Ad

Tag: aksai chin

चीनियों ने अरुणाचल के चागलागम इलाके में छोलदारी लगा कर चार दिन की चांदनी लूटी और लौट गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक चिंतित फौजी

ओये झल्लेया ये हसाड़े बार्डर पर क्या मखौल हो रहा है?पहले पाकिस्तान फिर तालिबान और अब चीन ने हसाडी फौजों के साथ आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है| 15 अप्रैल को चीनी सैनिक लद्दाख के दिपसांग इलाके में केवल 19 किमी भीतर तक घुसे तो अब अरुणाचल के चागलागम इलाके में 20 किमी भीतर तक घुस आए और लगातार चार दिन तक डेरे डाले रहे| ओये चीन शायद भूल गया है कि अभी हमने सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 को अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंड करवा कर उच्चाई पर लैंडिंग का विश्‍व कीर्तिमान बनाया है|

झल्ला

ओये जवाना ये चीनी अब अफीमी नहीं रहे इन्हें मालूम चल गया है कि हसाड़े मुल्क में स्वतंत्रता दिवस पर चार दिन की सरकारी चांदनी रहती है इसीलिए चीन से आये इन टूरिस्ट फोजियों ने ११ अगस्त को भारत की सीमा में आकर छोलदारी लगाईं और चार दिन की चांदनी लूट कर १५ अगस्त को वापिस चले गए|इसीलिए लाल किले की प्राचीर से प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और विपक्षी नरेंदर मोदी ने अपने भाषणों में भी चीन के इस टूरिज्म को गंभीरता से नहीं लिया |वैसे अगर इतिहास में जाएँ तो पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु ने पहले चीन के बड़े आक्रमण में हथियाई गई भारतीय भूमि को यह कह कर छोड़ दिया था कि वोह तो बंजर भूमि है |

संसद में यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई

[नयी दिल्ली]संसद के भीतर यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई आज संसद के भीतर यूं पी ऐ के गेम चेंजर फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटक गया वही संसद के बाहर भारत सरकार के रक्षा मंत्री ए के एंटनी की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई|फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को कोयला घोटाला की कालिख से निकालने वाला कोई सशक्त दल नही मिला मगर ऐ के अंटोनी को उनके सहयोगी जय राम रमेश ने अपनी गाडी में लिफ्ट जरूर दी|
लोकसभा में नौसेना की अभागी पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के हादसे पर रक्षा मंत्री ऐ के एंटनी के बयान के लिए आये थे उन्हें संसद भवन में छोड़ने के बाद उनका बुलेट-प्रूफ वाहन खराब हो हुआ । भाषा के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब रक्षा मंत्री साउथ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर जाना चाह रहे थे तो उनके साथ चलने वाले कर्मी सरगर्मी से उनके लिए किसी वाहन की तलाश में जुटे थे ।भारतीय सेना ने एयर फाॅर्स की सहायता से जहां अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक रनवे बना कर उसपर सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 की एतिहासिक लैंडिग का विश्‍व कीर्तिमान बनवाया उसी भारतीय सेना द्वारा मेनटेन किये जा रहे एम्बेसडर कार की ठीक मौके पर खराबी से हास्यस्पद स्थिति देखी गई|