाइलें लाते-ले जाते हैं। अफसर महीनों फाइलें दबाये बैठे रहते हैं। पूछने पर चापलूसी में ‘यस सर, यस सर’ कह देते हैं और मंत्री निहाल हो जाते हैं।

यूं पी मेट्रोमैन अखिलेश यादव जी घर के न मरते तो हमारी भी खाट लन्दन तक बिछती

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे , मेट्रोमैन आफ यूं पी, यंगचीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव का दांव|एक तरफ उन्होंने लखनऊ को २३ किलो मीटर लम्बी नॉर्थ साउथ कॉरिडोर मेट्रो ट्रेन का तोहफा दिया तो दूसरी तरफ भूतपूर्व हो चुकी बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कह दिया कि मायावती की सरकार में सरकारी खजाना पत्थरों पर नहीं लुटाया जाता तो अब तकयहाँ मेट्रोट्रेन दौडने लगती

झल्ला

अरे पहलवान जी पुराणी कहावत है कि

घर के न मरते तो हमारी खाट भी लन्दन तक बिछती

वैसे अमौसी से मुंशी पुलिआ तक चलने वाली इस मेट्रो ट्रेन का लाभ किसकी मौसी या मुंशी को मिलने वाला है???

शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के महंगे विज्ञापन दिए लेकिन मीडिया ने पत्थर को लेकर किये कराये पर पानी फेर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अपमानित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया तुम्हारा ये मीडिया भी ओड़ने या बिछाने के लायक नहीं रहा|देख तो हसाडे सोणे अखिलेश यादव की सरकार ने सहारनपुर में शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए अखबारों में पूरे पेज के महंगे महंगे विज्ञापन छपवाए उनमे आजम खान साहब का भी नाम लिखा और यहीं नहीं फिर उन्हें दूसरे पेज पर रिपीट भी कराया उसके बावजूद इस महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के पत्थर पर ही हसाडे किये कराये पर पानी फेर दिया |इन्हें और कुछ नहीं मिला तो शिलान्यास के पत्थर पर लिखे नाम को लेकर ही बैठ गए |भाई आजम खान साहब का नाम हर जगह थोड़े ही लिखा जा सकता है |हसाडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव के साथ एक स्थानीय का नाम भी लिख दिया गया |मीडिया ने इसे ही मुद्दा बना दिया

झल्ला

ओ हो ये तो वोही गाल हो गई कि नमाज बख्शवाने गए तो रोजे गले पड़ गए खैर कोई बात नहीं दोनों ही सबाब के काम हैं लेकिन आप ये खातिर जमीत रखो कि ओनली सरकारी विज्ञापनो के आधार पर महान बनने वालों को पहली हवा का हल्का झौंका उड़ा लेजाता हैअर्थार्त न तो खुदा मिलता है और ना ही विसाले सनम